मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 26 मार्च 2023

जिले की सभी पात्र महिलाओं को मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ – विधायक श्री सिसोदिया

मंदसौर प्रदेश का पहला एसा जिला जहां महिलाएं ई रिक्शा चलाती है

सुशासन भवन से शुभ संदेश लेकर निकाली ई रिक्शा से जागरूकता रैली

मंदसौर 25 मार्च 23/ मंदसौर जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरने की शुरुआत सुशासन भवन से शुभ संदेश लेकर ई-रिक्शा की जागरूकता रैली निकली गई। इस रैली का शुभारंभ मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, स्थानीय जनप्रतिनिधि,पार्षदगण, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गो में भ्रमण किया। रैली सुशासन भवन से प्रारंभ होकर श्री कोल्ड चौराहा, लक्ष्मीबाई चौराहा, गीता भवन रोड, अभिनंदन नगर, डोसी मटेरियल वाला, हर्ष विलास, अंडर ब्रिज, उधम सिंह चौराहा, गांधी चौराहा, नेहरू बस स्टैंड, घंटाघर, सदर बाजार, खानपुरा, सत्संग भवन, वीर सावरकर ब्रिज, जनकु पुरा, अशोक टॉकीज, नयापुरा रोड, महाराणा प्रताप, राम टेकरी होते हुए कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम तक पहुंची। कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में रेली का समापन हुआ। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की जागरूकता रैली को महिलाओं द्वारा ई रिक्शा चलाकर रैली निकाली गई। इस रैली में 50 से अधिक ई रिक्शा के माध्यम से रैली निकाली गई। 

इस अवसर पर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा प्रदेश का ऐसा पहला जिला है। जहां पर महिलाओं द्वारा ई रिक्शा चलाया जाता है। ई रिक्शा चलाने वाली सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनी है। जिले में लाडली बहना योजना के फार्म भरने की शुरुआत हुई हैं। जिसमें सभी पात्र महिलाओं को लाभ मिलेगा। 1 महीने तक आवेदन फार्म लिए जाएंगे। गांव व शहरों में कैंप आयोजित किये जाएँगे। सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चला रखी है। जिसमें महिला सशक्तिकरण के अभिनव पहल की जा रही हैं। महिलाओं द्वारा समूह बनाकर स्कूल की ड्रेस, कंट्रोल की दुकानें जैसे अनेक कार्य संचालित कर रही हैं।  

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना हेतु फार्म के लिए शहर में कैंप आयोजित किया जाएंगे। जिसमें सभी पात्र महिलाओं को लाभ मिलेगा। 

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा लाडली बहना योजना में ईकेवाईसी कार्य करने में जिले द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी फार्म भरने के कार्य में भी बेहतर कार्य करें। जिले में लाड़ली बहना योजना की कोई भी पात्र महिला न छूटे इसका विशेष ध्यान रखें।

===========================

श्रीराम कथा के चतुर्थ दिवस उमड़े श्रद्धालु
जब.जब हो हि धर्म की हानि बाड़ी असुर अधम अभिमानी

मंदसौर। नवरात्र के शुभ अवसर पर क्षत्रिय मेवाडा कुमावत समाज के तत्वधान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा में चतुर्थ दिवस पर बड़े ही धूमधाम के साथ श्री राम जन्म उत्सव मनाया गया।
श्री चारभुजा कुमावत धर्मषाला में आयोजित श्री राम कथा में राष्ट्रीय संत पंडित डाॅ. मिथिलेषजी नागर ने भगवान राम के जन्म का प्रसंग सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। पं श्री नागर ने कहा कि श्री राम नवमी का यह पावन पर्व संपूर्ण विश्व के लिए सौभाग्य संवर्धन है, इस तिथि को पांच ग्रह सूर्य, मंगल, वृहस्पति, शुक्र और शनि अपनी उच्च राशि में स्थित थे। जब-जब धरती पर आतंक अधर्म पापा चार दुराचार बढ़ता है तब तब प्रभु किसी भक्त की पुकार पर इस धरती पर अवतरित होते हैं। जब-जब हो हि धर्म की हानि बाड़ी असुर अधम अभिमानी। भगवान बिल्कुल खड़े हैं आने को पर कोई दशरथ, कौशल्या, कश्यप, अदिति, नंद, यशोदा मिल जाए तो प्रभु तुरंत आ जाएंगे। इसलिए सभी संत महापुरुषों ने एक स्वर में कहा है कि अपने दांपत्य जीवन को सुधारें क्योंकि जब तक दांपत्य जीवन दिव्य पवित्र नहीं होगा तब तक दिव्य संतान उत्पन्न नहीं होगा। जिनका दांपत्य जीवन दिव्य होता है उन्हीं के घर महापुरुषों का जन्म होता है। जब कोई भक्त याद करता है तब प्रभु अवतार लेते हैं जिसका अंत करना कठिन होता है। ऐसे ही ध्यान से रावण को मारने के लिए प्रभु ने अवतार लिया। कथा के दौरान पं. श्री नागर ने कर चले हम फिदा जानौतन साथियों…अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों जैसे गीत गाकर कथा स्थल को भावविभोर कर दिया। चारों और भारतमाता की जय के जयकारें गुंजायमान हो गये।
इस मौके पर नरसिंहपुरा क्षेत्र समेत आसपास के काफी संख्या में श्रद्धालु श्री राम कथा का श्रवण कर रहे हैं। इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे समाज के सचिव मोहनलाल कुमावत, उपाध्यक्ष वर्र्दीचंद कुमावत, राजेष कुमावत, राजु कुमावत आदि ने बताया कि प्रतिदिन संध्या 7.30 बजे से कथा प्रारंभ की जाती है। आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए भक्तगण पूरी तरह तत्पर रहते हैं।

