मंदसौर जिलासीतामऊ
सीतामऊ नगर परिषद युवा सभापति श्री सोनगरा स्वयं पेचवर्क कांक्रीट स्थल को पानी से तराई करने पहुंचे

==================
सीतामऊ- नगर के वार्ड क्रमांक 6 कयामपुर दरवाजा के समीप क्षतिग्रस्त हुए कांक्रीट स्थान को रिपेयरिंग कराकर, सुबह एवं दोपहर में सीतामऊ नप. सभापति श्री विवेक सोनगरा स्वयं बाल्टी लेकर पानी से तराई करने पहुंचे, एवं वार्ड क्षेत्र मालीगली, कयामपुर दरवाजा, सदर बाजार,क्षेत्र की माताओं, बहनों, नागरिकों से उनकी जनसमस्या, आधार कार्ड बनवाना, कर्मकार डायरी बनवाना, ई-केवायसी जानकारी अपडेट करना,व जनसमस्याओं को सुना व उचित समाधान हेतु सम्बधित कर्मचारी अधिकारियो को कार्य अवगत कराकर समय पर पूरे करने हेतु निर्देशित किया, इस अवसर पर वार्ड क्षेत्र के वरिष्ठजन, माताएं बहने, युवा साथी, नागरिकगणो की उपस्थिति रही।