नगर विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा सुवासरा में जन सूचना केंद्र का शुभारंभ

**********************-
जन सूचना केंद्र हितग्राहयों के लिए एक वरदान—श्री पाटीदार
सुवासरा । शासन कि जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने और सरकार व जनता के बीच सेतु का कार्य हो इसको लेकर मप्र जन अभियान परिषद जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी एवम सीतामऊ ब्लाक समन्वयक नारायण सिंह निनामा के मार्गदर्शन एवम नवांकुर श्री शिवम संस्था सुवासरा के निर्देशन में नगर विकास प्रस्फुटन समिति सुवासरा द्वारा नगर में जन सूचना केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर नवांकुर श्री शिवम संस्था के पंकज काला ने बताया की जन सूचना केंद्र का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को ग्रामीण हितग्राहियों तक पहुंचाना है। जहा आम जन शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है । इस अवसर पर भाजपा नेता किशोर पाटीदार ने कहा जन सूचना केंद्र हितग्राहियों के लिए एक वरदान साबित होगा उन्हें शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सटीक जानकारी उपलब्ध हो पाएगी सुवासरा क्षेत्र के लिए मप्र जन अभियान परिषद की सराहनीय पहल है,उमेश सोनी,सुधीर खुराना,मनीष काला,ग्राम प्रस्फुटन समिति ढोढर के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह तंवर,कचरू विश्वकर्मा, ओर भी अनेक लोग उपस्थित थे।