=============================

राहुलजी गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के खिलाफ कांग्रेस सत्याग्रह करेगी
मंदसौर। देश में लोकतांत्रिक मूल्यो के हनन एवं शीर्ष कांग्रेस नेता एवं विपक्ष की प्रमुख आवाज श्री राहुलजी गांधी की षडयंत्र पूर्वक लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के कारण पुरे देश में आम नागरिको एवं कांग्रेसजनो मेें गहरा रोष है। इसी रोष की अभिव्यक्ति हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री जेपी अग्रवालजी एवं भावी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी के निर्देशानुसार 26 मार्च रविवार को सुबह 11.15 बजे गांधी प्रतिमा के समक्ष गांधी चैराहे मंदसौर पर सत्याग्रह आंदोलन जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किया जायेगा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने मंदसौर जिले के समस्त ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षो, मोर्चा संगठनो, विभागो एवं प्रकोष्ठो के अध्यक्षो, मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षो से अधिक से अधिक संख्या में संख्या में 26 मार्च रविवार को सुबह 11.15 बजे आयोजित सत्याग्रह आंदोलन में भागीदारी करने हेतु निर्देश प्रदान किये है।

========================

यूनिक भ्रष्टाचार विरोधी समिति का गठन
समिति देगी निःशुल्क कानूनी सलाह

मंदसौर। यूनिक जन जागृति सार्वजनिक विकास सेवा समिति की आज वार्षिक बैठक हुई जिसमें की नई कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष महेश कुमार मोदी एडवोकेट, उपाध्यक्ष एहसान अजमेरी पत्रकार, सचिव गोपाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष शिवकुमार एडवोकेट, संयुक्त सचिव जयप्रकाश एडवोकेट एवं सदस्य मुकेश आर्य, भंवरलाल सुरावत, अनिल शर्मा नियुक्त किये गये।
नवनियुक्त कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि उक्त संस्था ने एक सहायक संस्था का गठन किया है। जिसका नाम यूनिक भ्रष्टाचार विरोधी कल्याण संस्था रखा गया।
समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गरीब, निशक्तजन, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को निःशुल्क कानूनी सलाह दी जावेगी। भ्रष्टाचारियों, जमाखोरी, नकली/डुप्लीकेट सामान विक्रेता, जनसमस्या के निराकरण के लिये शासन के सबूतों सहित सूचित कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करवाई जावेगी। यदि शासन के अधिकारी नहीं सुनेंगे तो समिति कानूनी दायरे में रहकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध वाद, रिट परिवाद प्रस्तुत करेगी।
आमजन से अपील है कि कोई भी जनसमस्या, शिकायत इत्यादि हो तो सबूतों सहित समिति को न्यायालय प्रांगण में सूचित करें उनकी समस्या के निराकरण के लिए पुरजोर प्रयास किया जावेगा। आमजन अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर भ्रष्ट व्यवस्था से लड़ने के लिये समिति को सहयोग करे।

=======================

राकेश पाटीदार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया
मंदसौर। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता एक षडयंत्र पूर्वक केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा रद्द की गई। जिसके विरोध स्वरूप सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल जैन द्वारा राकेश पाटीदार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका।
शनिवार को कांग्रेसजन रैली के रूप जनसंपर्क कार्यालय से सब्जी मंडी चौराहे होते हुए सभा चौक से पुराने बस स्टैंड पहुंचे। जहां पर देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर सुवासरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहें राकेश पाटीदार ने बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार तानाशाह हो चुकी है और राहुल गांधी जी से डरी हुई है। श्री गांधी द्वारा संसद में पूछे जाने वाले प्रशनों से प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा घबराई हुई थी। इसलिए भाजपा ने यह साजिश रची। लेकिन देश की जनता राहुल गांधी जी के साथ है और तानाशाह भाजपा सरकार के विरोध में आज सुवासरा में यूथ कांग्रेस के साथ तानाशाह प्रधानमंत्री का पूतला दहन किया है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे।

