सरस्वती शिशु मंदिर सुवासरा द्वारा रिद्धि सिद्धि के दाता की पूजा अर्चना कर हिंदू नववर्ष मनाया

**********************
सुवासरा। नगर में स्थानीय चिंताहरण गणेश मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष की सरस्वती शिशु मंदिर सुवासरा के छात्र छात्राओं ने कल दिनांक 22 मार्च वार बुधवार प्रातः 9 हिंदू नव वर्ष एवं गुड़ी पड़वा चैत्री नवरात्रि के पावन पर्व पर विक्रम संवत 2015 इस उपलक्ष में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के आचार्य परिवार व भैया बहनों के द्वारा गणेश जी मंदिर पर गणेश जी व भारत माता की आरती विधिविधान तरीके से की गई वही गणपति मंदिर परिसर में सभी नागरिकों को तिलक लगा कर नववर्ष की हार्दिक बधाइयां भी दी गई वही प्रसाद वितरित की गई वहीं दूसरी छोर स्थानीय पुराना बस स्टैंड न्यू ओल्ड पलासिया सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार के सभी मातृशक्ति निधि यहां पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अपना पूरा सहयोग प्रदान किया वही हिंदू नववर्ष मना कर सभी को शुभकामनाएं दी गई।