पिपलिया मंडी में पोरवाल समाज द्वारा फाग महोत्सव के साथ रंग तेरस पर रंगारंग गैर का आयोजन हुआ संपन्न

===============================
पिपलियामंडी। नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पोरवाल समाज के आराध्यदेव राजा टोडरमल जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई इस दौरान पिपलियामंडी पोरवाल धर्मशाला में महाआरती के साथ रंगारंग फाग महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से पधारे कलाकारों ने राधा कृष्ण बनकर अनेको प्रस्तुतियां दी और महिला मंडल ने बड़ी संख्या में बढ़कर भाग लिया।
वही रंग तेरस पर पोरवाल समाज, पोरवाल महिला मंडल, पोरवाल धर्मशाला समिति, पोरवाल युवा संगठन द्वारा रंगारंग गैर का आयोजन किया गया जिसमें सभी समाजजनों ने एक दूसरे को ग़ुलाल लगा कर बधाई दी और डीजे ढ़ोल धमाकों पर डांस की प्रस्तुतियां दी।
पोरवाल समाज मे राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिपलियामंडी नगर में पोरवाल समाज द्वारा रंग तेरस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जो विगत करीब 50 वर्षो से मना रहे है।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समस्त पोरवाल समाज द्वारा रंग तेरस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रंगारंग गैर का आयोजन पोरवाल धर्मशाला से प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए रेल्वे स्टेशन बालाजी मंदिर पहुचा इस दौरान ढोल धमाकों सहित डीजे पर नाचते झूमते रंग तेरस का पर्व मनाया।