घूस लेते महिला थाने की कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार

******************
चित्तौड़गढ़। महिला थाने की एक कॉन्स्टेबल रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई। कॉन्स्टेबल ने दहेज प्रताड़ना के मामले में मदद करने के बहाने आठ हजार रुपए मांगे थे। सुबह सत्यापन के दौरान दो हजार रुपए लिए और शाम को बाकी के 6 हजार रुपए ले रही थी, उसी दौरान रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई राजसमंद एसीबी ने की।
राजसमंद एसीबी के डिप्टी अनूप सिंह ने बताया कि महिला थाने में पोस्टेड कांस्टेबल धन्नो कुमारी जाट दहेज प्रताड़ना के एक मामले में दोनों पक्षों से बातचीत कर काउंसलिंग करने वाली थी। केस में मदद करने को लेकर कॉन्स्टेबल ने निंबाहेड़ा निवासी अरबाज खान से आठ हजार रुपए मांगे। अरबाज खान ने अपने दोस्त तालिब खान की मदद से उदयपुर डीजी को इसकी शिकायत की। उदयपुर डीआईजी राजेंद्र गोयल के रेफरेंस पर अरबाज खान ने राजसमंद एसीबी की टीम को कांटेक्ट किया। सत्यापन करने के लिए अरबाज खान अपने दोस्त के साथ चित्तौड़गढ़ पहुंचा और सुबह दो हजार रुपए दिए। कॉन्स्टेबल ने बाकी के 6 हजार रुपए की डिमांड करते हुए शाम को देने की बात कही। शाम को जैसे ही अरबाज खान 6 हजार रुपए देने पहुंचा तो कॉन्स्टेबल को रंगे हाथों पकड़ लिया।