रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 25 मार्च 2023

अधिकारी पूर्ण गंभीरता एवं सक्रियता के साथ लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में अग्रणी भूमिका निभाए

विधायकगणों एवं कलेक्टर की उपस्थिति में लाडली बहना योजना की समीक्षा की गई

रतलाम 24 मार्च 2023/मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है इसके क्रियान्वयन में अधिकारी कर्मचारी पूर्ण गंभीरता एवं सक्रियता के साथ कार्य करेंजनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय एवं सहयोग करें। उक्त निर्देश विधायक श्री चैतन्य काश्यप तथा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए गए। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले में योजना के तहत ईकेवाईसी कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को बिंदुवार दिशा निर्देशित किया गया। इस दौरान श्री राजेंद्र सिंह लुनेरासीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार हमें रतलाम जिले में अच्छी कार्यशैली के साथ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लक्ष्य को अर्जित करना है। उन्होंने आधार अपडेशन के लिए केंद्रों की संख्या में वृद्धि की आवश्यकता जताई। श्री कश्यप ने कहा कि महिलाओं को ईकेवाईसी तथा योजना संबंधी अपने आवेदन की पूर्ति करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएउनको लंबी लाइन में खड़े नहीं रहना पड़े इसके लिए टोकन की व्यवस्था की जाना चाहिए। दिन भर में प्रत्येक सेंटर पर कम से कम 50 टोकन जारी किए जा सकते हैं। श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम जिले ने शासन के महत्वपूर्ण अभियानों के सफल क्रियान्वयन में अपनी अलग पहचान बनाई है और निश्चित रूप से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में भी जिला अपनी सफल भूमिका का निर्वाह करेगा। श्री काश्यप ने जिला अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन में सजगता के साथ मानिटरिंग की बात कही। उन्होंने ईकेवाईसी पोर्टल में एंट्री आधार लिंक करने जैसे बिंदुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने कहां कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। योजना जन कल्याणकारी है किसी बहन के लिए एक हजार रूपए प्रति माह की राशि अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। योजना से कई जरूरतमंद बहनों की आर्थिक आवश्यकता की पूर्ति होगी। डॉक्टर पांडे ने अधिकारियों से कहा कि समाजों से जुड़े नेतृत्व कर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से सतत संपर्क रखें जो योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है। समाज के प्रेरक व्यक्ति योजना से जुड़ेंगे तो योजना के क्रियान्वयन में कठिनाई नहीं आएगी। इसके साथ ही लोगों के साथ आपका प्रसन्नचित्त व्यवहार जरूरी है। प्रत्येक स्तर पर जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त करें।

श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा ने कहां कि सभी के सहयोग एवं समन्वय से मुख्यमंत्री लाडली बहना जैसी महत्वपूर्ण योजना का सफल क्रियान्वयन जिले में किया जावेगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ट्राइबल क्षेत्र के शैडो एरिया में काम करने के लिए कलेक्टर ने विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया। रतलाम शहर में काम की धीमी गति पर निगमायुक्त के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने कहा कि पिछले दिनों निरीक्षण में पाया गया कि सीएससी सेंटर खाली पड़े थे। ईकेवाईसी के लिए आई महिलाओं की संख्या अत्यंत कम थी। कलेक्टर ने अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि योजना संबंधी कार्य में ढिलाई बरती तो सख्त कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें। समयसीमा का ध्यान रखेंटालमटोल नहीं करेंसर्वर की धीमी गति या नेट प्रॉब्लम का बहाना नहीं चलेगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में अब तक की गई ईकेवाईसीमहिलाओं के बैंक खाता खोलने संबंधी कार्रवाई तथा बैंक खातों को डीबीटी इनेबल बनाने संबंधी कार्य की तथ्यात्मक जानकारी दी।

=============================

रोजगार दिवस पर जिले के पांच हजार से अधिक हितग्राहियों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 6745 लाख रुपए से अधिक के लाभ वितरित किए गए

रतलाम 24 मार्च 2023/ रतलाम जिला मुख्यालय पर आयोजित रोजगार दिवस के अवसर पर एक वृहद कार्यक्रम स्थानीय बड़बड़ विधायक सभाग्रह पर शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस दौरान शासन की जनकल्याणकारी तथा हितग्राही मूलक योजनाओं के 5347 हितग्राहियों को  6745 लॉख रुपैया के हितलाभ प्रदान किए गए।

       कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे उपस्थित थे। उनके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशीश्री राजेंद्र सिंह लुनेराकलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशीजिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़ेजिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री मुकेश शर्माजिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिलीप सेठियाशहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठकसहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती पारुल जैनउप संचालक उद्यानिकी श्री वास्केलआईटीआई प्राचार्य श्री यूपी अहिरवारयोजनाओं के हितग्राही आदि उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से दिए गए उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ वितरित किए गए।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे ने कहा कि रतलाम जिले में शासन की हितग्राही मूलक कल्याणकारी योजनाओं में उल्लेखनीय रूप से ऋण लाभ लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदान किए गए है।ं डॉ पांडे ने कहा कि हमारे देश में लघु कुटीर उद्योगों का जाल फैला थामशीनीकरण तथा अन्य कारणों से वे समाप्त होने लगे थे परंतु अब शासन की योजनाओं तथा लघु उद्यमियोंछोटे मध्यम उद्यमियों की मेहनत एवं उद्यमशीलता से वे उद्योग पुनः आकार लेने लगे हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रोजगार मूलक सोच रखते हुए इस प्रकार की अभिनव योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे चारों ओर लघु मध्यम एवं विशाल आकार की औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में उल्लेखनीय तेजी आ गई है। इससे लोग उद्यमी बन रहे हैं दूसरों को रोजगार भी दे रहे हैं। शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लोगों के आर्थिक उत्थान में महत्वपूर्ण स्थान हैइनकी मदद से बेरोजगार रोजगार प्राप्त कर रहा है अन्य व्यक्तियों को रोजगार दे रहा है। श्री पांडे ने कहा कि हमें सदैव उद्यमी बनना चाहिए जिससे कि हम अन्य व्यक्तियों को रोजगार दे सके। अपने उद्बोधन में डॉ पांडे ने रतलाम जिले में एनआरएलएम के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के कोरोना काल में योगदान का जिक्र किया जिसके कारण कोरोना काल में बड़ी संख्या में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क उपलब्ध हो सके थे।

डॉ पांडे ने स्वरोजगारियो एवं छोटे उद्यमियों से आह्वान किया कि वे किसी भी कार्य को छोटा नहीं समझेकोई भी कार्य छोटा नहीं होता हैप्रत्येक व्यक्ति छोटे से ही बड़ा बनता है। इस संदर्भ में उन्होंने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का उदाहरण दिया।

इस अवसर पर श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा ने अपने संबोधन में कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएंअपना आर्थिक उत्थान करेंसमय पर बैंकों को किस्त की राशि अदा करें आगे और लाभ लेवे। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा अपनी आर्थिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री हिमांशु शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 333 हितग्राहियों को 996 लॉख रुपए ऋण लाभ प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री रोजगार योजना में 15 हितग्राहियों को 240 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 492 हितग्राहियों को 2 हजार 733 लाख रुपए का ऋण लाभ प्रदान किया गया। एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूहों की 233 सदस्यों को 378.61 रुपए का ऋण लाभ प्रदान किया गया। टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के 223 हितग्राहियों को 64 लाख का ऋण लाभ मिला। इसके अलावा सावित्रीबाई फुले स्वयं सहायता समूह योजनाडॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजनासंत रविदास स्वरोजगार योजनाप्रधानमंत्री स्वनिधिकेसीसीबिरसा मुंडा योजना इत्यादि योजनाओं के लाभ बड़े पैमाने पर हितग्राहियों को प्रदान किए गए।

=============================

विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई

रतलाम 24 मार्च 2023/ विश्व क्षय दिवस 24 मार्च 2023 के उपलक्ष में जिला चिकित्सालय रतलाम में रैली का आयोजन किया गया।  रैली को समाजसेवी श्री गोविंद काकानीनोडल अधिकारी डॉक्टर अभिषेक अरोराडॉ  धुवेद्र पांडे मेडिकल कॉलेज रतलाम द्वारा हरी झंडी दिखाकर  शुभारंभ किया गया।

रैली जिला चिकित्सालय से आरोग्य नर्सिंग होमशहर सरायधान मंडी हाट की चौकी,  लोकेंद्र टॉकीज से होते हुए जिला चिकित्सालय पहुंचीजिसमें बैनर पोस्टर एवं ऑडियो द्वारा  नागरिकों को क्षय रोग से बचाव हेतु प्रचार प्रसार किया गया ताकि वर्ष 2025 तक भारत को टी.बी. मुक्त किया जा सके। नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक अरोड़ा ने बताया कि इस वर्ष की थीम ’’यस वी कैन एंड टी बी“ तय गई है।

