नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्यप्रदेश 22 मार्च 2023 बुधवार

===========================================

एडीएम सुश्री नेहा मीना ने की जनसुनवाई-65 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 21 मार्च 2023, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को एडीएम सुश्री नेहा मीना नेजनसुनवाई करते हुए-65 लोगों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधितअधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री पी.एल.देवडाएवं अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में बावलनई की लीलाबाई ने छलकपट कर भूमि पर कब्‍जा करने वालों केविरूद्ध कार्यवाही करने, जीरन के विजय शर्मा ने भूमि से अवैध कब्‍जा हटवाने, पिपलियाहाडी केचिनू ने जाति प्रमाण बनवाने, अरनिया ढाणी के जेतराम, गोठडा के मदनलाल ग्‍वालटोली नीमचके नानालाल एवं पूरनगंज नीमच के ताज़ मोहम्‍मद ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने,कंजार्डा के प्रवीण ने भूमि का कब्‍जा दिलवाने, लासूर की फुलकुवंर ने धोखाधडी कर, करवाये गयेनामांतरण को निरस्‍त करने, दुदरसी के गोपाल ने भूमि स्‍वामी का अधिकार पत्र दिलाने, नीमचकी शबीना ने नपा नीमच में समग्र आईडी दिलवाने, विनोबागंज नीमच के कुलदीप ने पुत्री की
शादी के लिए सहायता दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया ।इसी तरह दुदरसी के विष्‍णु, पिपलिया जागीर की विधाबाई ,नीमच के रामांनद शर्मा, नईबावल के दिनेशचन्‍द्र, ढाकनी के कन्‍हैयालाल, सावन के विनोद कुमार, शक्ति नगर बाघाना की
शोभादेवी, केलुखेडा के हरिशकंर, एकता कालोनी नीमच की मीनाक्षीबाई, ढाबा के रतनलाल, इंदिराकालोनी खोर की तेजुबाई, जीरन केफुलनदास एवं नाका नं.-4 बघाना के कालोनी वासियों ने भीअपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर, समस्‍याएं सुनाई।

========================

कपिलधारा कूप से मिली खेतों में सिंचाई की सुविधा और बढी आमदनी
दो फसलों का उत्‍पादन कर, आत्‍मनिर्भर हुआ किसान राधेश्‍याम

नीमच 21 मार्च 2023, कपिलधारा कूप निर्माण से किसानों की आमदनी में भी काफी बढोतरी हुईहै। अब सिंचाई की सुविधा मिल जाने से किसान,वर्षा आधारित एक फसल लेने की बजाए अब दोफसले लेकर अपना उत्‍पादन बढा कर, आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन रहे है।
जिला मुख्‍यालय नीमच से लगभग 55 किलोमीटर दूर मनासा जनपद के ग्राम पावटी केकिसान राधेश्‍याम पिता नारायण के खेत में 2.46 लाख रूपये की लागत से कपिलधारा कूप कानिर्माण हो जाने से राधेश्‍याम की आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आया है।म.न.रे.गा.योजना के तहत राधेश्‍याम के खेत में कूप निर्माण होने से उसके परिवार केसदस्‍यों को रोजगार तो मिला ही, साथ ही सिंचाई के लिए कूप का निर्माण भी हो गया। पहले यहअपनी असिंचित कृषि भूमि में केवल बारिश में ही फसल लेते थे। शेष दिनों में परिवार सहितअन्‍य किसानों के खेतों में मजदूरी कर, अपना जीवन यापन कर रहे थे। कपिलधारा कूप कानिर्माण हो जाने से अब वह खरीफ के साथ ही रबी में भी गेहूं, व लहसून, आदि फसलों काउत्‍पादन लेने लगा है। इससे उसकी आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है। अब राधेश्‍यामके परिवारों के सदस्‍यों को सिंचाई सुविधा मिल जाने से अपने खेत में काम करने से ही फुर्सतनहीं मिलती। अब उन्‍हें दूसरों के यहां मजदूरी करने की भी जरूरत नहीं रही। इस तरह कपिलधाराकूप निर्माण से किसान परिवार की आमदनी बढी है और वह आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर हो गयाहै।