राकेश पाटीदार

==========================

राहुल जी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर भारतीय लोकतंत्र को कलंकित करने वाले कृत्य के खिलाफ
युवा कांग्रेस ने फूंका मोदी का पुतला, कांग्रेसजनो ने गांधी चैराहे पर प्रदर्शन कर जताया रोष

मंदसौर।  देश की आजादी से लेकर देश के नवनिर्माण करने वाली कांग्रेस पार्टी के लिडर   श्री राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को न्याय पालिका के कंधे पर बदूंक रखकर समाप्त करने के फैसले के खिलाफ शनिवार को युवा कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन करते हुये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर रोष प्रकट किया। गांधी चैराहा पर आयेाजित पुतला दहन एवं प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन, प्रदेश युवा कांग्रेस उपााध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा सहित वरिष्ठ नेताओं ने घटनाक्रम को दुर्भाग्पूर्ण बताया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने कहा कि आज देश को अघोषित आपातकाल के साये में धकेल दिया गया है। विपक्ष की प्रमुख आवाज श्री राहुलजी की सदस्यता को समाप्त करने हेतु भाजपा एवं प्रधानमंत्री श्री मोदी ने षडयंत्र रचा है। उन्होनें कहा कि हम आने वाले समय में आमजन के बीच  भाजपा के काले कारनामे उजागर करेगे।
प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार राहुलजी के आरोपो का जवाब नही दे पा रही है। गांधी परिवार जिसने देश के लिये त्याग और बलिदान दिया उसके ऊपर लगातार गंदे आरोप लगाते रहे किन्तु कांग्रेस नेतृत्व ने राजनिति के मूल्य नही गिरने दिये और कभी भी बदले की कार्यवाही नही की किन्तु आज प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं भाजपा ने राहुलजी की सदस्यता को षडयंत्र का समाप्त करवाया है जो लोकतंत्र को कलंकित करने वाला कृत्य है।
इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश पटेल, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री राजेश रघुवंशी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, वरिष्ठ नेता श्री कांतिलाल राठौर, जिला पंचायत सदस्य श्री दीपकसिंह चैहान, मंदसौर विधानसभा अध्यक्ष श्री देवेन्द्र अटोलिया, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवीन शर्मा, मल्हारगढ विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनोद पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, अजा विभाग अध्यक्ष श्री संदीप सलोद, वरिष्ठ महिला नेत्री श्रीमती सुनिता बंडी, श्री अजय लोढा, श्री असगर भाई मेव, एनएसुआई जिलाध्यक्ष श्री सुनिल बसेर, श्री सुरेन्द्र कुमावत, किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री ब्रदीलाल धाकड, दलौदा ब्लाॅक अध्यक्ष श्री बसंतीलाल सोलंकी, श्री राजेन्द्र सेठिया, मंडलम अध्यक्ष श्री कमलेश सोनी लाला, श्री विश्वास दुबे, श्री राकेश पाटीदार मावा वाले, श्री दशरथसिंह राठौड, श्री अशांशु संचेती, श्री सुरेश भाटी श्री विपिन शर्मा, श्री श्यामलाल पाटीदार, श्री सुरेश टेलर, डाॅ अभिषेक पाटीदार, श्री अजय सोनी, श्री मनोहर नाहटा, श्री राजा मेव, श्री फिरोज पठान, श्री दुर्गाशंकर धाकड, श्री योगेन्द्र गौड, श्री आदर्श जोशी, श्री कपिल सेन दलौदा, श्री अकबर मंसुरी, सुश्री कुमकुम सिसोदिया, श्रीमती अनिता कोरी, श्री बीएल गोयल, श्री कमलेश जैन, श्री पदमेश सोलंकी, श्री ऋषि धाकड, श्री हरिश कुमावत, श्री मोहन खारीवाल, श्री जीवन व्यास, श्री सुरेन्द्र राठौड, श्री दिनेश कल्याणी, श्री मासुम अजमेरी, श्री संजय माहेश्वरी, श्री निर्भयराम कुमावत, श्री शुभम जैन, श्री मीत जैन, श्री नितिन शर्मा, श्री प्रमोद भवालकर, श्री वरदीचंद्र धनगर, श्री शेलेन्द्र मारोठिया, श्री आशाराम कुमावत, श्री प्रितम पंचोली, श्री दुगेश चंदेल, श्री घनश्याम चैहान, श्री रमेश सिंगार श्रीद पांडेय, श्री लोकेश रावत, श्री जीवन व्यास सूठी, श्री इमरान खान, सहित बडी संख्या में युवा कांग्रेस एवं विभिन्न प्रकोष्ठो के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेश भाटी