       15 दिन से अधिक की खांसीनियमित रहने वाला बुखारलगातार वजन में कमी आदि टीबी के लक्षण हो सकते हैं। टीबी का पूरा उपचारजांच आदि की सुविधा जिला चिकित्सालय में निशुल्क उपलब्ध है।  टीबी के पॉजिटिव पाए गए मरीजों को निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत 500 रूपए प्रति माह की राशि प्रदान की जाती है।  टीबी के मरीज को अपना पूरा उपचार कराना चाहिएबीच में उपचार नहीं छोड़ना चाहिए अन्यथा टीबी का रोग रेजिस्टेंस का रूप ले लेता हैअतः पूरा उपचार कराएं।

इस रैली में श्रीमती सरला वर्मा डिप्टी मीडिया अधिकारीश्री लोकेश वैष्णव,  श्री जय सिंह सिसोदिया,  श्री देवेंद्र तोमरडॉक्टर गुलरेज मंसूरी,  पुष्कर राज शर्मा,  घनश्याम परमारसचिन वर्मा आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए। श्रीमती सरला वर्मा ने आभार माना।

=============================

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले से 375 यात्री 25 मार्च को रामेश्वरम रवाना होंगे

रतलाम 24 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रतलाम जिले के 375 यात्रि 25 मार्च को रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होंगे। यात्रा की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यात्रा 25 मार्च से 30 मार्च तक रहेगी।

रामेश्वरम के लिए रतलाम रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन प्रातः 1000 बजे रवाना होगी। संबंधित निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र के यात्रियों को प्रातः 800 बजे तक रतलाम रेलवे स्टेशन पर भिजवाए।

=============================

आयुष विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण दिवस पर महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

        रतलाम 24 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर आयूषी स्वस्थ नारी सशक्त नारी“ थीम पर विशाल निःशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आयुष विभाग रतलाम द्वारा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर बाजना में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेलपूर्व मंडी अध्यक्ष श्री विजय चारेलमंडल अध्यक्ष श्री प्रशांत अग्रवालसांसद प्रतिनिधि श्री गोविंद डामरजनपद उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र देवदामंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री रौनक गांधीमंडल महामंत्री श्री विवेक जैन,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री कैलाश झोडिया ,बीएमओ बाजना डॉ. मौर्यजिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज चौहानआयुष विभाग के समस्त चिकित्सकमहिला चिकित्सक एवं समस्त पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।

       स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेदहोम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञों एवम पंचकर्म विशेषज्ञ चिकित्सकों  द्वारा 403 रोगियों  के सामान्य रोगों का निदान व चिकित्सा परामर्श के साथ ही 100 व्यक्तियों की ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निःशुल्क जॉच की जाकर निःशुल्क ओषधि वितरण की गई। आयुर्वेद से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया एवं मरीजो को अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित कर  देवारणय योजनार्न्गत आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों- अशोकआंवलानीमतुलसीगिलोयपत्थर चट्टा एवं त्रिकटु चूर्णआर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण  किया गया। इस दौरान मरीजों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही औषधीय पौधों के बारे में भी बताया गया।

           जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

==========================================================

दिशा समिति की बैठक 25 मार्च को

रतलाम 24 मार्च 2023/दिशा समिति (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में 25 मार्च को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

=============================

सांसद श्री गुमान सिंह डामोर का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 24 मार्च 2023/सांसद श्री गुमान सिंह डामोर 25 मार्च को जिले के भ्रमण पर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद श्री डामोर 25 मार्च को प्रातः 630 बजे रतलाम विश्राम ग्रह पर आएंगे। प्रातः 800 बजे सैलाना के लिए प्रस्थान करेंगे। 830 बजे सैलाना आकर शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रातः 900 बजे रतलाम के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 930 बजे रतलाम आकर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 1030 बजे आयोजित दिशा समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे। सांसद श्री डामोर इसी दिन दोपहर 100 बजे रतलाम से झाबुआ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

===========================

रोजगार दिवस पर मिली सौगात से लालू 3 गाय खरीदकर दुग्ध उत्पादन से आर्थिक उन्नति करेगा

रतलाम 24 मार्च 2023/रतलाम में शुक्रवार को रोजगार दिवस पर जिले के हितग्राही लालू मालीवाड को आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना की सौगात मिली। योजना के तहत लालू को 1 लाख रुपए का ऋण लाभ प्रदान किया गया। इस राशि से लालू गाय खरीदेगा और गौ पालन के माध्यम से आर्थिक तरक्की करेगा। लालू विकासखंड रतलाम के ग्राम खारी का रहने वाला है।

