मध्य प्रदेशरतलाम

समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 22 मार्च 2023 बुधवार

 

==============================

कलेक्टर ने कब्जा दिलाया

रतलाम 21 मार्च 2023/ मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान रतलाम स्थित भूमि खसरा नं. 262/11, 262/11. 262/13. 262/12, 262/15, 262/16, 262/22. 262/23, 262/24, 262/25, 262/26, 262/27, 262/28, 262/29 के भूमि स्वामियों ने उपस्थित होकर शिकायत की कि स्थानीय व्यक्ति अज्जू शैरानी उन्हें डरा-धमकाकर, उनकी भूमि पर कब्जा नहीं होने दे रहा है।

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी एवं पुलिस की टीम ने सभी भूमि स्वामियों से उनकी भूमि का कब्जा दिलवाया। भूमि स्वामियों ने समक्ष में दीवार खडी कर कब्जा किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मौके पर उपस्थित होकर विवादित व्यक्ति से बात कर कब्जा दिलवाए जाने की कार्यवाही सम्पन्न करवाई। इसके अतिरिक्त मीड टाऊन कालोनी की दीवारें, बाउण्ड्रीवाल तोडने की शिकायत प्राप्त होने पर बाउण्ड्रीवाल बनवाने की कार्यवाही प्रारम्भ करवाई। कलेक्टर द्वारा किए गए इस कार्य की नागरिकों ने सराहना की है।

इसी प्रकार जनसुनवाई में आए आवेदकों की सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्थानीय सूरजमल जैन कालोनी पहुंचकर जिन व्यक्तियों को अब तक प्लाट नहीं मिले हैं, उनके लिए एसडीएम तथा पटवारी से चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया।

============================

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट करते  हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की सराहना की

रतलाम 21 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए रतलाम कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की संवेदनशीलता की सराहना की है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को जिले के आदिवासी बालिका मनीषा चरपोटा अपने पिता के उपचार के लिए कलेक्टर से मिलने आई थी। कलेक्टर उसके साथ चिकित्सालय पहुंचे, उसके पिता के हालचाल जाने, उसके उपचार के लिए रेडक्रॉस से 25 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। अस्पताल को अच्छे से उपचार के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर की समझाइश पर अस्पताल प्रबंधन ने उपचार की शेष राशि 2 लाख रुपए भी नहीं लेने का निर्णय लिया। कलेक्टर ने बालिका तथा साथ में मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों को आश्वस्त किया कि मरीज भुरजी को और अच्छे अस्पताल में उपचार की आवश्यकता होगी तो वहां भी भिजवाया जाएगा।

===============================

कलेक्टर तथा अधिकारियों ने 65 प्रकरणों में जनसुनवाई की

बच्चों को स्कूल से निकालने की शिकायत पर स्कूल के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश

रतलाम 21 मार्च 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को संपन्न हुई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री संजीव पांडे, श्री त्रिलोचन गौड़ ने जनसुनवाई की। इस अवसर पर 65 आवेदनों पर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए।

जनसुनवाई में सुतारों का वास निवासी शानू ने उसकी पुत्री को महर्षि ऋंगी विद्यापीठ स्कूल द्वारा फीस के अभाव में निकालने की शिकायत की। बताया कि निकालने के साथ ही स्कूल में बैठाया नहीं जा रहा है। परीक्षा और पढ़ाई से वंचित किया जा रहा है। प्रार्थी ने 5 हजार रुपए 18 जनवरी को जमा कर दिए है फिर भी बच्चों को स्कूल में नहीं बैठा रहे। कलेक्टर ने बच्चों को स्कूल से निकालने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्कूल के विरुद्ध जिला शिक्षा अधिकारी को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार हॉट रोड की छोटी बालिका अक्सा के स्कूल में एडमिशन के लिए भी कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवम डीपीसी को निर्देशित किया।

तहसील पिपलोदा के ग्राम हल्द्वानी की सोनीबाई बागरी ने आवेदन दिया कि उसके भूमि पर अन्य व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, उसकी भूमि वापस दिलवाई जाए। कलेक्टर ने दूरभाष पर एसडीएम जावरा को निर्देशित किया कि तत्काल राजस्व अधिकारी को भेजकर महिला को उसकी भूमि का कब्जा दिलवाए जाए।

