सत्यचंडी धाम रायपुरा को पर्यटन स्थल दिलाने का करुंगा प्रयास – ‘सांसद
सत्यचंडी धाम रायपुरा को पर्यटन स्थल दिलाने का करुंगा प्रयास – ‘सांसद
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
माता सत्यचंडी धाम महोत्सव की शुरुआत भव्य शोभा यात्रा से किया गया। एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, सदर विधायक आनंद शंकर सिंह , अध्यक्ष राजेंद्र और संरक्षक सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया।
शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामीण बाइक एवं 4 चक्का , बाद्य यंत्र और घोड़ा हाथी शामिल था । शोभायात्रा सत्यचंडी से औरंगाबाद रमेश चौक ओभरबृज हजारी कर्मा भरथौली होते धाम पहुंचा तत्पश्चात सांसद सुशील कुमार सिंह विधायक आनंद शंकर सिंह संरक्षक सिद्धेश्वर विद्यार्थी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह , पंचदेव धाम के संस्थापक अशोक कुमार सिंह और संपादक डा सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया माननीय सांसद महोदय एवं सदर विधायक माननीय आनंद शंकर सिंह ने अभीभाषण में बताया कि मां सत्यचंडी धाम जिला मुख्यालय से मात्र ५किलोमीटर पर अवस्थित है और पर्यटन स्थल केंद्र प्राप्त करने की सभी शर्ते पुरा करता है । परन्तु अभी तक पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिलना दुखद है। मै प्रयास कर उक्त दर्जा दिलाने का प्रयास करुंगा । डा शिवपुजन सिंह, ज्योतिष विद शिवनारायण सिंह, जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष रामजी सिंह, पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, रामकिशोर सिंह, मुखिया आमोद चन्द्रवती , ने भी सत्यचंडी धाम के धार्मिक महिमा और ऐतिहासिक गरिमा तथा उसके विकास पर अपनी बात रखी ।उसके बाद वक्ताओं के द्वारा माता सत्यचंडी की पौराणिक महिमा एवं गाथा का विस्तार से वर्णन किया गया । संरक्षक सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने सरकार से इस जगह का सौंदर्यीकरण कराने , रोपवे का निर्माण कराने, तथा महोत्सव को सरकारी करण कराने की मांग की । उसके बाद गायक सूरज सिंह एवं टिंकू टाइगर, राघवेन्द्र, आकाश तिवारी ने गायन से समा बांध दी। बाद में शाम 6 बजे से बृंदावन के कलाकारों द्वारा राधाकृष्णन के नृत्य से खूब तालियां बटोरी । दानिका म्यूजिक महाविद्यालय के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई । सचिव पिन्टु सिंह, उपाध्यक्ष अमरेश सिंह , दिलीप सिंह , सचिव राहुल सिंह कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ,रौसन सिंह, अशोक सिंह , उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने अतिथियों को माता जी प्रतिमा माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।