सरकार की योजनाओं का लाभ वार्ड के नागरिकों तक पहुंचे, सभापति श्री विवेक सोनगरा किया जनसम्पर्क

*****************************************
सीतामऊ- नगर के वार्ड क्र 6 में भारत सरकार केंद्र एवं (म.प्र)राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओ मे शत प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वार्ड क्षेत्रो में जनसम्पर्क कर (पार्षद जनसेवा अभियान) के अंतर्गत वार्ड सीतामऊ नगर के वार्ड क्र. 6 में, नप. सभापति वार्ड पार्षद श्री विवेक सोनगरा द्वारा क्षेत्र गणपति चौक, सेन गली, सदर बाजार क्षेत्रो में वरिष्ठजनों,माताओं, बहनों युवा साथियों नागरिकगणो,से पात्रता रखने वाले हितग्राहियों से संपर्क कर, योजनाओं के लाभ प्राप्ति हेतु प्रेरित कर सहयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर वार्ड क्षेत्र के नागरिकगणों, माताओं बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना संबंधित जानकारी से भी अवगत कराया गया।