भानपुरामंदसौर जिला

श्री बड़े महादेव, आरोग्यधाम भानपुरा की श्री शिव सेवक मंडल की नवीन कार्यकारिणी का गठन

**********************

भानपुरा।भानपुरा का पर्यटन एवं धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र श्री बड़े महादेव आरोग्यधाम की सेवार्थ श्री शिव सेवक मंडल की नूतन संवत्सर एवं नवरात्रि पर्व के अवसर पर विधायक देवीलाल धाकड़ के संरक्षण में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष प्रवेश पनिहार पिंटू को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया मंडल के सचिव पद हेतु अरुण भाना को मनोनीत किया गया साथ ही अशोक विश्वकर्मा कार्यकारी अध्यक्ष, दिनेश पहाड़िया एवं हर्षवर्धन चोरड़िया उपाध्यक्ष ,विश्वास वप्ता कोषाध्यक्ष, पंकज मित्तल सह कोषाध्यक्ष, महेश विश्वकर्मा सह सचिव ,करण भूटानी मीडिया प्रभारी, विनीत बंबोरिया मंडल मंत्री ,जीवन पुरी, अभिषेक छरावा एवं पं. अर्जुन तंबोली पर्व एवं त्योहार आयोजन प्रभारी, महेश बाघेरिया , सुभाष तिवारी कार्यालय प्रभारी ,मनोज मंगरोलिया संयोजक ,राजू टेलर संगठन मंत्री के रूप में मनोनीत किए गए बैठक में परामर्शदाता के रूप में अशोक भालिया, भूपेंद्र सोनी ,सुरेंद्र मेड़तवाल , शंकर लाल गौड़, सुरेश खटोड़, राजेंद्र गुप्ता , निशी भूटानी, घनश्याम बंबोरिया , मनसुख गौड़, एवं हरीश मंगरोलिया को नियुक्त किया गया नवीन कार्यकारिणी द्वारा पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र मेड़तवाल का सम्मान किया गया तथा उनके विगत कार्यकाल में किए गए सहयोगात्मक कार्यों की सभी सदस्यों द्वारा भूरी-भूरी सराहना की गई एवं उनका सम्मान किया गया । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उद्देश्यों के मूल बिंदु स्वेच्छात्मक,सहयोगात्मक, जन सहयोग एवं संगठनात्मक आधार पर संचालित यह संस्था आज श्री बड़े महादेव , आरोग्यधाम की व्यवस्थाओं को मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न एजेंसियां नगर परिषद, वन विभाग ,राजस्व विभाग ,पुलिस विभाग के साथ सहयोग करते हुए क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की सुख-सुविधाओं के आधार पर निरंतर कार्य कर रही है। विगत अवधि में श्री बड़े महादेव आरोग्यधाम भानपुरा को मध्यप्रदेश शासन द्वारा मनोरंजन क्षेत्र घोषित करने के उपरांत प्रति वर्ष श्रावण माह में जलप्रपात एवं धार्मिक पर्व का आनंद उठाने लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है श्री शिव सेवक मंडल के सदस्यों द्वारा विगत वर्षों में विभिन्न कार्यों का जीर्णोद्धार श्रमदान से कराया जाकर यहां के सौंदर्यीकरण में सहयोग दिया है मध्यप्रदेश शासन द्वारा भानपुरा बस स्टैंड से बड़ा महादेव जलप्रपात तक छोटा महादेव धार्मिक स्थल तक गौशाला एवं श्री राम नाथ जी महाराज आश्रम तक सीसी रोड का निर्माण किया जा चुका है श्री बड़े महादेव आरोग्यधाम के सीसी रोड के दोनों ओर शासन द्वारा 30,30 फिट भूमि वृक्षारोपण से सौंदर्य वर्धन हेतु अधिग्रहित की गई थी उसका मुआवजा भी भुगतान किया जा चुका है किंतु उस पर अभी तक कोई प्रगति नहीं की गई है श्री शिव सेवक मंडल भानपुरा के सदस्यों द्वारा शासन से विनम्र अपील की गई है कि लोक निर्माण विभाग दोनों और की भूमि रिक्त करवा कर तथा नगर परिषद के माध्यम से उचित देखरेख में वृक्षारोपण कार्यक्रम को साकार करें उसमें श्री शिव सेवक मंडल जो भी आवश्यक सहयोग देने को तैयार है वर्तमान में विगत अवधि में श्री शिव सेवक मंडल के सदस्यों द्वारा वहां पर नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगाए गए हजारों पौधों की वर्ष भर देखरेख व सिंचाई कर उनका पालन किया जा रहा है , अंत मे नगर के विभिन्न गणमान्य धार्मिक श्रद्धालु एवं विभिन्न समितियां भी यहां के विकास में सहयोग करती रही है जिनका श्री शिव सेवक मंडल द्वारा धन्यवाद एवं आभार सुरेन्द्र मेडतवाल द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}