रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 26 मार्च 2023

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

रतलाम 25 मार्च 2023/ सांसद श्री गुमान सिंह डामोर की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में लेबर से जावरा मार्ग पर ब्लैक स्पॉट के संबंध में चर्चा हुई। इसके अलावा शहर में पार्किंग स्थापना, स्पीड ब्रेकर निर्माण तथा रीजेंसी वेकेशन योजना के तहत होने वाले निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई, आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में विधायक श्री चैतन्य काश्यप, विधायक श्री दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई, कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, सांसद प्रतिनिधि श्री नंदन जैन, श्री प्रदीप चौधरी, श्री राजेंद्र पाटीदार, श्री विक्रमसिंह लुनेरा, श्री आशीष धाकड़, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक माझी, डीएसपी ट्रैफिकआदि उपस्थित थे।

बैठक में विधायक श्री दिलीप मकवाना ने धोसवास में बाजेड़ा की ओर जाने वाले टू लेन रोड की ओर स्पीड ब्रेकर का निर्माण करने का संकेत बोर्ड लगाने के निर्देश दिए ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो। विधायक ने वहां क्रॉसिंग व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सांसद प्रतिनिधि श्री नंदन जैन ने आलोट-जावरा मार्ग के संबंध में ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि वहां निर्दिष्ट स्थान पर संकेतक नहीं होने से परेशानी आ रही है।

विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने मंडी सचिव श्री मुनिया को सैलाना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया निकट भविष्य में मंडी अन्यत्र सुविधाजनक स्थान पर शिफ्ट की जाएगी, इसलिए मंडी में कोई बड़ा निर्माण कार्य अब नहीं होगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा एमपीआरडीसी के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सातरुंडा में शुरू किए गए समस्त कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने नेशनल हाईवे तथा एमपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों पर जहां भी ब्लैक स्पॉट हो, उनका सर्वेक्षण और सूचीबद्ध करते हुए निराकरण का कार्य किया जाए।

बैठक में हाउसिंग बोर्ड द्वारा रीजेंसी वेकेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। बताया गया कि गोल्ड पार्क ऑडिटोरियम, 300 बेड नवीन जिला चिकित्सालय भवन तथा ऑफीसर्स कॉलोनी का निर्माण किया जाना है जिसके लिए कार्रवाई की जा रही है। सांसद द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएं।

===========================

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 375 यात्री रामेश्वरम के लिए रवाना हुए

रतलाम 25 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत शनिवार को रतलाम रेलवे स्टेशन से जिले के 375 यात्रियों को लेकर रामेश्वरम तीर्थ दर्शन के लिए विशेष ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन को सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, विधायक श्री चैतन्य काश्यप, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक श्री दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री सुनील सारस्वत, श्री प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पचायत की सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े, श्री निर्मल कटारिया, श्रीमती अनीता कटारिया, श्री बलवंत भाटी, श्री हार्दिक मेहता आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके पूर्व तीर्थ यात्रियों का रेलवे स्टेशन परिसर में स्वागत, अभिनंदन किया गया। विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना लागू करके  गरीब एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को शासन के खर्च पर तीर्थ यात्रा का अवसर उपलब्ध कराया गया है।

===========================

गेहूं विक्रय करने आने वाले किसानों के लिए खरीदी केंद्रों पर संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं

दिशा बैठक में सांसद श्री डामोर ने दिए निर्देश

रतलाम 25 मार्च 2023/ शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर की जाने वाली गेहूं खरीदी के लिए खरीदी केंद्रों पर संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। किसानों को परेशानी नहीं हो, गेहूं खरीदी के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों को खरीदी केंद्रों पर चस्पा किया जाए। उक्त निर्देश सांसद श्री गुमान सिंह डामोर द्वारा शनिवार को संपन्न दिशा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए गए।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित उक्त बैठक में विधायक श्री चैतन्य काश्यप, विधायक श्री दिलीप मकवाना, विधायक श्री मनोज चावला, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, सांसद प्रतिनिधि श्री नंदन जैन, श्री प्रदीप चौधरी, श्री राजेंद्र पाटीदार, श्री विक्रम सिंह लुनेरा, श्री आशीष धाकड़, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में सांसद श्री डामोर ने कहा कि लाडली बहना योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। इसका सफल क्रियान्वयन करते हुए शत-प्रतिशत पात्र बहनों को योजना का लाभ देना है। इसके कार्य में अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी मानिटरिंग करें। पीएम आवास की समीक्षा में सांसद ने निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गांव में देखे कि कोई पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं रहे।

बैठक में सांसद में खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा में निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना का खाद्यान्न समय सीमा में निर्धारित गांव में निर्धारित स्थल पर पहुंचे। इसके पूर्व इसकी सूचना ग्रामीणों को दी जाए ताकि वे उपस्थित रहकर राशन प्राप्त कर सकें। सैलाना विकासखंड में राशन वाहन समय पर नहीं पहुंचने की शिकायतें मिल रही है। जिला स्तर से खाद्यान्न उपलब्धता की सघन मानिटरिंग करें, व्यवस्था को सुधारा जाए। सांसद ने सैलाना क्षेत्र में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के खराब व्यवहार का जिक्र करते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा अधिकारी के खराब व्यवहार के संबंध में शिकायत की गई है, इस दिशा में उचित कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा के दौरान विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि रतलाम शहर तथा अन्य स्थानों पर लाडली बहना योजना का पात्र महिलाओं को लाभ देने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम अनुसार  कार्य किया जाए।

 विद्युत वितरण कंपनी की कार्य समीक्षा में सांसद ने कहा कि मैदानी क्षेत्र में कंपनी के लाइनमैन का व्यवहार अच्छा रहे, कई स्थानों से उनके खराब व्यवहार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। सदस्यों ने कहा कि किसानों से बकाया वसूली कार्रवाई के पूर्व उनको जानकारी अवश्य दी जावे। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सांसद श्री डामोर द्वारा सिकल सेल बीमारी के संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई।

पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल द्वारा सैलाना में स्वास्थ्य भवन निर्माण कार्य बंद होने की जानकारी देते हुए शीघ्र कार्य चालू करने के लिए कहा गया। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में सांसद द्वारा कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया कि रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में जिन सड़क निर्माण योजनाओं की स्वीकृति लंबित है उसके लिए शासन स्तर से पत्र व्यवहार करें। स्वयं सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक श्री दिलीप मकवाना भोपाल जाकर उच्चस्तरीय चर्चा करके योजनाओं की स्वीकृति कार्य कराएंगे। विधायक श्री मकवाना, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल द्वारा लोक निर्माण विभाग को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों के आवागमन के लिए जरूरी सड़कों के निर्माण हेतु सर्वेक्षण करने तथा प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया। आलोट विधायक श्री मनोज चावला ने क्षेत्र में कृषि विभाग के जर्जर होते भवन की चर्चा करते हुए उसके उपयोग के सम्बन्ध में सुझाव दिया। गेहूं खरीदी केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के सम्बन्ध में भी बात कही।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा की गई। जल जीवन मिशन में कार्यों की पेंडेंसी पर सांसद ने नाराजगी व्यक्त की। कई गांव में डीपीआर नहीं बनने पर सांसद द्वारा पूछा गया। विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि पानी का सोर्स नहीं होने से योजनाओं की डीपीआर नहीं बना पा रहे हैं। सांसद ने कहा कि युक्तियुक्त ढंग से काम करें, ग्रामीणों को हर हाल में पानी उपलब्ध कराना है इसके लिए जो भी कार्य योजना तैयार करना पड़े उस पर काम होगा। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के कवलका माता क्षेत्र में विगत बैठक में दिए गए निर्देश के बावजूद कार्यपालन यंत्री द्वारा मोटर उपलब्ध नहीं कराने पर सांसद द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल मोटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

विधायक श्री चेतन्य काश्यप द्वारा नेशनल हाई वे की समीक्षा मे सड़कों के आसपास के किसानों के आवागमन की परेशानी का जिक्र करते हुए जरूरी पहुंच मार्गों के निर्माण एवं अंडरकट निर्माण की आवश्यकता जताई गई। बैठक में पीआईयू, एमपीआरडीसी तथा जल संसाधन विभाग की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि ऊँडवा नाला तालाब की सर्वे कार्य की स्वीकृति तथा बावड़ीखेड़ा पीपलखुटा माइक्रो सिंचाई योजना की प्रशासकीय स्वीकृति शासन स्तर से आना शेष है । उक्त दोनों योजनाओं की आवश्यक स्वीकृति शासन स्तर से प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही की जावेगी।

================================

खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के तहत प्रधानमंत्री योजना से