=========================

जिसने भगवान को प्राप्त कर लिया आप उसे प्राप्त कर लें – पूज्य संत स्वामी अनन्तदेवजी
मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में नवदिवसीय रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।  महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः ठीक 8.30 बजे से 10 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय श्री वामदेव आध्यात्मिक संस्थान वृन्दावन के परम पूज्य अनन्त विभूषित संत स्वामी श्री अनन्तदेवजी महाराज के दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन चल रहे है।
प्रवचन के चतुर्थ दिन अनन्तदेवजी महाराज जी ने बताया कि जीवन में यदि सफल होना हो तो ईश्वर को प्राप्त करना पडेगा। लेकिन आज के समय में ईश्वर को प्राप्त करना अत्यंत कठिन है। यदि ईश्वर को प्राप्त नहीं कर सकते तो इसका सरल माध्यम यह है कि आप जिसने ईश्वर को प्राप्त कर लिया है उसे प्राप्त करलो अर्थात् संत महात्माओ को। लेकिन वहीं भगवान कहते है कि मैं सुलभ हूं मुझे ढूंढों तो सही वहीं महात्मा दुर्लभ होते है। अर्थात् भगवान सुलभ है और महात्मा दुर्लभ अब आप संशय में होगे तो फिर भगवान को प्राप्त करना सरल हुआ है लेकिन आज के समय में भगवान को प्राप्त करना कई प्रकार के त्याग करने होते है तपस्या करनी होती है यह मार्ग संत महात्मा ही दिखा सकते है। इसलिए जब भी जहां भी सत्संग हो उसे श्रवण करने पहुंंचा जाओं इससे ही जीवन का उद्धार संभव है।

पीपल में होता है भगवान का वास
स्वामी जी ने बताया कि सभी वृक्षों में पीपल में ईश्वर का वास माना गया है। इसलिए हिन्दू सनानती परंपरा में पीपल के वृक्ष का अत्यंत महत्व है और इसकी पूजा अर्चना की जाती है। आपने कहा कि सनातनी धर्म अत्यंत प्रभावशाली है बस आश्वयकता इसे समझने की है और नई पीढी की इससे जोडने की है। धर्मसभा में भजन संकिर्तन पं आशुतोष एवं पं शिवम द्विवेदी द्वारा किया गया। सभा में विद्वान संत डॉ उमेशचंद्र शास्त्री वृंदावन, स्वामी श्री मीत्रानंदजी भी उपस्थित रहें।
धर्मसभा के अंत में प्रार्थना हुई और फिर प्रसादी वितरण किया गया। धर्मसभा में  केशव सत्संग मण्डल ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, प्रहलाद गर्ग, प्रीतमसिंह चंदवानी, राधेश्याम गर्ग, रामेश्वर गर्ग, मदनलाल गेहलोद, जगदीश गर्ग, घनश्याम बटवाल, कृष्णगोपाल सोमानी, श्याम चौधरी, जयप्रकाश भावसार,  राजेश देवडा, सहित बडी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित थे।

कारूलाल सोनी

====================

आम आदमी पार्टी के जिलाअध्यक्ष श्री पाटीदार की नियुक्ति पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ!*

मंदसौर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन एवं प्रदेश संगठन ने प्रथम चरण में जिला स्तर एवं लोकसभा स्तर पर नवनियुक्तियां प्रदाय की है इसमें मंदसौर जिला अध्यक्ष पद पर एडवोकेट श्री गंगाराम पाटीदार को नियुक्त किया है, इसके साथ ही जिलामंत्री के पद पर बद्रीभाई नंदावता, जिला यूथ विंग अध्यक्ष पद पर अरुण परमार, जिला सहमंत्री यशवंत धाकड़, जिला सहमंत्री सुरेश चौहान जिला सहमंत्री राजीव भार्गव को नियुक्तियां दी है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी पदाधिकारियों का फूलमाला से स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विकास अग्रवाल, विकास सोलंकी , दीपक वैद, राजेंद्रसिन्ह डोराना, जानकीलाल राठौर, लालूराम , लखन कुमावत , गोपालकृष्ण सूर्यवंशी, दिनेश धाकड़ धर्मेंद्र नायक ,कल्पेश बैरागी ,मयंक परमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
==============================
भोपाल में हुआ सोनी महापंचायत का आयोजन
मंदसौर से समाजसेवी कारूलाल सोनी हुए सम्मिलित, मुख्यमंत्री के सामने रखी मांगे

