समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 30 अप्रैल 2025 बुधवार

/////////////////////
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु बैठक 2 मई को
रतलाम 29 अप्रैल 2025/ जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2025-26 आयोजित करने के सम्बन्ध में कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में 2 मई को दोपहर 11.30 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई है।
=============
प्रत्येक संभाग में लगेंगे कृषि मेले : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
3 मई को मंदसौर जिले में लगेगा वृहद कृषि मेला
कृषि की उन्नत तकनीकों के साथ-साथ प्राकृतिक खेती का होगा प्रदर्शन
रतलाम 29 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। मध्यप्रदेश कृषि आधारित प्रदेश है, यहां कृषि विकास दर भी बहुत अच्छी है। इसी के दृष्टिगत औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन के साथ-साथ हम कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेले प्रत्येक संभाग में कृषि मेले लगाए जाएंगे। किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से होने वाले यह आयोजन उन्नत कृषि तकनीकों,खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों और कृषि में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित होंगे। आगामी 3 मई को मंदसौर जिले में वृहद कृषि मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्नत कृषि यंत्र, बीजों के प्रकार, आधुनिकतम यंत्र, खेती की उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन होगा। किसानों को उनकी आय बढ़ाने के लिए प्राकृतिक खेती, हार्टिक्लचर, फ्लोरीक्लचर अर्थात् बागवानी, फलोद्यान जैसी गतिविधियां अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ऐसे आयोजनों से खाद्य पदार्थों की प्र-संस्करण इकाइयों और कृषि उद्योगों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में कृषि के अध्ययन के लिए कृषि विश्वविद्यालय के अतिरिक्त, शेष विश्वविद्यालयों में भी कृषि संकाय आरंभ करविद्यार्थियों के लिये अवसर उपलब्ध कराए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया को जारी संदेश में ये विचार व्यक्त किए।
================
2 मई को सभी जिलों में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव
“एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम” अभियान में होगा पौध-रोपण
रतलाम 29 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत 2 मई 2025 को प्रदेश में ‘लाड़ली लक्ष्मी उत्सव’ जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत पर उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। इसमें स्थानीय प्रतिनिधि, लाड़ली बालिकाएं, उनके अभिभावक, लाड़ली क्लब की अध्यक्ष और सदस्य सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश सरकार की बेटियों के प्रति समर्पित सोच का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य है कि हर बेटी को सम्मान, शिक्षा और आत्म-निर्भरता के अवसर प्राप्त हों। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार करेगा। उन्होंने प्रत्येक जिला और निकाय स्तर पर कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और सशक्तिकरण का वातावरण तैयार हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी उत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति साझा संकल्प है।
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का संचालन स्वयं लाड़ली बालिकाओं द्वारा किया जाएगा। इसमें कन्या-पूजन, दीप प्रज्ज्वलन, लाड़ली बालिकाओं के प्रेरक उद्बोधन और ‘अपराजिता’ कार्यक्रम अन्तर्गत मार्शल आर्ट का प्रदर्शन जैसे विशेष कार्यक्रम शामिल है। इस उत्सव के जरिये जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं तथा लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों का सम्मान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त “एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम” अभियान में जन-प्रतिनिधियों और बालिकाओं द्वारा पौध-रोपण भी किया जाएगा। साथ ही लाड़ली बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में लाड़ली क्लब की सदस्य बालिकाएं अपने अनुभव भी साझा करेंगी।
==============
प्रतिवर्ष होगी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