व्यवसाय हेतु अनिल को ऋण और अनुदान लाभ मिला

रतलाम 25 मार्च 2023/ रतलाम में शुक्रवार को आयोजित रोजगार दिवस में जिले के सेमलिया का रहने वाला अनिल हरोर भी लाभान्वित हुआ। अनिल को खादी ग्राम उद्योग बोर्ड की योजना से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 5 लाख रूपए का ऋण लाभ व्यवसाय के लिए प्रदान किया गया।

अनिल सेमलिया में फोटो कॉपी और टाइपिंग की दुकान चलाते हैं। दुकान में और भी कई आर्थिक गतिविधियां करने के लिए अनिल को पूंजी की आवश्यकता थी परंतु पूंजी के अभाव में वे अपनी दुकान का विस्तार नहीं कर पा रहे थे। अनिल की मदद ऐसे समय में खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ने की। इस योजना से अनिल को रोजगार दिवस की सौगात मिली उसे 5 लाख रूपए का ऋण प्रदान किया गया। इसके साथ ही पौने 2 लाख रूपए की सब्सिडी भी प्रदान की गई है। अनिल को बैंक ऑफ इंडिया की नामली शाखा द्वारा ऋण स्वीकृत किया गया है जिससे अब वह अपनी दुकान की आर्थिक गतिविधियों का विस्तार कर सकेगा और अपने परिवार की तरक्की को नए आयाम दे सकेगा।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री आर.के. पांडे ने बताया कि रोजगार दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ग्राम रोजगार सर्जन कार्यक्रम के तहत अनिल के अलावा श्री पवन पाटीदार को 16 लाख रूपए, श्रीमती नौशाद बी को 10 लाख रूपए, श्री फराह खान को 25 लाख रूपए, श्रीमती मधु को 3 लाख रूपए का ऋण प्रदान किया गया। इसके साथ ही नियम अनुसार उक्त हितग्राहियों को अनुदान लाभ भी प्रदान किया गया है।

===========================

पशुपालन विभाग की आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना का लाभ मिला है मुकेश पारगी को

रतलाम 25 मार्च 2023/ पशुपालन विभाग के अंतर्गत संचालित आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के कमजोर वर्गों के हितग्राहियों को बड़ी संख्या में मिल रहा है। रतलाम जिले में ऐसे हितग्राही पशुपालन के माध्यम से अपनी आर्थिक उन्नति कर रहे हैं।

शुक्रवार को रतलाम में आयोजित रोजगार दिवस की सौगात जिले के ग्राम कुम्हारिया के रहने वाले आदिवासी हितग्राही मुकेश पारगी को मिली, उसे आचार्य विद्यासागर योजना के तहत 1 लाख रूपए के ऋण लाभ की सौगात मिली।

मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले मुकेश से जीवन में आर्थिक तरक्की के लिए सोच रहे थे। आर्थिक तरक्की की राह उन्हें आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना से मिली, जब पशुपालन विभाग ने उनको हितग्राहियों की सूची में सम्मिलित करते हुए लाभ प्रदान किया। 1 लाख रूपए से जिले के पशु हाट बाजार इसे गाय खरीद कर लाएंगे और उनके दुग्ध उत्पादन से अपनी आर्थिक तरक्की की राह प्रशस्त करेंगे। मुकेश लाभान्वित होने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं ।

===========================

रोजगार दिवस पर मत्स्य पालन राजू तथा शंभू को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिला

रतलाम 25 मार्च 2023/ राज्य शासन द्वारा आयोजित किए जाने वाले रोजगार दिवसों पर शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अलग-अलग क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर दिया जा रहा है। शुक्रवार को रतलाम मुख्यालय पर आयोजित किए गए रोजगार दिवस में किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ भी प्रदान किया गया। लाभ पाने वालों में ग्राम खेड़ीकला के राजू पुत्र चेनीराम तथा ग्राम खेड़ीखुर्द के शंभू पुत्र लालू भी शामिल थे।

राजू और शंभू दोनों मत्स्य पालक हैं। अपने गांव के तालाबों में मछली पालन करके अपना गुजारा करते हैं। मत्स्य विभाग मत्स्य किसानों अधो संरचनात्मक सामग्री खरीदने के लिए केसीसी ऋण प्रदान करता है जिससे कि यह किसान अपने मत्स्य व्यवसाय के लिए छोटी नाव, जाल इत्यादि सामग्री खरीद सकते हैं। रोजगार दिवस पर शंभू और राजू के अलावा कई अन्य मत्स्य किसानों को भी केसीसी लाभ प्रदान किया गया जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दिया।

==============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}