कोटेश्वर महादेव में सज रहा भव्य मेला

***************************************
22 मार्च को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का होगा आयोजन उत्तरप्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कवि करेगे कवितापाठ
सीतामऊ-जनपद पंचायत सीतामऊ के तत्वाधान में ग्रामपंचायत मोरखेड़ा द्वारा कोटेश्वर महादेव मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन 19मार्च 2023 से 25 मार्च 2023 तक किया जा रहा है मेले को भव्यता देने के लिए मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से कोई भी टैक्स नहीं लिया जाएगा झूले चकरी मौत का कुआ सर्कस आदि मनोरंजन के साधन भी मेले में उपलब्ध रहेंगे साथ ही मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए अमावस्या के दिन भगवान कोटेश्वर महादेव की शाही सवारी मेले में निकाली जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत 22 मार्च 2023 को रात्रि 8:00 बजे अखिल भारती कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के ख्यातनाम कवि कवित्री कविता पाठ करेंगे।
चार बार वाह भाई वाह tv में प्रस्तुति देने वाले उदयपुर के कवि सिधेश्वर सिध्धु,,ओर वाह भाई वाह की टॉप रैंकिंग में पहुचने वाली अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की कवियित्री एकता आर्य भी कविता पाठ करेगे,साथ ही पैरोडिकिंग सोनी tv पर प्रस्तुति देने वाले डॉक्टर चंचल चौहान, मालवी हास्य सम्राट गोपाल धुलंधर,प्रसिद्ध मंच संचालक विजय सिंह विद्रोही,,युवा ओजस्वी राष्ट्रीय कवि संदीप शौर्य,सबरस कवि अजय हिंदुस्तानी,हास्य कवि मनोहर मासूम भी कविता पाठ करेगे,कवि सम्मेलन के सूत्रधार क्षेत्र के जानेमाने कवि रजनीश शर्मा रहेगे।
ग्राम पंचायत मोरखेड़ा द्वारा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में मेंले में आकर भगवान कोटेश्वर महादेव के दर्शन करने और मेले का लुफ्त उठाने का आह्वान किया गया है।