भू अधिकार योजना में पट्टे प्रदान किए गये

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के तहत नजूल भूमि के स्थाई पट्टे 2 हितग्राहियों को प्रदान किए गए। कलेक्टर ने अनीशा बी. निवासी सैलाना यार्ड तथा शरीफ खान को जनसुनवाई में ही पट्टा प्रदान किया।

जनसुनवाई में सेवानिवृत्त पंचायत समन्वयक श्री दिनेश कुमार पुष्कर द्वारा आवेदन दिया गया कि उनको जीपीएफ की राशि, बीमा राशि, अवकाश नकदीकरण तथा अन्य राशि अब तक अप्राप्त है उनसे संबंधित व्यक्ति द्वारा रिश्वत की मांग की गई है। कलेक्टर ने प्रकरण में जांच के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया।

जनसुनवाई में 2 महिलाओं द्वारा ब्याजखोरी की शिकायत

जिला स्तरीय जनसुनवाई ने मंगलवार को कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के समक्ष शहर की दो महिलाओं सुनीता पति दिलीप एवं सपना पति सुदेश द्वारा शहर के एक अन्य व्यक्ति के संबंध में ब्याजखोरी की शिकायत की गई। महिला सुनीता ने बताया कि उसने बेटे की शादी में ठाकुरदास सतवानी से ढाई लाख रुपए लिए, चेक और एटीएम कार्ड गिरवी रखे। डेढ प्रतिशत ब्याज पर प्रति ब्याज महीने का 3750 रुपए आता है पर वह हमारे एटीएम से 10 हजार रुपए हर महीने निकालता था जिसका 3750 ब्याज और 6250 मूल में कटता था। कोरोना काल तक में उसने हमारे से रुपए लिए। अब हमने उससे पूछा कि कितने रुपए उतरे और कितने बाकी हैं तो वह कहता हैं अभी बहुत पैसा बाकी है, अभी मूल रुपया नहीं उतरा है और ज्यादा सवाल-जवाब करोगे तो तुम्हारा चेक लगाकर जेल भिजवा देंगे। सर हम बहुत गरीब हैं, आर्थिक स्थिति खराब है। हमें इस परिस्थिति से बाहर निकाला जाए।

इसी प्रकार सपना ने आवेदन दिया कि उसने बेटे बेटे की शादी में ठाकुरदास सतवानी से 3 लाख 40 हजार रुपए लिए। हमारे 6एटीएम कार्ड गिरवी रखकर डेढ प्रतिशत ब्याज पर जिसका ब्याज महीने का 5100 आता है पर वह हमारे एटीएम से 15 हजार रुपए हर महीने निकालता था जिसका 5100 ब्याज और 9900 रुपए मूल में कटा। कोरोना कॉल तक में उसने हमारे से रुपए लिए और हमने उससे पूछा कि हमारे कितने रुपए उतरे, कितने बाकी हैं तो वह कहते हैं अभी बहुत पैसा बाकी है अभी मूल रुपया नहीं उतरा है और ज्यादा सवाल-जवाब करोगे तो तुम्हारा चेक लगाकर जेल भिजवा दूंगा। हम बहुत गरीब हैं, हमारी आर्थिक स्थिति खराब है इस परिस्थिति से हमें बाहर निकाले।  महिलाओं के आवेदन पर कलेक्टर ने ठाकुरदास सतवानी को बुलवाया दोनों पक्षों की बात सुनी और अनियमितता की शंका होने पर प्रकरण जांच के लिए पुलिस को सुपुर्द किया है।

================================

कलेक्टर तथा अधिकारियों ने 65 प्रकरणों में जनसुनवाई की

बच्चों को स्कूल से निकालने की शिकायत पर स्कूल के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश

रतलाम 21 मार्च 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को संपन्न हुई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री संजीव पांडे, श्री त्रिलोचन गौड़ ने जनसुनवाई की। इस अवसर पर 65 आवेदनों पर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए।

जनसुनवाई में सुतारों का वास निवासी शानू ने उसकी पुत्री को महर्षि ऋंगी विद्यापीठ स्कूल द्वारा फीस के अभाव में निकालने की शिकायत की। बताया कि निकालने के साथ ही स्कूल में बैठाया नहीं जा रहा है। परीक्षा और पढ़ाई से वंचित किया जा रहा है। प्रार्थी ने 5 हजार रुपए 18 जनवरी को जमा कर दिए है फिर भी बच्चों को स्कूल में नहीं बैठा रहे। कलेक्टर ने बच्चों को स्कूल से निकालने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्कूल के विरुद्ध जिला शिक्षा अधिकारी को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार हॉट रोड की छोटी बालिका अक्सा के स्कूल में एडमिशन के लिए भी कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवम डीपीसी को निर्देशित किया।