रतलाम 29 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कोई भी पद खाली न रहे, इस उद्देश्य से शासकीय सेवा में समय पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे एक ही परीक्षा में अलग-अलग श्रेणियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन के लिए इस प्रकार के सभी प्रयास करने की दिशा में राज्य सरकार सक्रिय है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की वृद्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। अधिकारी-कर्मचारी शासकीय नीतियों और सुशासन का अंतिम पंक्ति तक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने कराने की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया को जारी संदेश में यह विचार व्यक्त किए।
===============
हडताल में भाग लेने वाले संविदा अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश जारी
रतलाम 29 अप्रैल 2025/ जिले में कार्यरत संविदा अधिकारी, कर्मचारी जो 22 अप्रैल से अथवा उसके पश्चात हडताल में शामिल हुए हैं, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. संध्या बेलसरे ने बताया कि उपरोक्त हडताल में शामिल होने वाले संविदा अधिकारी, कर्मचारियों का उक्त कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है जिससे संविदा मानव संसाधन मैनुअल 2025 की कंडिका क्रमांक 14-1, 14-2, 14-3 एवं 14-4 में दिए गए प्रावधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही के भागी बन गए हैं।
हडताल में शामिल होने वाले संविदा अधिकारियों, कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि वे अपने शासकीय कार्य पर तत्काल उपस्थित हों अन्यथा की स्थिति में उक्त वर्णित निर्देशों के तहत की जाने वाली अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
==============
जनसुनवाई में आए 54 आवेदनों पर हुई सुनवाई

ग्राम पलाश स्थित गुर्जरपाडा निवासी कालुराम निनामा ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि वर्ष 2020-21 में शासकीय योजना (कपिलधारा कूप निर्माण) अन्तर्गत कुआं राशि 2 लाख 30 हजार स्वीकृत की गई थी। प्रार्थी द्वारा अपनी निजी भूमि पर बाजार से कर्ज लेकर कुआं निर्माण कार्य करवा लिया गया। ग्राम सहायक सचिव को उक्त राशि देने के बाद भी आज दिनांक तक मुझ प्रार्थी को स्वीकृत राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। साथ ही कर्जदार अपनी राशि की मांग कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में जब सहायक सचिव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपको राशि नहीं मिलेगी जो करना है कर लो। कृपया प्रार्थी को कपिलधारा कूप निर्माण में स्वीकृत राशि का भुगतान करने की कृपा करें। सीईओ जिला पंचायत श्री श्रीवास्तव ने जिला पंचायत शिकायत शाखा को निर्देशित किया है कि सात दिवस में जांच प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करें।
जनसुनवाई में ग्राम पिपलौदा निवासी बाबूलाल, मुकेश तथा अन्य ने बताया कि प्रार्थीगणों द्वारा आवास योजना के तहत मकान निर्माण कार्य चल रहा है परन्तु आवास योजना की शेष किश्ते नहीं आने से काम बंद पडा है और मजबूरन हमें किराये के मकान में निवास करना पड रहा है। कृपया आवास योजना की बकाया राशि शीघ्र जारी की जाए। आवेदन निराकरण के लिए सीएमओ पिपलौदा को भेजा गया है।
ग्राम सोहनगढ निवासी राधेश्याम तथा रतनबाई ने बताया कि प्रार्थीगण वृद्ध हैं तथा आजीविका का कोई अन्य साधन उपलब्ध नहीं होने से जीवन यापन में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। साथ ही बीपीएल कार्ड भी नहीं है जिससे योजना का लाभ उठा सकें। शासन की योजना अन्तगर्त प्रार्थीगण को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ प्रदान किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए सीईओ जनपद पंचायत पिपलौदा को भेजा गया है।
ग्राम तीतरी निवासी शांतिलाल पाटीदार ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि पिछले कुछ माह से विद्युत बिल की राशि में सतत् वृद्धि हो रही है। प्रार्थी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता है तथा माह की मीटर रीडिंग के सत्यापन के साथ 200 रुपए प्रति माह या उसके आसपास विद्युत बिल आता था किन्तु कुछ समय से विद्युत बिल की राशि 1015 रुपए आना शुरु हो चुका है जिसका भुगतान करने में प्रार्थी असमर्थ है। विद्युत राशि में सुधार करवाया जाकर प्रार्थी को राहत प्रदान की जाए। आवेदन निराकरण के लिए डी.ई. एम.पी.ई.बी. को भेजा गया है।
================
वरिष्ठ शिक्षक मिथिलेश मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित
रतलाम 29 अप्रैल 2025/ हमें शिक्षा में समग्र रूप से समाविष्ट होना होगा तभी हम समृद्ध राष्ट्र बनाने में सफल होंगे। यह बात शासकीय जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य मंजू लता जादौन ने विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मिथिलेश मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में कही।
