नीमचमध्यप्रदेशराजनीति
एनएसयूआई ने फूंका सीएम शिवराज का पुतला

*****************************
मामला पूर्व सीएम पर शिवराज की पूर्व सीएम कमलनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी का
नीमच। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर सीएम शिवराज सिंह चौहान की अमर्यादित टिप्पणी को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेसजनों में गहन आक्रोश व्याप्त है। पूरे प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह भारी विरोध किया जा रहा है। सोमवार को नीमच में भी एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष महेश यादव के नेतृत्व में पीजी कॉलेज के बाहर मुख्य मार्ग पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका गया।
सोमवार 20 मार्च को शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में एनएसयूआई ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सीएम शिवराज के विरुद्ध गगनभेदी नारे भी लगाए गए। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष महेश यादव के नेतृत्व में छात्र नेता मनीष कदम, राजीव भास्कर, लोकेश यादव, नितेश यादव, राजेश गुर्जर, यश, उमेश मेनारिया, गौरव यादव, दीपक भट्ट, विकास यादव, साहिल शेख आदि एनएसयूआई के साथियों ने सीएम शिवराज सिंह के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूका।