जांगड़ा पोरवाल महासभा की बैठक संपन्न, कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए

***************
समाज के वरिष्ठ श्री ओम मुजावदिया का जन्मदिन मनाया
शामगढ़।जांगड़ा पोरवाल महासभा की बैठक मालव केसरी कार्यालय गरोठ रोड पर संपन्न हुई जिसमें सुवासरा में आगामी माह में परिचय सम्मेलन करवाने हेतु चर्चा की गई साथ ही साथ सेठ श्री रामलाल जी पोरवाल का भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र कराए जाने का निर्णय लिया गया जिसमें अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के प्रधान पीठाधीश्वर परम पूज्य स्वामी श्री 1008 राम दयाल जी महाराज से भूमि पूजन करवाने के लिए निवेदन करने हेतु शीघ्र ही श्रीनिवास धाम शाहपुरा जाने का निर्णय हुआ बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी पोरवाल समाज सुवासरा के अध्यक्ष पीरुलाल डपकरा द्वारा करते हुए कहा कि सुवासरा नगर में शीघ्र परिचय सम्मेलन हो इस पर सभी ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए शीघ्र तारीख तय करने का निर्णय हुआ वही जांगड़ा पोरवाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश रत्नावत ने परिचय सम्मेलन एवं सेठ श्री रामलाल जी के मंदिर निर्माण एवं उनकी जन्म जयंती पर जिन महानुभव द्वारा सहयोग राशि दी गई उन्हें धन्यवाद देते हुए हिसाब प्रस्तुत किया मंदसौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री राम गोपाल घटिया एरा वाले द्वारा सेठ श्री रामलाल जी के भव्य भव्य मंदिर के शीघ्र निर्माण प्रारंभ करने की बात कही वही महासभा के कोषाध्यक्ष श्री रामनिवास रत्नावत द्वारा परिचय सम्मेलन में निशुल्क प्रवेश पंजीयन हेतु अपनी बात रखी महासभा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सीता देवी मोदी मल्हारगढ़ ने चर्चा में भाग लेते हुए महासभा के विस्तार पर अपनी राय रखी महासभा के विस्तार के बारे में चर्चा की गई समाजसेवी गिरजाशंकर दानगढ़ सुवासरा द्वारा समाज हित में जागड़ा पोरवाल महासभा द्वारा निरंतर किए गए कार्यों की सराहना की एवं शीघ्र ही सदस्यता अभियान प्रारंभ पर भी स्वीकृति हुई जिसमें सदस्यता अभियान प्रभारियों की नियुक्तियां शीघ्र कर दी जावेगी बैठक में महासभा के वरिष्ठ ओम मुजावदिया शामगढ़ का जन्मदिन भी मनाया गया। जिसमें सभी सदस्यों द्वारा पुष्प माला पहनाकर दीर्घायु होने की कामना करते हुए बधाई दी बैठक में राधेश्याम मंडवारिया रमेश कोठारी विनोद डपकरा रत्नेश मोदी मल्हारगढ़ एवं अन्य कई वरिष्ठ सदस्य बैठक में उपस्थित थे। सभी ने अपनी अपनी बात रखते हुए समाज हित में कार्य करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लिया वही शीघ्र सदस्यता अभियान प्रारंभ करना एवं महासभा के विस्तार एवं पदाधिकारियों की नियुक्तियों पर भी स्वीकृति हो गई है। शीघ्र महासभा का विस्तार कर दिया जाएगा साथ ही साथ युवाओं एवं महिलाओं को जोड़ने के उद्देश्य को लेकर भी अलग-अलग गठन करने पर अपनी अपनी सहमति हो गई है शीघ्र ही जांगड़ा पोरवाल महिला मंडल एवं जांगड़ा पोरवाल युवा संगठन का गठन किया जाएगा इस हेतु सुझाव लिए जा रहे हैं जो भी युवा महिलाएं जागड़ा पोरवाल महासभा की रीति नीति से प्रभावित है। समाज के बंधु गण जो वो शीघ्र महासभा के पदाधिकारियों से संपर्क कर सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।