ग्राम पंचायत खजूरी गौड के गांव कराडिया में कंपोस्ट चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

********************
देव विश्वकर्मा
बिशनिया। जनपद पंचायत सीतामऊ के अंतर्गत ग्राम पंचायत खजूरी गौड़ के गांव कराडिया में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां गांव को स्वच्छ रखने हेतु बनाया गया कंपोस्ट चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट मंदसौर जिले के पंचायत खजूरी गौड में विकास कार्यों में मनमानी तरीकों से अनियमितता और अनुप योगी कार्य करके जांच सरकारी बजट को चुनाव लगाया जा रहा वही पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कायदे कानून के पालन से बेवकूफ है ना जांच की चिंता और ना अधिकारियों का डर सीतामऊ जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत खजूरी गोड के गांव कराड़िया में श्री राम जानकी मंदिर के समीप 20,000 की लागत से बनाया गया कंपोस्ट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है कंपोस्ट में जगह-जगह बड़ी-बड़ी दरारें पढ़ना शुरू हो गई है वहीं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने लगा है जिसके कारण पूरा दुर्लभ जैसे दिखाई दे रहा है श्री राम जानकी मंदिर के के पास बना कंपोस्ट स्वच्छता अभियान के नाम पर चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट के बाद जगह-जगह गंदगीया फैलने पर बीमारियां होने का भय अब एसा प्रतीत होता है कि एक तरह खुले में बीमारियों को निमंत्रण दे रहे है।