मंदसौरमंदसौर जिला
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत हुई परीक्षा

*******************************
जिलेभर में 13266 नवसाक्षर प्रौढ़ ने उत्साह से दी परीक्षा

उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रौढ़ जिला शिक्षा अधिकारी एवं डी.पी.सी. लोकेन्द्र डाभी 15 वर्ष से अधिक आयु के हर नागरिक को साक्षर बनाने की दिशा में भारत सरकार के निर्देश पर जिले में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को नवसाक्षरों की मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा के लिये मंदसौर जिले में कुल 14256 अशिक्षित की परीक्षा लेने का लक्ष्य मिला था। जिसमें से 13266 ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस तरह जिले में नवसाक्षरों की प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध 93 प्रतिशत उपस्थिति रही।
एवं सहायक जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी रामलाल लोदवार ने बताया कि कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में साक्षरता दर बढ़ाने के लिये जिले के 899 सामाजिक चेतना केन्द्र पर प्रातः 10 से सायं 5 तक परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के लिये कुल मूल्यांकन 150 अंकों का था, जिसमें पढ़ना लिखाना एवं गणित में 50-50 अंक निर्धारित किए गए। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद ग्रेड का आंकलन कर सफल होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।
श्री लोदवार ने बताया कि जिले में प्रौढ़ अशिक्षित को साक्षर बनाने के लिये बनाये गये 899 सामाजिक चेतना केन्द्रों पर प्रेरक ने अपनी निःशुल्क सेवाएं देकर उन्हें शिक्षित करने में मदद की। परीक्षा में ऐसे नवसाक्षर शामिल हुए जो नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत सर्वें के माध्यम से चिन्हांकित किये गये थे तथा अक्षर साथियों ने इनका नामांकन कर इनको प्राथमिक शिक्षा प्रदान की थी। इनमें ऐसे नवसाक्षर भी शामिल रहे जो पूर्व में आंतरिक मूल्यांकन में सफल रहे है, लेकिन प्रमाणीकरण नहीं हो सका था।