
नीमच
डॉ. बबलु चौधरी
नीमच जिले की तीनो विधानसभा सभा में ठंडी हवाओं के साथ रिमझिम बारिश सें मौसम में बदलाव हो गया नगर सहित अंचल में मावठे की बारिश हुई इससे मौसम में ठंडक घुल गई । रविवार सुबह से ही मौसम ठंडा रहा । दिन में मौसम में बदलाव हुआ और शाम 4 बजे बाद मावठे की बारिश शुरू हुई जो 6 बजे तक रुक रुक कर जारी रही । किसानो ने बताया कि मावठे की बारिश से गेहुं,चना,अलसी,सरसों,मसुर सहित अन्य फसलों को फायदा होगा हालांकि अफीम फसल को आंशिक रूप से नुकसान होने की संभावना है अब देखना यह है की यह मौसम किस और करवट बदलता है