लालू एक गरीब कमजोर परिवार से हैमजदूरी करके गुजर बसर करता है। आर्थिक स्थिति खराब होने से लालू कई दिनों से सोच रहा था कि कुछ ऐसा किया जाए जिससे पर्याप्त आमदनी हो सके। उसने पशुपालन विभाग से संपर्क किया तो विभाग के अधिकारियों ने लालू को आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना की जानकारी दी। लालू की सहमति पर उसका आवेदन करवाया। रोजगार दिवस पर लालू को ऋण लाभ की सौगात मिली। योजना के तहत लालू को 45 हजार रूपए का अनुदान भी शासन द्वारा प्रदान किया गया है। अब लालू योजना से मिले लाभ से तीन गाय खरीदेगा जो जिले के किसी हॉट बाजार से खरीदी जाएंगी। लालू का कहना है कि वह पूरी मेहनत के साथ गौपालन करेगा और गायों से दुग्ध उत्पादन द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त करेगा जिससे उसके परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।

=============================

टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना का लाभ मिला प्रकाश को

रतलाम 24 मार्च 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना का लाभ जिले के ग्राम गुर्जरपाड़ा निवासी प्रकाश सिंगार को भी मिला है। प्रकाश को शुक्रवार को आयोजित रोजगार दिवस में अतिथियों द्वारा टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना का मंजूरी पत्र प्रदान किया गया।

मजदूरी करके गुजर बसर करने वाले प्रकाश टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना की मदद से किराने की दुकान प्रारंभ करेगा। रतलाम विकासखंड के ग्राम गुर्जरपाड़ा के रहने वाले प्रकाश एक आदिवासी परिवार से हैं और उनके पास थोड़ी सी कृषि भूमि है जिसमें उनके भाइयों का भी हिस्सा है। थोड़ी सी कृषि भूमि से गुजर बसर मुश्किल से हो पा रहा है लेकिन टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना प्रकाश के लिए वरदान साबित हुई है। वह किराना दुकान लगाने की सोच रहे थे। लेकिन पास में पूंजी नहीं थीउनको टंट्या मामा योजना से मिली 1 लाख रूपए की राशि लोन स्वरूप मिली है जिससे प्रकाश किराने की दुकान प्रारंभ करेंगेजिससे उनकी आर्थिक तरक्की के नए द्वार खुल जाएंगे। इस योजना के लिए प्रकाश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं। प्रकाश को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बिरमावल शाखा ने ऋण स्वीकृत किया है।

=============================

टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना की मदद से विष्णु डोडियार को आर्थिक उन्नति की नई राह मिली

रतलाम 24 मार्च 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना रतलाम जिले के जनजाति वर्ग के गरीब कमजोर व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना की मदद से मिल रही ऋण राशि द्वारा जनजाति वर्ग अपनी आर्थिक तरक्की की नई राहें प्रशस्त कर रहा है।

शुक्रवार को रतलाम में आयोजित रोजगार दिवस में टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत जिले के ग्राम बोंरपानी के रहने वाले विष्णु डोडियार को किराना दुकान के लिए 1 लाख रूपए का मंजूरी पत्र प्राप्त हुआ है जिसे पाकर विष्णु के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी।

विष्णु गरीब आदिवासी परिवार से हैंथोड़ी सी कृषि भूमि है जिससे परिवार का गुजर-बसर बहुत मुश्किल होता है। वह अपनी आर्थिक तरक्की के लिए सोच रहे थे परंतु कुछ दिशा नहीं मिल रही थी तभी उनको टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना की जानकारी मिली। योजना में उन्होंने आवेदन किया उनको सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की बिरमावल शाखा ने 1 लाख रूपए का लोन किराना दुकान के लिए स्वीकृत कर दिया है। विष्णु अपने भविष्य के प्रति अब निश्चिंत हो गए हैं। योजना लागू करने के लिए वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं।

=============================

खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए

रतलाम 24 मार्च 2023/कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य एवम औषधि प्रशासन रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातर कार्यवाही की जा रही है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा रतलाम शहर में स्थित बड़ी फर्मों पर कार्यवाही करते हुए आनंद मंगल ब्राह्मणों के वास से पारले चॉकलेट का नमूना लिया गया। इसके बाद आबकारी चौराहा स्थित गायत्री इंटरप्राइजेस से नोवा घी एवम् महान घी के नमूने लिए गए। सर्वानंद सुपर बाजार से आचार मसालाबेसन और गुलाब जामुन पाउडर के नमूने लिए गए। न्यू रोड स्थित प्रसिद्ध चाय की दुकान से शुद्धम मिल्क प्रोडक्ट से भैस का दूध और बनी हुई चाय के नमूने लिए गए। लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। जहा से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी। सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