तहसील पिपलोदा के ग्राम हल्द्वानी की सोनीबाई बागरी ने आवेदन दिया कि उसके भूमि पर अन्य व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, उसकी भूमि वापस दिलवाई जाए। कलेक्टर ने दूरभाष पर एसडीएम जावरा को निर्देशित किया कि तत्काल राजस्व अधिकारी को भेजकर महिला को उसकी भूमि का कब्जा दिलवाए जाए।

भू अधिकार योजना में पट्टे प्रदान किए गये

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के तहत नजूल भूमि के स्थाई पट्टे 2 हितग्राहियों को प्रदान किए गए। कलेक्टर ने अनीशा बी. निवासी सैलाना यार्ड तथा शरीफ खान को जनसुनवाई में ही पट्टा प्रदान किया।

जनसुनवाई में सेवानिवृत्त पंचायत समन्वयक श्री दिनेश कुमार पुष्कर द्वारा आवेदन दिया गया कि उनको जीपीएफ की राशि, बीमा राशि, अवकाश नकदीकरण तथा अन्य राशि अब तक अप्राप्त है उनसे संबंधित व्यक्ति द्वारा रिश्वत की मांग की गई है। कलेक्टर ने प्रकरण में जांच के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया।

जनसुनवाई में 2 महिलाओं द्वारा ब्याजखोरी की शिकायत

जिला स्तरीय जनसुनवाई ने मंगलवार को कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के समक्ष शहर की दो महिलाओं सुनीता पति दिलीप एवं सपना पति सुदेश द्वारा शहर के एक अन्य व्यक्ति के संबंध में ब्याजखोरी की शिकायत की गई। महिला सुनीता ने बताया कि उसने बेटे की शादी में ठाकुरदास सतवानी से ढाई लाख रुपए लिए, चेक और एटीएम कार्ड गिरवी रखे। डेढ प्रतिशत ब्याज पर प्रति ब्याज महीने का 3750 रुपए आता है पर वह हमारे एटीएम से 10 हजार रुपए हर महीने निकालता था जिसका 3750 ब्याज और 6250 मूल में कटता था। कोरोना काल तक में उसने हमारे से रुपए लिए। अब हमने उससे पूछा कि कितने रुपए उतरे और कितने बाकी हैं तो वह कहता हैं अभी बहुत पैसा बाकी है, अभी मूल रुपया नहीं उतरा है और ज्यादा सवाल-जवाब करोगे तो तुम्हारा चेक लगाकर जेल भिजवा देंगे। सर हम बहुत गरीब हैं, आर्थिक स्थिति खराब है। हमें इस परिस्थिति से बाहर निकाला जाए।

इसी प्रकार सपना ने आवेदन दिया कि उसने बेटे बेटे की शादी में ठाकुरदास सतवानी से 3 लाख 40 हजार रुपए लिए। हमारे 6एटीएम कार्ड गिरवी रखकर डेढ प्रतिशत ब्याज पर जिसका ब्याज महीने का 500 आता है पर वह हमारे एटीएम से 15 हजार रुपए हर महीने निकालता था जिसका 5100 ब्याज और 9900 रुपए मूल में कटा। कोरोना कॉल तक में उसने हमारे से रुपए लिए और हमने उससे पूछा कि हमारे कितने रुपए उतरे, कितने बाकी हैं तो वह कहते हैं अभी बहुत पैसा बाकी है अभी मूल रुपया नहीं उतरा है और ज्यादा सवाल-जवाब करोगे तो तुम्हारा चेक लगाकर जेल भिजवा दूंगा। हम बहुत गरीब हैं, हमारी आर्थिक स्थिति खराब है इस परिस्थिति से हमें बाहर निकाले।  महिलाओं के आवेदन पर कलेक्टर ने भगवानदास सतवानी को बुलवाया दोनों पक्षों की बात सुनी और अनियमितता की शंका होने पर प्रकरण जांच के लिए पुलिस को सुपुर्द किया है।

