सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा में पेट्रोल पंप चौराहा पर रामस्नेही जल मंदिर का शुभारंभ किया

-*****-*********//**/**********-
सुवासरा । स्थानीय सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहा मंदसौर रोड स्थित रामस्नेही गो गैस एजेंसी के पास श्री रामस्नेही जल मंदिर का भव्य शुभारंभ पेट्रोल पंप चौराहा पर कन्हैयालाल राठौर(कंडक्टर) की पोत्री यशविना राठौर के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रामस्नेही जल मंदिर का भव्य शुभारंभ सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहा के सभी व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा किया गया जिसमें सूखे कण्ठों की प्यास बुझाने के लिए यह प्याऊ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी लगाई गई।