नीमच

24 मार्च को नीमच आएंगे सीएम:तैयारिया शुरू, कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को सौंपे दायित्व

नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का 24 मार्च को नीमच में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान राज्य स्तरीय रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं को लाभ पत्र वितरित करेगें साथ ही नीमच में नवीन मेडिकल कॉलेज भवन का भूमिपूजन व शिलान्यास करेंगे, तथा नीमच में नवनिर्मित कृषि उपज मंडी का लोकार्पण भी करेंगे।

कलेक्टर मंयक अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जिला अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए। बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चिचत करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर अग्रवाल ने कार्यकम के लिए स्थल, सभास्थल चयन, हितग्राहियों को कार्यकम स्थल पर लाने,उन्हें सु-व्यवरिस्थत ढंग से बैठने की व्यवस्था, परिवहन, मंच व्यवस्थाएं, कार्यकम स्थल पर पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं संबंधी दायित्व अधिकारियों को सौंपे, और सौंपे गये दायित्वों का समय-सीमा में निर्वहन करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद,जिला परिवहन अधिकारी रितु अग्रवाल व सभी एसडीएम, जनपद सीईओ व सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}