मंदसौर। 23 मार्च 2023 को भोपाल मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्यमंत्री निवास पर सोनी महापंचायत का आयोजन हुआ। जिसमें मंदसौर से स्वर्णकार महापंचायत के प्रदेश संरक्षक कारूलाल सोनी एवं मंदसौर जिलाध्यक्ष अजय सोनी शामिल हुए।
महासम्मेलन में मंदसौर के कारूलाल सोनी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का अन्य पदाधिकारियों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर श्री सोनी ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदेश में स्वर्णकला बोर्ड का गठन करने एवं अन्य मांगें रखी। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंच से घोषणा की कि स्वर्णकला बोर्ड का गठन एक सप्ताह में कर दिया जायेगा जिसमें अध्यक्ष सहित चार सदस्य रहेगे। वहीं भोपाल में महाराजा अजमीढ की मूर्ति स्थापना, धारा 411 एवं 412 पर केन्द्र सरकार से वार्तालाप कर इन्हें शिथिल करना एवं स्वर्णकार समाज के लिए प्रदेश के बडे शहरों में प्रशिक्षण केन्द्र खोलकर यहां पर प्रशिक्षण लेने वालों को 8000 रूपये मासिक मानदेय मिलेगा यह घोषणाएं भी मुख्यमंत्री ने की।
महासम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए कारूलाल सोनी ने बताया कि सम्मेलन में विशेष रूप से राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विश्वमोहन सोनी जबलपुर, प्रदेश अध्यक्ष अभय दर्रे (पूर्व नगर निगम महापौर सागर), भोपाल विकास प्राधीकरण के अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी भोपाल, पूर्व विधायक बद्रीलाल सोनी सुसनेर, महापंचायत के उज्जैन जिलाध्यक्ष राकेश सोनी, मंदसौर जिलाध्यक्ष अजय सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे।
श्री सोनी ने बताया कि स्वर्णकला बोर्ड के गठन से समाजजनों को बहुत लाभ होगा। हम सभी लम्बे से इसके लिए प्रयास कर रहे थे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हमारी मांगों को सहर्ष स्वीकार किया जिसके लिए उनका आभार व्यक्त किया।  महासम्मेलन में प्रदेश भर से सोनी समाज के प्रतिनिधि लगभग दो हजार समाजबंधु एवं मातृशक्ति भोपाल पहुंचे थे जहां पर स्वयं मुख्यमंत्री ने सभी का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया एवं सहभोज का आयोजन किया। यह जानकारी स्वर्णकार महापंचायत के प्रदेश संरक्षक कारूलाल सोनी ने दी।

======================
लाडली बहना योजना के प्रचार हेतु ई-रिक्शा रैली निकली, महिला जनप्रतिनिधियों ने की ई-रिक्शा की सवारी, विधायक श्री सिसौदिया, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नारोलिया, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने हरी झण्डी दिखाई

मन्दसौर। 25 मार्च, शनिवार को नये कलेक्ट्रेट भवन से लाड़ली बहना योजना के प्रचार प्रसार हेतु ई-रिक्शा रैली निकाली गई। इस रैली को विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर, उपाध्यक्ष नम्रता चावला, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नरोलिया, संभाग प्रभारी ज्योति दुबे एवं नपा की महिला पार्षदगणों ने लाडली बहना योजना के प्रचार हेतु ई-रिक्शा में बैठकर सवारी की। इस दौरान कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता, भाजपा मण्डल अध्यक्षगण अरविन्द सारस्वत, अजय आसेरी, जनपद पंचायत सदस्य शिवराजसिंह राणा भी मंचासीन थे।
ई-रिक्शा रैली ने लाडली पथ (नये कलेक्ट्रेड रोड़), महू-नीमच रोड़, श्रीकोल्ड चौराहा, महावीर मार्ग, लक्ष्मीबाई चौराहा, गीता भवन रोड़, अभिनंदन नगर मेन रोड़, हर्ष विलास रोड़, रेल्वे स्टेशन रोड़, उधमसिंह चौराहा, गांधी चौराहा, नेहरू बस स्टेण्ड, आजाद चौक, सदर बाजार, मण्डीगेट, खानपुरा मेन रोड़, वीर सावरकर ब्रीज, जनकूपुरा मेन रोड़, नयापुरा रोड़, महाराणा प्रताप चौराहा, रामटेकरी चौराहा होते हुए कुशाभाऊ ठाकरे आडिटोरियम तक के मार्ग का भ्रमण किया तथा लोगों को लाडली बहना योजना की जानकारी दी।
इस अवसर पर नपा पार्षदगण भारती पाटीदार, निर्मला चंदवानी, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, भाजपा जयप्रकाश पमनानी, सुनीता भावसार, सुनीता गुजरिया ने ई रिक्शा में सवारी की। इस दौरान नपा सभापतिगण रमेश ग्वाला, सत्यनारायण भांभी, पार्षदगण शाहिद मेव, अनिल मालवीय, दीपक गाजवा, पार्षद प्रतिनिधि रामेश्वर मकवाना, नंदलाल गुजरिया, राजेश सोनी ऐरावाला, बब्बुभाई खानपुरा, श्रीमती गरिमा हितेन्द्र भाटी, एसडीएम शिवलाल शाक्य, सीएमओ सुधीरकुमारसिंह, शा.महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष माधवी बैरागी भी उपस्थित थे।
विधायक श्री सिसौदिया ने इस अवसर पर कहा कि म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये लाडली बहना योजना बनाई है तथा इसके लिये प्रदेश सरकार के बजट में 8 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। महिला जनप्रतिनिधि इस योजना के प्रचार प्रसार पर सर्वाधिक ध्यान दे। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये 60 रिक्शा गनेड़ीवाल ट्रस्ट ने महिलाओ को दी है। इससे ये महिलाएं स्वावलंबी बनी है।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि मंदसौर नगर की महिला जनप्रतिनिधि एवं पार्षदगण इस योजना के प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं रखेंगे। योजना की पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिये हम घर-घर तक जायेंगे तथा महिलाओं के फार्म भरवायेंगे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद श्रीमती भारती धीरज पाटीदार ने किया।
संजय भाटी
=========================
सार्थक ने पी.जी. कॉलेज में विद्यार्थियों को दिया ब्लॉक प्रिंटिंग कला प्रशिक्षण