विद्यालय के श्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि श्री मिश्रा ने अपने शिक्षण कार्य को अनेक आयाम देते हुए विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण के बीज बोये। कीर्तिबाला यादव ने कहा कि आपके शिक्षण कार्य में विविधता, बहुविधता एवं नवाचार का मिश्रण था, जो विद्यार्थियों की प्रगति में सहायक रहा। वंदना वर्मा ने श्री मिश्रा के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि आपके कार्यों की प्रेरणा सदैव विद्यमान रहेगी।
इस अवसर पर श्री मिश्रा का स्वागत कविता डिक्रूज, राधा मालवीय, विश्वास पांडे, इंदर सिंह सोलंकी, मणी पुष्पक राय गोड़, रितेश निगम, मीनाक्षी हरोड़, मनीषा सरयाम, विनीता ओझा, दिनेश मईडा, प्रेमलता चतुर्वेदी, धरती उपाध्याय, रविप्रकाश मोदी, चारुलता श्रीवास्तव, कीर्ति यादव, बादल सिंगाड़, हर्षद भटनागर, कृष्णा राठौर, सीमा पोरवाल, निशा सिसोदिया, पायल राठौर, विजय पांचाल आदि ने किया। विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा उनके 42 वर्ष के कार्यकाल का कोलाज भेंट किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन श्री राजेंद्र सिंह राठौड़, संचालन विनीता ओझा एवं आभार कविता सिसोदिया ने माना।
===========
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया
रतलाम 29 अप्रैल 2025/ जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था अर्पित जनकल्याण समिति द्वारा जल गंगा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। जन अभियान परिषद समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय की उपस्थिति में ग्राम नारायणी में स्वच्छता अभियान के तहत नालियों की साफ सफाई की गई।
श्री विजयवर्गीय ने बताया गया कि स्वच्छता अभियान यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है। स्वच्छता हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, स्वच्छता से हमारे आसपास के वातावरण अच्छा रहता है, जिससे हमारे स्वास्थ्य में भी सुधार होता है। इस पहल से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान भी करेंगे।
इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक श्री मुकेश कटारिया, परामर्शदाता श्री अमित रामावत, श्री हमेंद्र निगम, श्री ऋषिकांत सिंह पवार, श्री नरेंद्र पांचाल, श्री संदीप सांखला, नवांकुर संस्था के श्री अमरसिंह, श्री किशोर सिंह डोडिया, श्री जगदीश शर्मा, श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, श्री लालसिंह पवार, श्री धर्मेंद्र बैरागी, श्री सुरेश सिंह डोडिया, श्री विजय पाल सिंह, श्री शिवराज सिंह, श्री मनुराज सिंह, श्री प्रेम सिंह, श्री सज्जन सिंह एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
===========
सुपर सीडर एवं हैप्पी सीडर उपयोग करने से पराली जलाने की घटना से निजात मिलेगी : सीईओ श्री श्रीवास्तव
रतलाम 29 अप्रैल 2025/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा आयोजित बैठक में धरणीधर वाटरशेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की समीक्षा कर व्यवसाय हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर परएफ.पी.ओ. संचालक मंडल के सदस्य श्री जीतेन्द्र सिंह पँवार, श्री खेमराज पाटीदार, श्री अर्जुन सिंह सिसोदिया, श्री राजाराम धाकड़, श्री भगवतीलाल धाकड़, श्री शातिलाल धाकड, श्री दयाशंकर धाकड़, कम्पनी सी.ई.ओ. श्री अनिल कुमार शर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत कुशलगढ़ श्री जोरावरसिंह सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शम्भूलाल चंद्रवंशी व जिला परियोजना अधिकारी वाटरशेड श्री महेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
सीईओ श्री श्रीवास्तव ने एफ.पी.ओ. संचालक मंडल से चर्चा कर बताया गया कि किसानों की जो मुख्य समस्या है वह उत्पादन पर उचित मूल्य नहीं मिलना है, यदि कंपनी चलाना है तो बड़े स्तर पर चलाना पड़ेगा, तभी क्षेत्र के किसानों को एफ.पी.ओ. द्वारा लाभान्वित किया जा सकता है। श्री श्रीवास्तव ने गेहूँ एवं सब्जी का जैविक खेती करने एवं बाजार में उपलब्धता सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही पराली जलाने की घटनाओं को अनुचित बताते हुए सुपर सीडर एवं हैप्पी सीडर उपयोग करने की सलाह दी गई जिससे पराली जलाने की घटना से निजात मिलेगी एवं भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाई जा सकेगी।
श्री श्रीवास्तव ने इफको एवं कृभको से संपर्क कर कीटनाशक व रोगनाशक दवा छिड़कने हेतु ड्रोन की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं एफ.पी.ओ. संचालक मंडल की मांग पर कस्टम हायरिंग सेंटर में सीड ग्रेडर एवं सुपर सीडर की स्थापना हेतु संचालक राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन भोपाल को प्रस्ताव भेजने हेतु जिला परियोजना अधिकारी वाटरशेड को निर्देशित किया। उक्त बैठक में एफ.पी.ओ. द्वारा की गई एवं प्रस्तावित समस्त गतिविधियों की जानकारी कम्पनी सी.ई.ओ. अनिल शर्मा द्वारा दी गई।
============