प्रेस क्लब मल्हारगढ़ ने शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु का बलिदान दिवस मनाया

*************************
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़ ।नगर प्रेस क्लब मल्हारगढ़ ने अमर बलिदानी सरदार भगत सिंह जी सुखदेव जी राजगुरु जी का 23 मार्च को बलिदान दिवस स्टेशन रोड अजय मेडिकल स्टोर पर मनाया गया इन तीनों बलिदानों को 23 मार्च को ही इन तीनों महान देशभक्त महान क्रांतिकारी जिनकी वजह से हमें आजादी मिली है और सिर्फ आजादी क्रांतिकारियों के वजह से ही मिली है इन महान क्रांतिकारियों को अंग्रेज सरकार ने फांसी की सजा निर्धारित की थी उससे 12 घंटे पहले ही फांसी दे दी गई उक्त विचार प्रेस क्लब के संरक्षक श्री ओम प्रकाश बटवाल ने व्यक्त किया और कहा कि प्रेस क्लब में निर्णय लिया था कि अमर बलिदानी यो कि हम मूर्ति स्थापना करेंगे तो हमने मूर्ति की स्थापना पुराना दशहरा मैदान के सामने कर चुके हैं अब केवल उसका लोकार्पण बाकी जो जल्द से जल्द हो जाएगा और प्रेस क्लब आगे भी कलम के साथ रचनात्मक सामाजिक कार्यकर्ता रहेगा सर्वप्रथम सरदार भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर अगरबत्ती लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने किया इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक ओमप्रकाश बटवाल राधे श्याम बैरागी अशो प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहन सेन कच्छावा उपाध्यक्ष पंकज शर्मा सचिव गोपाल मार्लेचा कोषाध्यक्ष संदीप विजयवर्गीय संगठन मंत्री प्रकाश माली वरिष्ठ सदस्य विजय राठौर सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे इस अवसर पर समाजसेवी धर्मेंद्र गहलोत भी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रेस का अध्यक्ष मोहन सेन कच्छावा ने किया एवं आभार प्रेस क्लब संरक्षक अशोक दक ने माना।