बाबुलाल जी सुराणा की स्मृति मे विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ

*****************************
बापुलाल डांगी (संस्कार दर्शन)
–सर्व प्रथम श्री नानकिया बाग हनुमान जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ हुआ । शिविर समाजसेवी व हर आयोजन मे हर समय उपस्थित रहने वाले स्वर्गीय बाबुलाल जी सुराणा की स्मृति मे अनुयोग हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर मंदसौर की टीम ने नाहरगढ मे आकर मरीजो की जांच-पड़ताल कर उपचार किया । डॉक्टर योगेन्द्र कोठारी की टीम के डाॅक्टर मिलेश नागर, डॉक्टर प्रणय यजुर्वेदी, डॉक्टर सुरूची माहेश्वरी ,डॉक्टर शुभम जैन, डॉक्टर शम्मी चतुर्वेदी तथा नेत्र रोग डॉक्टर विक्रांत भावसार के सुनिल कनसेरिया व सत्यनारायण गुर्जर और अरबाज खान , दुर्गा माली, विवेक सावन , शैलेन्द्र सिंह चौहान, निकिता पाटीदार उपस्थित होकर शिविर मे 115 मरीजो का प्राथमिक उपचार कर सलाह दी । सभी का स्वागत संजय सुराणा ने किया । आयोजन मे वरिष्ठजन, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या मरीज उपस्थित हुए। शिविर का संचालन प्रितेश जैन ने किया । सभी का आभार संजय सुराण जैन ने माना ।