देशबिहार

सीकेएनकेएच फाउंडेशन का‌ “यूथ वॉरियर्स ऑफ सोसाइटी अवार्ड 2023” सम्मान समारोह सम्पन्न

=====================.

चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के जॉ़न समितियों द्वारा आयोजित यूथ वॉरियर्स ऑफ सोसाइटी अवार्ड 2023 सम्मान समारोह का आयोजन उड़ीसा राज्य के पूरी जिले का संस्कृति भवन में 15-16 मार्च को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मान समारोह में बिहार के हरिओम कुमार, अजय कुमार, आदर्श कुमार, रत्नाकुमारी, झारखंड के इरफान आलम ,वेस्ट बंगाल के गौरव सिंह , हसीबुल एसके, सौविक चटर्जी, त्रिपुरा के किषान नाग, असम के ममता कोइरी समेत 17 युवा युवती समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

मिडिया द्वारा पुछे गए एक बयान में‌ फाउंडेशन के‌ द्वितीय जोन‌ समिति के ‌सह कोर्डिनेटर तथा यूथ वॉरियर्स ऑफ सोसाइटी अवार्ड 2023 सम्मान समारोह के‌ प्रोग्राम को्डिनेटर श्री प्रीतेश तिवारी ने बताया कि – यूथ वॉरियर्स ऑफ सोसाइटी अवार्ड 2023 सम्मान समारोह 15 मार्च एवं 16 मार्च ओडिशा राज्य के पुरी जिले में किया गया । इस सम्मान समारोह में फाउंडेशन के प्रथम जॉन समिति, द्वितीय जोन‌ समिति तथा चतुर्थ जोन समिति के अंतर्गत आने वाले 12 राज्यों के युवा समाजसेवीयो को उनके भुतकाल के सामाजिक कार्य को देखते हुए उन्हें यूथ वॉरियर्स ऑफ सोसाइटी अवार्ड 2023 सम्मान से सम्मानित किया गया।

इसी के साथ फाउंडेशन के बिहार राज्य समिति की उपाध्यक्ष तथा यूथ वॉरियर्स ऑफ सोसाइटी अवार्ड २०२३ सम्मान समारोह की मेनेजमेंट कमिटि कि इंचार्ज सुर्शी सिमरन कुमारी जी ने बताया कि इस अवॉर्ड सेरिमनी के मुख्य अतिथि थे चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ जी, एवं अतिथि थे सुश्री प्रांतसनी जीना, समाजसेवी मनोथ जिना‌। ओर बताया कि यह प्रोग्राम को विशेष तौर पर 3 मुख्य कार्यक्रम के साथ चलाया गया जिसमें से यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम, कल्चरल प्रोग्राम एवं अवॉर्ड सेरिमनी जैसे कार्यक्रम रखे गए थे। इस प्रोग्राम के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम फाउंडेशन के प्रथम ज़ोन समिति के सह समन्वयक श्री बाबलु कुमार जी के अध्यक्षता में होया था जिसमें फाउंडेशन के प्रथम, द्वीतिय, एवं चतुर्थ ज़ोन के अंतर्गत आने वाले 12 राज्यों के युवा – युवती सम्मिलित हुए और उन्होंने अपने अपने राज्य के संस्कृति के वारे में बताया। इसी के साथ प्रोग्राम के दूसरे चरण कल्चरल प्रोग्राम में अवॉर्डी ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए नाटक, नृत्य, शायरी, तथा अनेक सांस्कृतिक प्रदर्शन किए ‌।‌‌ कल्चरल प्रोग्राम में विशेष तौर पर बिहार का महापर्व छठ पूजा का प्रदर्शन , गीत की प्रस्तुति ,देशभक्ति गीत की प्रस्तुति ,शायरी तथा अन्य संस्कृतिक प्रदर्शन किए गए ।

फाउंडेशन के चतुर्थ ज़ोन समिति के सह समन्वयक श्री गोरव साहा ने बताया कि अवॉर्ड सेरिमनी के एंकरिंग फाउंडेशन के बिहार राज्य समिति के अध्यक्ष श्री रनधिर कुमार ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}