मन्दसौर। छात्र-छात्राओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सार्थक सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को ब्लॉक प्रिंटिंग कला का प्रशिक्षण दिया। सोसाइटी की श्रीमती रचना दोषी एवं डॉ. वीणा सिंह ने प्रशिक्षण दिया।
सार्थक संस्था की श्रीमती रचना दोषी ने बताया कि ब्लॉक प्रिंटिंग उत्कीर्ण लकड़ी के ब्लॉक के माध्यम से प्रिंटिंग पैटर्न की प्रक्रिया है। यह कपड़ा छपाई की सभी विधियों में सबसे प्रारंभिक और सरल है। डॉ. वीणासिंह ने कहा कि ब्लॉक प्रिंटिंग अत्यधिक कलात्मक परिणाम देने में सक्षम है। विद्यार्थी इस कला को अपनी आजीविका का साधन बनाकर आत्मनिर्भर हो सकते है।
यह प्रशिक्षण विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।
प्रीति छाबड़ा
=========================
मंदसौर जिला माहेश्वरी समाज के कार्यकारिणी की घोषणा

मन्दसौर। मन्दसौर जिला माहेश्वरी समाज के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष पंकज डागा एवं सचिव मनीष सोमानी ने जिला माहेश्वरी समाज की कार्यकारिणी की घोषणा की है।
जिस अनुसार संरक्षक सत्यनारायण रामकुंवर सोमानी, प्रहलाद काबरा, राधेश्याम केला (चंदवासा), उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र डागरा (गर्रावद), महेन्द्र दुरग, गोविन्द राठी (दलौदा), कोषाध्यक्ष महेश जगदीशचन्द्र सोमानी (बोतलगंज), सहसचिव महेश केसरीमल सोमानी, गिरीश राठी पिपलिया, महेश भंडारी (कोटड़ा बुजुर्ग), संगठन मंत्री सुनील छापरवाल, प्रचार मंत्री विजय गगरानी (दलौदा), जिला कार्यसमिति सदस्य महेश बंकट सोमानी, के.के. बाहेती, मांगीलाल कालानी (गुर्जरबर्डिया), मुरली चिचानी (बड़वन) मनोनीत किया गया है। साथ ही अ.भा. महासभा प्रतिनिधि ओमप्रकाश पलोड़ (दलौदा), प्रदेश प्रतिनिधि बाबूलाल डागा, हरिवल्लभ मालू, रमेश सोडानी, गोपाल पसारी, राजेश सोमानी (दलौदा), राकेश कुमार बाहेती (पिपलिया) पूर्व में चुने गये है।
=================================
स्कूलों के एकीकृत आकस्मिक निधि तथा अन्य मदों के भुगतान की तिथि 31 मार्च तक वृद्धि की जाए
म.प्र.शिक्षक संघ ने की मांग
मंदसौर । राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल मध्यप्रदेश के  द्वारा जारी आदेश में डीजीगॉव पीएफएमएस  पोर्टल पर सभी प्रकार की एजेंसीज  यथा जिला स्तर , विकास खंड स्तर एवम शाला  स्तर पर किये जाने वाले विभिन्न मदों के भुगतान केवल 26 मार्च रात्रि 12 बजे तक ही स्वीकृत  किए जा सकते हैं उसके बाद भुगतान की प्रक्रिया हेतु पोर्टल बंद हो जायेगा। भुगतान की प्रक्रिया शाला प्रबंधन समिति की बैठक में  सामग्री के क्रय बिल बनवाना और फिर नोट शीट तैयार करना आदि में समय लगता है । मेकर , चेकर और अप्रूवल की प्रकिया ऑनलाइन है,  जिसमें  कई बार पोर्टल पर  सर्वर डाउन की समस्या या अन्य रुकावट पैदा होती है । नए वेंडर बनाने में भी पोर्टल पर समय लगता है इन सभी बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया जाए तो भुगतान में विलंब हो सकता है ।
       मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश मेहता ने राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक तथा आयुक्त को ज्ञापन भेजते हुए कहा है कि नई प्रणाली होने से कई शालाओं में अधिकांश शिक्षक खुद ऑनलाइन इंट्री कार्य में दक्ष नहीं  हैं ।