===================================

दिशा समिति की बैठक 18 मार्च को

रतलाम 21 मार्च 2023/ दिशा समिति (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में 25 मार्च को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

============================

शासन की रोजगार मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया गया

रतलाम 21 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में शासन की रोजगार मूलक योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन जिले में किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष में लगभग सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया गया है।

महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि शासन की पीएमईजीपी क्रेडिट लिंकेज पीएम स्वनिधि 10 हजार रूपए द्वितीय तथा पीएम स्वनिधि 20 हजार रूपए एनयूएलएल स्वरोजगार, एनआरएलएम क्रेडिट लिंकेज, बिरसा मुंडा, संत रविदास योजना, भीमराव अंबेडकर योजना, सावित्रीबाई फुले स्वसहायता समूह, केसीसी मत्स्य योजना, पीएमईजीपी, खादी बोर्ड, केसीसी पशुपालन, आचार्य विद्यासागर योजना, कड़कनाथ पालन, मुर्रा पाड़ा इत्यादि योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया गया है। बची हुई योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति अभी एक-दो दिन मे कर ली जाएगी, उसमें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति, पीएम, सूक्ष्म, खाद्य उन्नयन प्रसंस्करण, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण तथा ग्रामीण पथ विक्रेता योजना शामिल है।

================================

गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि में वृद्धि

रतलाम 21 मार्च 2023/ रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि में वृद्धि की गई है। माह मार्च में असामयिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ उपलब्ध काररने हेतु किसान पंजीयन पोर्टल 24 मार्च तक खोला गया है। शेष रहे किसान उक्त अवधि में अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

================================

जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 24 मार्च को

रतलाम 21 मार्च 2023/ जिला स्तरीय स्वरोजगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम 24 मार्च को दोपहर 12.30 बजे विधायक सभागृह बरबड रोड रतलाम पर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा आयोजन से सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।

सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे को बनाया गया है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री मुकेश शर्मा बैठक, आमंत्रण पत्र की व्यवस्था, स्वरोजगारियों से चर्चा, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी मंच साजसज्जा, टेंट-कुर्सी, साउण्ड, जलपान तथा साफ-सफाई, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री दिलीप सेठिया बैंकों से समन्वय कर ऋण स्वीकृति, बैंकिग सुविधाओं संबंधी स्टाल, अधीक्षक यंत्री एमपीईबी श्री वर्मा विद्युत व्यवस्था का कार्य सम्पादित करेंगे।

परियोजना अधिकारी श्री अरुण कुमार वर्मा हितग्राहियों एवं अतिथियों हेतु स्वल्पाहार की व्यवस्था, उपसंचालक पशुपालन डा. जैन बैठक व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर ननावरे चिकित्सा सुविधा , सेनेटाइजर व मास्क, उपायुक्त अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग श्रीमती पारुल जैन लाभान्वित हितग्राहियों को लाने, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री हिमांशु शुक्ला मंच संचालन, हितग्राहियों द्वारा सामग्री की प्रदर्शन के दायित्व का निर्वहन करेंगे।

आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार हितग्राहियों के स्वीकृति पत्र बंटवाने, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग श्री त्रिलोक वास्कले मंच साज सज्जा, हार फूल तथा स्टाल पर ओडीओपी उत्पाद प्रदर्शनी, प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड श्री जगदीश पाण्डे विभिन्न विभागों की स्टाल प्रदर्शनी, प्रबंधक तथा सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग श्रीमती अंजली, श्री नीरज बरकडे, श्रीमती दीपिका ठाकुर हितग्राहियों को लाने, उद्यमिता की सफलता की कहानियों का प्रचार तथा प्रदर्शनी लगवाने के कार्य का दायित्व निर्वहन करेंगे।

==========================

भारतीय वायुसेना (अग्निवीर) हेतु आवेदन आमंत्रित

रतलाम 21 मार्च 2023/ भारतीय वायुसेना (अग्निवीर) के लिए आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है। इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि युवा आवेदक जिनका जन्म 26 दिसम्बर से 26 जून 2006 के मध्य हुआ हो, आवेदन करने के पात्र है। शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी या विज्ञापन भारतीय वायु सेना भर्ती की उपरोक्त वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। संबंधित लिंक एम.पी. रोजगार पोर्टल पर भी उपलब्ध है।

===============================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}