=============================

डॉ.लक्ष्मी नारायण पांडेय की जन्मजयंती के एक दिन पूर्व उनके नाम पर रतलाम मेडिकल कालेज का नामकरण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा

रतलाम 24 मार्च 2023/रतलाम मेडिकल कॉलेज अब डॉ.लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज कहलाएगा। शुक्रवार को प्रदेश के नीमच में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की। जावरा-मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व. डॉ.लक्ष्मीनारायण पांडेय के नाम पर रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान का उद्बोधन रतलाम में स्थानीय बड़बड़ विधायक सभागृह में आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम में देखा सुना जा रहा था। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडे के सुपुत्र जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेजिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशीश्री राजेंद्र सिंह लूनेराजिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े आदि उपस्थित थे।

डॉ राजेंद्र पांडे का स्वागत अभिनंदन किया गया

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के पश्चात रोजगार दिवस कार्यक्रम में हर्ष व्यक्त करते हुए जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय का स्वागत एवं अभिनंदन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशीभाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह लुनेराकलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशीजिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े सहित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयीपूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणीपूर्व राष्ट्रपति श्री शंकरदयाल शर्मावरिष्ठ नेता श्री भैरो सिंह शेखावतराजमाता विजयाराजे सिंधियाश्री मुरलीमनोहर जोशीपूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचाश्री सुंदरलाल पटवाश्री कुशाभाऊ ठाकरेश्री सुंदरसिंह भंडारीश्री प्यारेलाल खंडेलवाल सहित विभिन्न राष्ट्रीय पदाधिकारियों के सर्वप्रिय साथी रहे पूर्व सांसद स्व. डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय ने लगातार एक ही सीट से 11 बार सांसद का चुनाव लड़ने का रिकार्ड बनाया तो तत्कालीन म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री कैलाश नाथ काटजू को पराजित करने का रिकार्ड भी देश में प्रथम बनाया। संसद की रक्षाविदेशपेट्रोलियमनागरिक उड्डयन सहित विभिन्न मंत्रालयों की स्थायी समितियों के सभापति के रूप दायित्व निभाते हुए डॉ. पांडेय ने 48 से अधिक देशों की यात्रा कर समितियों के माध्यम से देश का प्रतिनिधित्व किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यवाहकजनसंघ के प्रदेश महासचिव के रूप में भी दायित्व निभायालोकसभा में सचेतकविधानसभा में सचेतक रहे डॉ. पांडेय ने कई बार लोकसभा में अध्यक्षता की। आधा दर्जन पुस्तको के लेखक व चिकित्सा क्षेत्र में ख्यात डॉ. पांडेय अखिल भारतीय औदिच्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे। सरलसहज मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ पांडेय की जन्मजयंती के एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा की गई इस घोषणा पर विधायक डॉ पांडेय के अलावा विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने हर्ष प्रकट कर मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना।

=============================

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति बनेगी अरुण का मजबूत सहारा

रतलाम 24 मार्च 2023/मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना रतलाम के अरुण गुर्जर का मजबूत सहारा बनने वाली है। उनका 18 लाख 75 हजार रुपए का ऋण प्रकरण सेंट्रल बैंक आफ इंडिया अरनियापीथा शाखा द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। एक-दो दिनों में उनके बैंक खाते में राशि प्राप्त हो जाएगी।

25 वर्षीय स्नातक उत्तीर्ण अरुण द्वारा हाल ही में रतलाम के चांदनी चौक क्षेत्र में मोबाइल की शॉप खोली गई है। वह मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य भी करते हैं। मोबाइल की विस्तृत रेंज अपनी दुकान में रखने के लिए उनके पास पर्याप्त पूंजी नहीं थीइसके लिए वह प्रयासरत थे। उनको मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से मिली। उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अधिकारी श्री मुकेश शर्मा एवं श्री नीरज वर्कडे से संपर्क किया। अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अरुण ने ऑनलाइन आवेदन कर दिया। उनका प्रकरण बैंक द्वारा स्वीकृत कर दिया गया। अरुण खुश हैं उन्होंने बताया कि सप्ताह या डेढ़ सप्ताह में वह मोबाइल की विस्तृत श्रृंखला अपनी दुकान में उपलब्ध करा देंगे। अरुण को पूरी उम्मीद है कि योजना की मदद से अपनी मेहनत के साथ वह शीघ्र ही आर्थिक तरक्की की नई ऊंचाईयां प्राप्त करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को भी उनकी अभिनव योजना के लिए धन्यवाद दिया। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना बेरोजगार युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करनेआत्मनिर्भर बनाने की दिशा में वरदान ह।ै अरुण का मोबाइल नंबर- 8120103524 है।

=============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}