समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 23 मार्च 2023

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान नीमच में 1798 करोड की
गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन करेंगे
915 गांवों के 1.70 लाख परिवारों को हर घर नल से मिलेगा जल
नीमच 22 मार्च 2023, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान 24 मार्च को जिला मुख्यालय नीमच के दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में 1798.05 करोड़ लागत की जल जीवन मिशन हर घर जल अंतर्गत गांधीसागर-2 समूह पेयजल प्रदाय योजना का भूमिपूजन कर, शिलान्यास करेंगे। म.प्र.शासन की इस महत्वकांक्षी समूह जल प्रदाय योजना से नीमच जिले के 649 एवं मंदसौर जिले के 266 कुल 915 गावों और नगर परिषद नारायणगढ, जीरन, रतनगढ, सिंगोली, अठाना, सरवानिया महाराज एवं कुकडेश्वर नगर के एक लाख 70 हजार परिवारों को नल से जल उपलब्ध होगा।
गांधी सागर जल समूह जल प्रदाय योजना से कुल 10.8 लाख की जनसंख्या लाभांवित होगी। इस जल प्रदाय योजना का क्रियान्वयन जल निगम व्दारा मैसर्स दिलीप बिल्डकॉन लि.मि. भोपाल के माध्यम से करवाया जा रहा है। एजेंसी व्दारा योजना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस योजना का कार्य 28 माह की अवधि अर्थात 28 दिसम्बर 2024 तक पूर्ण किया जावेगा।
जल निगम के महाप्रबंधक ने बताया कि उक्त योजना के तहत 168.72 एमएलडी इंटकवेल का निर्माण रामपुरा तहसील के हाड़ाखेड़ी गांधीसागर जलाशय में किया जाएगा। ग्राम बस्सी कलां तहसील रामपुरा में 136 एमएलडी क्षमता का जल शुद्धिकरण संयंत्र का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है। योजना के तहत कुल 243 पेयजल टंकियों का निर्माण भी विभिन्न ग्रामों में किया जावेगा और कुल 5400 किलो मीटर लंबी पेयजल पाईपलाईन भी बिछाई जावेगी। इस योजना के पूर्ण होने पर प्रत्येक गांव में हर घर नल कनेक्शन व्दारा शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जावेगी। योजना का संचालन संधारण ग्राम स्तर पर पेयजल एवं स्वच्छता समितियो के माध्यम से ग्रामीणों व्दारा किया जावेगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान 24 मार्च को नीमच में नवीन मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे तथा ग्राम डूंगलावदा (चंगेरा) में नवनिर्मित नवीन मण्डी परिसर का लोकार्पण भी करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के मुख्य आतिथ्य में नीमच में प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान विभिन्न हिঽఀतग्राहीमूलक स्वरोजगार योजनाओं के हिঽఀतग्राहिঽयों को हिঽఀतलाभ भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे।
कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्रसिह यादव, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान एवं नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी।
==================================
कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री जी के नीमच में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
नोडल अधिकारियों को समय सीमा में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए
नीमच 22 मार्च 2023 प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 24 मार्च को जिला मुख्यालय नीमच के दशहरा मैदान पर प्रात:11 बजे से राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान विभिन्न हिঽఀतग्राहीमूलक स्वरोजगार योजनाओं के हिঽఀतग्राहिঽयों को हिঽఀतलाभ भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे। इस मौके पर पर्यटन एवं संस्कृति तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्रसिह यादव, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान एवं नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी।
कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में नोडल अधिकारियों एवं जिला अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक तैयारियों के संबंध में सौंपे गए दायित्वों के निवर्हन की समीक्षा की। उन्होने सभी विभागों के नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए सौपें गए दायित्वों का समय–सीमा में तत्परतापूर्वक निवर्हन करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे शासन की 18 वर्षो की महत्वपूर्ण उपलब्धियों, गत तीन वर्षो की उपलब्धियों की जानकारी तत्काल अतिरिक्त सीईओ को उपलब्ध कराएं। उन्होने शासन की फ्लेगशिप योजनाओं की उपलब्धियों और प्रगति की जानकारी भी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पर मंच निर्माण एवं हितग्राहियों और आमंत्रित अतिथियों, मीडिया तथा आमजनों के बैठने की समुचित व्यवस्था, पाण्डाल निर्माण, एलईडी पर प्रसारण की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति के लिए जनेटर की व्यवस्था, बैरिकेटिंग व्यवस्था, प्रदर्शनी के लिए स्टॉल की व्यवस्था, लोकार्पण एवं भूमिपूजन के लिए आवश्यक व्यवस्था तथा मुख्यमंत्री जी व्दारा अन्य जिलों के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद के लिए इंटरनेट व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्टर श्री सृजन वर्मा एंव जिला अधिकारी तथा नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
============================
प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर आज नीमच आएगी
नीमच 22 मार्च 2023, प्रदेश की पर्यटन संस्कृति धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर आज गुरुवार 23 मार्च को प्रातः 8:00 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर दोपहर 2:00 बजे नीमच आएंगी और शाम 4:00 बजे नीमच में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम नीमच में करेगी।
प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर 24 मार्च शुक्रवार को मुख्यमंत्री जी के साथ आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नीमच से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगी।
==================================
कपिलधारा कूप से मिली खेतों में सिंचाई की सुविधा और बढी आमदनी
दो फसलों का उत्पादन कर, आत्मनिर्भर हुआ किसान शिवराम
नीमच 22 मार्च 2023, कपिलधारा कूप निर्माण से किसानों की आमदनी में भी काफी बढोतरी हुई है। अब सिंचाई की सुविधा मिल जाने से किसान,वर्षा आधारित एक फसल लेने की बजाए अब दो फसले लेकर अपना उत्पादन बढा कर, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहे है।
जिला मुख्यालय नीमच से लगभग 55 किलोमीटर दूर मनासा जनपद के ग्राम सेमली जागीर (पावटी) के किसान शिवराम पिता उदयराम के खेत में 2.46 लाख रूपये की लागत से कपिलधारा कूप का निर्माण हो जाने से शिवराम की आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आया है।
म.न.रे.गा.योजना के तहत शिवराम के खेत में कूप निर्माण होने से उसके परिवार के सदस्यों को रोजगार तो मिला ही, साथ ही सिंचाई के लिए कूप का निर्माण भी हो गया। पहले यह अपनी असिंचित कृषि भूमि में केवल बारिश में ही फसल लेते थे। शेष दिनों में परिवार सहित अन्य किसानों के खेतों में मजदूरी कर, अपना जीवन यापन कर रहे थे। कपिलधारा कूप का निर्माण हो जाने से अब वह खरीफ के साथ ही रबी में भी गेहूं, लहसून, सरसों, अलसी एवं इसबगोल आदि फसलों का उत्पादन लेने लगा है। इससे उसकी आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है।
अब शिवराम के परिवारों के सदस्यों को सिंचाई सुविधा मिल जाने से अपने खेत में काम करने से ही फुर्सत नहीं मिलती। अब उन्हें दूसरों के यहां मजदूरी करने की भी जरूरत नहीं रही। इस तरह कपिलधारा कूप निर्माण से किसान परिवार की आमदनी बढी है और वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो गया है।
==================================