शामगढ़मंदसौर जिला

माँ महिषासुर मर्दिनी भक्त मण्डल के तत्वाधान में 12 वी भव्य चुनरी यात्रा निकली

—————–********______

यात्रा के दौरान नगर वासियों ने माता जी का किया भव्य स्वागत ,सड़के पटी फूलों से 

कमल प्रजापति

शामगढ। आराध्यदेवी माँ महिषासुर मर्दिनी चैत्र नवरात्रि महोत्सव एव नववर्ष गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर नवरात्रि की एकम बुधवार 22 मार्च 2023 को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माँ महिषासुर मर्दिनी भक्तों द्वारा 12वी चुनर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर सहित क्षेत्र के हजारों भक्तों की सहभागिता रही

दोपहर 3 बजे मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर यात्रा राजपूत मोहल्ला, खाती मोहल्ला , मधुर कालोनी , डिम्पल चौराहा शिव हनुमान मंदिर , मेनरोड ,नीमचौक, थाना चौराहा होते हुवे पुनः मंदिर पहुची जहाँ माता की महाआरती प्रसादी वितरण के पश्चात यात्रा का समापन हुआ यात्रा में मुख्यत 9 देवियां एव भस्म रमइया ग्रुपआकर्षण का केंद्र रहे यात्रा मैं माताजी के साथ 9 देविया भी घोड़ो पर सवार होकर चलती रही वही उज्जैन के प्रसिद्ध 51व्यक्तियों का भस्म रमइया ग्रुप अपनी पारंपरिक वेशभूषा मैं आकर्षण का केंद्र रहते है आगे आगे बेंड, डीजे उसके पश्चात माताजी को अर्पण करने वाली चुनर ,माताजी पालकी जिसको भक्तजन लेकर चलते नजर आये ढोल आकर्षक झांकिया सहित नो देविया भी आकर्षण का केंद्र रही यात्रा सामाजिक संस्थाओं नेतागण नगरवासियो द्वारा जगह जगह पुष्पहार कर स्वागत कर प्रसाद वितरण किया गया। क्षेत्र की सुख सम्रद्धि की कामना को लेकर माँ महिषासुर मर्दनी को 151 मीटर हीरो से जड़ित चुनर अर्पण की गई यह यात्रा क्षेत्र की सबसे बड़ी यात्रा होती है यात्रा को लेकर भक्त मण्डल के सदस्यों सहित नगर के सभी वर्गों के लोगो की सहभागिता नजर आई।

पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति सहित समस्त स्टाफ संपूर्ण यात्रा में व्यवस्थाओं को लेकर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}