==============================

अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 25 को,
नीमच 21 मार्च 2023 (केबीसी न्यूज़) पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अन्नपूर्णा सेवा न्यास नीमच के संयुक्त तत्वाधान में 25 मार्च शनिवार सुबह 9 से शाम 3.30 बजे तक शिक्षक सहकार भवन में विशाल नि-शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। न्यास संयोजक पूर्व नीमच नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, अध्यक्ष श्री राम गोडबोले, सचिव प्रकाश मंडवारिया ने बताया कि शिविर में ईसीजी शुगर ब्लड प्रेशर से जुड़े विभिन्न रोगों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की जाएगी। चयनीत रोगियों की पेसिफिक हॉस्पिटल में इको टीएमटी निशुल्क की जाएगी। सभी रोगी अपनी पुरानी रिपोर्ट साथ में लेकर आएं। इस अवसर पर निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा। चिकित्सा श्वििर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीत जैन, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ शर्मा, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजय ओला, हद्रय रोग विशेषज्ञ हरीश सना-सजय, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सृष्टि, पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकेश जोशी, जनरल फिजिशियन डॉक्टर सौरभ गुप्ता, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र गोरवाड़ा आदि चिकित्सा टीम अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। शिविर प्रभारी पारस नागोरी, वीरेंद्र पटवा, ओम प्रकाश चौधरी ने मेवाड़ मालवा अंचल के लोगों से उक्त चिकित्सा शिविर में उपस्थित होकर चिकित्सा परामर्श का धर्म लाभ लेने का आह्वान किया।

==============================

जिले में 23 मार्च को यूथ महापंचायत का आयोजन
भोपाल से कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण होगा

नीमच 21 मार्च 2023, भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्‍टेडियम में 23 मार्च 2023 को दोपहर एक से 2.30 बजे तक मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य में प्रदेश स्‍तरीय यूथ महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में युवा प्रतिभागियों की भौतिक रूप से उपस्थिति तथा कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश
जारी किए गए है। वर्चुअल प्रसारण की व्‍यवस्‍था ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, विभिन्न विभागों की शैक्षणिक संस्‍थाओं व फील्‍ड स्‍तरीय संस्‍थाओं जैसे कृषि विज्ञान केन्‍द्र, आदि के माध्‍यम से की जावेगी। इस कार्यक्रम में स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जावेगा। स्‍थानीय उदबोधन का कार्यक्रम दोपहर 12 से एक बजे के मध्‍य किया जावेगा एवं एक बजे से भोपाल के मुख्‍य आयोजन का लाईव प्रसारण सभी के समक्ष किया जावेगा। कार्यक्रम में शहर के युवा जनप्रतिनिधियों, विभिन्न योजनाओं के युवा हितग्राही, युवा अचीवर्स, एनजीओ, नेहरू युवक केन्‍द्र, यंग प्रोफेशनल जैसे वकील, डॉक्‍टर, इंजीनि‍यर, आदि को भी आमंत्रित किया
जाएगा।

=============================

किसान पंजीयन के लिए 22 से 24 मार्च तक पोर्टल खुला रहेगा

नीमच 21 मार्च 2023,प्रदेश में माह मार्च 2023 में असामयिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए,गेहूंउत्‍पादक किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ उपलब्‍ध कराने के लिए किसान पंजीयन केलिए 22 से 24 मार्च 2023 तक पंजीयन पोर्टल खोला गया है। उक्‍त अवधि में शेष रहे, किसानोंसे पंजीयन करवाने का आगृह किया गया है।

==============================

गेहूं उपार्जन के लिए किसान अपना पंजीयन करवाये

नीमच 21 मार्च 2023,प्रदेश में माह मार्च 2023 में असामयिक वर्षा होने से एंव किसानों की समस्‍याओं को दृष्टिगत रखते हुए म.प्र.शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा किसान पंजीयन की अवधि 22 से 24 मार्च 2023 तक बढाई गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजीव वर्मा ने किसान बन्‍धुओं से अनुरोध किया है, कि जो किसानभाई समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचना चाहते है, वे अपना फसल का पंजीयन अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न कर, शीघ्रातिशीघ्र अपना पंजीयन नजदीकी केन्‍द्र पर करवाये। समयावधि निकलने के बाद में पंजीयन नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}