
*******************
मंजू ने न्यूजीलैंड की खिलाड़ी को 5-0 से हराकर प्री-क्वार्टर में स्थान प्राप्त किया ।
✍️संवाददाता-असलम खान
खाचरोद का नाम विश्व पटल पर रोशन करने वाली म.प्र. विक्रम अवार्ड से सम्मानित मालवा की बॉक्सिंग खिलाड़ी के नाम से विख्यात खाचरोद नगर की बेटी “मंजू बंबोरिया” ने नई दिल्ली में 15 से 26 मार्च तक आयोजित IBA महिला बॉक्सिंग World Championships 2023 में न्यूजीलैंड की खिलाड़ी को 5-0 से हराकर प्री-क्वार्टर प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाकर पुनः प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित किया हैं।
बॉक्सर मंजू बम्बोरिया किस तरह के छोटे से किसानी परिवार के हालात से गुजर कर यह मुकाम हासिल किया, मंजू बम्बोरीया के माता-पिता आज भी अपने छोटे से कच्चे मकान में रहकर बाक्सर बेटी पर गर्व महसूस करते है ।