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश में 26 मार्च 2023 तक भुगतान की अंतिम तिथि तय की गई है जबकि मध्य प्रदेश शासन के सभी भुगतान कोषालय के द्वारा 31 मार्च तक किए जाते हैं । इस स्थिति में कहीं न कहीं शालाओं के साथ   यह भेदभाव दिख रहा है । राज्य शिक्षा केंद्र  द्वारा भुगतान की प्रक्रिया भी माह फरवरी 23 से शुरू की गई है जबकि यह प्रक्रिया 1 अप्रैल 2022 से वित्त वर्ष प्रारंभ से ही शुरू होना चाहिए थी जो  नहीं हो सकी । हमारा शासन से अनुरोध है कि भुगतान की प्रक्रिया 31 मार्च 2023 तक बढ़ाई जाए और यदि किसी शाला की राशि शेष रह जाती है तो उसका भुगतान अगले वित्त वर्ष में भी किये जाने की सुविधा दी चाहिए। राशि लेप्स नहीं होनी चाहिए यह  समस्त छात्र -छात्राओं तथा शाला हित में होगा ।
======================

 

जिले में एक भी पात्र महिला लाडली बहना योजना से वंचित न रहे : कलेक्टर

कलेक्टर ने लाडली बहना योजना केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा 

मंदसौर 25 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मंदसौर एवं मल्हारगढ़ क्षेत्र में आवेदन फार्म जमा करने वाले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम, कमला नेहरू में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर योजना से संबंधित कितने आवेदन प्राप्त हुए इस संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी केंद्रों पर निर्देश देते हुए कहा कि आवेदन जमा करने आने वाले हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम उपस्थित थे। 

साथ ही उन्होंने मल्हारगढ़ क्षेत्र में मल्हारगढ़, नारायणगढ़, पिपल्यामंडी में लाडली बहना योजना के केंद्रों का निरीक्षण किया एवं लाडली बहनों से चर्चा की। सभी कर्मचारी फार्म भरने के कार्य में भी बेहतर कार्य करें। जिले में लाड़ली बहना योजना की कोई भी पात्र महिला न छूटे इसका विशेष ध्यान रखें।

====================

नरेश चंदवानी मंदसौर विधानसभा संयोजक नियुक्त
मंदसौर।  प्रदेश भाजपा द्वारा मंदसौर, नीमच व रतलाम जिलों  में विधानसभा संयोजकों की घोषणा की गई। प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी की सहमति से  मंदसौर विधानसभा में भाजपा नेता नरेश चंदवानी की नियुक्ति की गई है।
विधानसभा संयोजक बनाएं जाने पर नरेश चंदवानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया एवं संगठन के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन द्वारा उन पर जो विश्वास जताया गया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होने कहा कि भाजपा पार्टी में व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि संगठन कार्य करता है और संगठन में हर कार्यकर्ता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। निश्चित ही आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।
=======================

भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिये 31 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

मंदसौर 25 मार्च 23/ भारतीय वायुसेना (अग्निवीर) में भर्ती के लिये इच्छुक आवेदक 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक वेबसाइट http://agnipathvayu.cdac.in पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। उप संचालक रोजगार संचालनालय श्री सी.के. बघेल ने बताया कि ऐसे युवा जिनका जन्म 26 दिसम्बर 2002 से 26 जून 2006 के मध्य हुआ है, वे आवेदन करने के लिये पात्र हैं। शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी विज्ञापन या भारतीय वायुसेना भर्ती की वेबसाइट http://agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त की जा सकती है। वेबसाइट का लिंक एमपी रोजगार पोर्टल पर भी उपलब्ध है।

===========================

टी.बी. केसेस में कमी लाने पर प्रदेश के 11 जिले पुरस्कृत

मंदसौर 25 मार्च 23/ टी.बी. केसेस में कमी लाने पर प्रदेश के 11 जिलों को पुरस्कृत किया गया है। धार, मंदसौर और नीमच जिले को 60 प्रतिशत से अधिक कमी लाने के लक्ष्य को प्राप्त करने पर स्वर्ण-पदक, शाजापुर, बैतूल, इंदौर और देवास जिले को टी.बी. केसेस में 40 प्रतिशत कमी लाने पर रजत पदक तथा नरसिंहपुर, मुरैना, होशंगाबाद और मण्डला जिले को 20 प्रतिशत कमी लाने पर कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। वर्ष 2022-23 के लिये प्रदेश से 30 जिलों ने नामांकन किया था। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुए वन वर्ल्ड टी.बी. समिट में पुरस्कारों की घोषणा की गई। केन्द्र सरकार ने वर्ष 2025 तक क्षय उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2015 को आधार वर्ष मानते हुए टी.बी. के मामलों में सराहनीय कमी लाने वाले राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को विभिन्न श्रेणियों में सर्टिफिकेट, पदक एवं प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत करने के लिये सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है।

===========================

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 मई को 

मंदसौर 25 मार्च 23/ जिला न्‍यायाधीश सचिव जिला विविध सेवा प्राधिकरण मंदसौर द्वारा बताया गया कि नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 मई 2023 को आयोजित की गई है। 

===========================

प्रेडेटर प्रूफ सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक फेंसिंग के लिए ऑनलाईन निविदा 5 अप्रैल तक आमंत्रित

मंदसौर 25 मार्च 23/ वनसंरक्षक एवं पदेन वनमण्‍डलाधिकारी सामान्‍य वनमंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि मंदसौर वनमंडल के अंतर्गत गांधीसागर अभ्‍यारण्‍य में चीता पूर्नस्‍थापना हेतु चीतों के लिए प्रेडेटर प्रूफ सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक फेंसिंग कराने हेतु ऑनलाईन निविदा 5 अप्रैल 2023 को 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा के साथ कार्यो के डिजाइन एवं स्‍पेसिफिकेशन म.प्र. शासन वन विभाग की वेबसाईड www.mpforest.gov.in एवं e-tender portal पर देख सकते है। निविदा के संबंध में अधिक जानकारी के लिये वनसंरक्षक एवं पदेन वनमण्‍डलाधिकारी सामान्‍य वनमंडल मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है। 

===========================

उचित मूल्‍य दुकाने खोलने हेतु आनलाईन आवेदन 30 मार्च तक करें 

मंदसौर 25 मार्च 23/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्‍व) उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि शासन के आदेशानुसार मंदसौर जिले में जनपद पंचायत मंदसौर में कुल 7 ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकाने खोली जाना है। जिसके अंतर्गत ग्राम गुदियाना, बोहराखेड़ी, लालघाटी, सेमली, चिरमोलिया, हैदरवास एवं पिपलखेड़ी पंचायतो मे नवीन शासकीय उचित मूल्‍य की दुकान खोली जाना है। उचित मूल्‍य दुकानो के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 30 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्‍टर कार्यालय खाद्य शाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मंदसौर से प्राप्‍त की जा सकती है। 

===========================

जप्‍तशुदा वाहनों को राजसात करने के लिए निविदा 11 अप्रैल तक आंमत्रित

मंदसौर 25 मार्च 23/ जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में मध्‍यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 की उपधारा (2) के अंतर्गत एवं एन.डी.पी.एस.एक्‍ट के अंतर्गत अवैध परिवहन में जप्‍तशुदा वाहनों को राजसात किये जाने हेतु सीलबंद निविदाऐं आमंत्रित की गई है। निविदा की शर्ते एवं निविदा फार्म क्रय/ प्राप्‍त किया जाना तथा अन्‍य जानकारी अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रत्‍येक कार्य दिवस में कार्यालयीन समय में 11 अप्रैल 2023 तक दोपहर 11 बजे तक जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय मंदसौर सुशासन भवन नवीन कलेक्‍ट्रोरेट से प्राप्‍त की जा सकती है। निविदा 12 अप्रैल को दोपहर 3 बजे निविदादाताओं के समक्ष गठित समिति द्वारा खोली जावेगी। निविदा के संबंध में जानकारी जिले की एनआईसी विभाग की वेबसाईट www.mandsaur.nic.in या आबकारी कार्यालय से प्राप्‍त कर सकते है।

===========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}