दलौदामंदसौर जिला

अब पंडित अटल बिहारी वाजपेई के नाम से जाना जाएगा नगरी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

===============

कंपोजिट शाप (शराब) दुकान नहीं खोलने का एक स्वर में किया महिलाओं पार्षद ने विरोध

नगरी।

राजकुमार जैन

मंगलवार को नगर परिषद सभागृह में नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता घनश्याम बगड़ की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। कुछ प्रस्ताव को छोड़कर नगर में विकास संबंधित सर्वाअनुमति से प्रस्ताव पास किए गए।

जिसमें नगर परिषद का बजट वर्ष 2023 -24 पर चर्चा, नगर में कायाकल्प अंतर्गत सड़क निर्माण पर चर्चा, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 10 सीटर शौचालय निर्माण पर चर्चा, फेबरिकेशन शौचालय क्रय करने पर चर्चा, फेबरिकेशन मूत्रालय करने पर चर्चा, वर्ष। वर्ष 2023-24 हेतु कीटनाशक सामग्री क्रय करने पर चर्चा, वर्ष 2023 -24 हेतु विद्युत सामग्री क्रय पर चर्चा कर सर्वाअनुमति से पास किया।नागराज भेरुजी मेला आयोजन पर चर्चा की गई चर्चा कर मेला सभापति अंजू भेरूलाल धाकड़ को बनाया गया इसके साथ एक समिति का गठन भी किया गया।

नगर परिषद का गौरव दिवस पर चर्चा, इसके साथ ही नगर में होने वाला जल वितरण उपभोक्ता प्रभार को ₹60 से बढ़ाकर ₹70 महीना का प्रस्ताव भी सर्वाअनुमति से पास किया गया।

अब नगरी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण करके पंडित अटल बिहारी वाजपेई के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही नगर में सीसी कैमरे लगाने पर भी चर्चा की गई ।वाटर कूलर क्रय करने पर चर्चा। वर्ष 2023-24 में संपत्ति कर वृद्धि करने पर चर्चा की गई लेकिन परिषद द्वारा यथावत रखने का कहा ।इसके साथ ही मस्जिद से खाल तक यूं शेप नाला निर्माण पर चर्चा।

महिला पार्षदों ने किया जमकर विरोध

नगरी में शराब की दुकान खुलने का प्रस्ताव आया तो कुछ पार्षदों का विचार था कि नगरी में शराब की दुकान खोली जाए इसकी भनक महिला पार्षदों को लगी तो सभी महिला पार्षदों ने एकजुट होकर कहा कि नगर में शराब की दुकान नहीं खोली जावे। ओर जमकर विरोध किया।सभी पार्षदों को एकजुट होकर कहना पड़ा कि नगर में शराब की दुकान नहीं खोली जाए।

इसके साथ ही नगर परिषद के चारों ओर गेट की मरम्मत करने पर चर्चा कर सर्व अनुमति से प्रस्ताव पास किया गया।

बेठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष घनश्याम अटोलिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी धर्म चंद जैन, लेखापाल बद्री लाल प्रजापत सहित पार्षद गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}