
*******************************
वर्चुअल मोड पर ऑथर ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 संपन्न हुआ। ऑथर ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक के संपादक श्री प्रीतेश तिवारी ने एक बयान में बताया की इस अवॉर्ड सेरेमनी में देश के अलग अलग कोनो से चुने गए लेखकों को सम्मानित किया गया। जिसमे थे, डॉ. सविता मिश्रा, डॉ. विपिन शर्मा, डॉ. मुक्ता गोयल, डॉ. प्रतिमा चामलिंग राय, कृतिबास दत्ता, उदय मोदक, परितोष महतो, संजीत विश्वास, डॉ. बलिराम पवार, मुकेश कुमार । इस पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ रहे। पुरस्कार समारोह के पश्चात सभी लेखकों ने अपनी किताब के बारे में बताया। अवार्ड समारोह की एंकरिंग फाउंडेशन की बिहार राज्य समिति की उपाध्यक्ष सुश्री सिमरन कुमारी ने किया।