मंदसौरमध्यप्रदेश
भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के स्टेचू चौराहे की मांग के साथ 23 मार्च को मनाया जाएगा बलिदान दिवस
Demand for statue intersection of Bhagat Singh Sukhdev Rajguru

*****************************************
मंदसौर – देश का प्रथम महान क्रांतिकारियों के लिए समर्पित सैनिकों के सम्मान के लिए समर्पित संगठन द्वारा लगातार मान क्रांतिकारियों की स्थापना उनकी स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है सन 2010 से लेकर 2023 तक संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक चौराहे का नामकरण सार्वजनिक संपत्तियों का नामकरण राजतंत्र के नाम पर ना करते हुए महान क्रांतिकारी निस्वार्थ भाव से मातृभूमि के लिए फांसी पर झूलने वालों के नाम करने का संकल्प लेकर दशपुर जागृति संगठन ने 23 मार्च भगत सिंह सुखदेव राजगुरु का बलिदान दिवस उनके नाम से चौराहे का नामकरण क्रांति चौराहा तीनों महान क्रांतिकारियों की स्टेचू माननीय विधायक महोदय सांसद महोदय नगर पालिका अध्यक्ष महोदय से मांग करते हुए महान क्रांतिकारियों के श्री चरणों में सच्ची पुष्पांजलि श्रद्धांजलि अर्पित करने का ज्ञापन देकर संध्या 7:00 बजे क्रांति चौराहे का स्थान चयन किया जाएगा और इसके लिए सभी से नगर वासियों से मांग की गई है कि नगरपालिका में अधिकतम अपने आवेदन समाज जनों के इस मांग को मुखर करने में सहयोग प्रदान करें तीनों महान क्रांतिकारी भारत की आजादी के लिए समर्पित हो गए संगठन द्वारा राष्ट्रपति से भारत रत्न की मांग प्रधानमंत्री महोदय से दोनों ही सर्वोच्च पदों से यह मांग की जाएगी इन महान क्रांतिकारियों को भारत रत्न दिया जाना चाहिए यदि हम इन महान क्रांतिकारियों के लिए कुछ ना कर सके यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बात होगी संगठन के सभी वरिष्ठ सदस्यों ने आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में संध्या 7:00 बजे नगर पालिका सीमा क्षेत्र भूनिया खेड़ी में खेड़ी जहां पर महान देशभक्तों को भून गया गया था उस स्थल का नाम क्रांति चौराहे करते हुए तीनों क्रांतिकारियों की स्टेचू लगाने का संकल्प दशपुर जागृति संगठन ने किया है संगठन द्वारा मांग की जा रही है कि नगर की पहचान देश के महान क्रांतिकारियों से होना चाहिए इसके लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में 23 मार्च को अपनी आवाज को मुखर करें संगठन के संरक्षक राजाराम तंवर अजीज उल्ला खान खालिद रविंद्र पांडे डॉक्टर देवेंद्र पुराणिक बीएससी सिसोदिया दृष्ट आनंद नेनवानी आशीष बंसल अरुण कुमार गौड़ महेश शर्मा वर्षा बसेर विकास बसेर मंजू सेन हरिशंकर शर्मा एमपी सिंह परिहार सत्येंद्र सिंह श्री विश्नोई राव विजय सिंह इंजीनियर आरसी पांडे बीएल राठौड़ धर्मेश दुबे केशव शिंदे श्याम का हर वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मण सिंह चुंडावत कमलेश दुबे सुधा कुर्मी बीएस गुप्ता दिलीप सांखला सभी संगठन के पदाधिकारी ड्रेस कोड में पहुंचेंगे संगठन हवन किया है कि इस कार्यक्रम में अपनी शिक्षा से उपस्थित दर्ज कराना है और नगर के अंदर महान क्रांतिकारियों को स्थापित करने के संकल्प को मजबूत करना है आपका यह समय का बलिदान है परिवर्तन लाएगा यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम नदी