
पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी दिव्यांग शिक्षक रमेश पोरवाल द्वारा हरियाली अमावस्या पर्व पर नवोदय विद्यालय को 200 पौधे भेंट

ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 म प्र को एकीकृत माध्यमिक विद्यालय पिपल्या मारू में पदस्थ दिव्यांग एवं पर्यावरण प्रेमी शिक्षक रमेश पोरवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रितु पोरवाल जो कि प्राथमिक विद्यालय मल्हारगढ़ में पदस्थ है।
पोरवाल दंपत्ति के द्वारा अपने पुत्र सार्थक के साथ प्राचार्य शांतिलाल तेली,नवोदय विद्यालय आलोट को 200 पौधे जिसमें 100 नीम के एवं अन्य प्रजातियों के पौधें शामिल थे,भेंटकर पौधों का रोपण भी करवाया।
ज्ञातव्य हो कि पोरवाल द्वारा पिछले वर्ष भी विद्यालय को 150 पौधें भेंट किए थे।
विद्यालय में पौधारोपण में विद्यालय के शिक्षक मेघराज मीणा,हर्ष माथुर,मनोज कुमार जोशी एवं हेमंत जाटव द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
विद्यालय परिवार द्वारा पोरवाल दंपत्ति का आभार प्रकट कर उन्हें पुस्तके भेंट की गई।