नगर की आराध्य माँ बिजाषन माता मन्दिर जाने के लिए भक्तों को हो रही दिक्कत!
सिगोंली (योगेश लबाना) नगर सहित पूरे देश में शक्ति के उपासना का पर्व नवरात्रि चल रही है! सभी भक्त माँ के दर्शन करने माँ के दरबार में दर्शन करने आते है ! पर अगर माँ के दरबार मे जाने के लिए भक्तों को परेशान होना पड़े ये अपने आप मे एक अनोखी बात हो सकती है पर ऐसे ही हालात है नीमच जिले के सिगोंली नगर मे यहाँ नगर का आस्था का केंद्र प्राचीन मंदिर माँ बिजाषन माता के मंदिर जाने के रास्ते में किचड़ पसरा हुआ है ओर भक्तों को इसी किचड़ से निकलने को मजबूर है माता के मंदिर जाने के दो रास्ते है ओर दोनों ही रास्ते पर किचड़ पसरा हुआ है! ओर भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पर इस समस्या की ओर न तो नगर के जनप्रतिनिधियों का ध्यान है ओर ना ही नगर परिषद के आला अधिकारियों का कोई ध्यान नही है! अब इस समस्या की ओर कोन ध्यान देता है ओर इस से निजात मिलती है यह आने वाले वक्त ही बतायेगा!