मंदसौरमंदसौर जिला

चेटीचण्ड महापर्व महोत्सव सप्ताह  सिन्धु महल मेें मनाया जायेगा

**************************
श्री झूलेलाल सिन्धु महल में सिन्धी समाज का मेला, रंगारंग कार्यक्रम व वरदान सिन्धी पिक्चर के शो

मन्दसौर। भगवान श्री झूलेलाल के अवतरण दिवस के पावन अवसर पर श्री झूलेलाल सिन्धु महल एवं पूज्य सिन्धी भाईबन्ध पंचायत के तत्वावधान में सिन्धी समाज के सहयोग व सहभागिता से द्वितीय चेटीचण्ड महापर्व महोत्सव सप्ताह सिन्धु महल मेें मनाया जायेगा।
इस संबंध में सिन्धु महल के संयोजक दृष्टानंद नैनवानी भाईबंध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बुधवार, 22 मार्च को प्रातः 7 बजे पूज्य सिंधी बहराणा मण्डली के तत्वावधान में सिंधी समाज की धार्मिक प्रभात फेरी ध्वजा यात्रा का स्वागत, श्री झूलेलाल धाम मंदिर में भजन किर्तन स्वागत पल्लव पाकर प्रसाद वितरण किया जावेगा। गुरुवार, 23 मार्च को 8.30 बजे से 9.30 बजे तक श्री झूलेलाल धाम मंदिर में भगवान श्री झूलेलाल की पूजा अर्चना अभिषेक कर ध्वजारोहण किया जावेगा तत्पश्चात आरती पल्लव पाकर प्रसाद वितरण किया जावेगा । शुक्रवार, 24 मार्च की शाम 6 बजे भगवान श्री झूलेलाल का बहराणा साहिब का सुन्दर धार्मिक विधि विधान के साथ दरबार सजाया जावेगा तथा 7.00 बजे आरती के साथ ‘‘आज की रात झूलेलाल के नाम रंगारंग कार्यक्रम’’ अजय मुकेश सिंगर पार्टी इन्दौर द्वारा प्रस्तुत किया जावेगा । रात्री 9.30 बजे प्रसाद भण्डारा होगा। रविवार, 26 मार्च को श्रीजी चित्र मंदिर सिनेमा हाल में शाम 6 से 9 एवं रात्रि 9 से 12 हाल ही में श्री ललित बिजलानी और बहरीश खिलवानी द्वारा सिंधी भाषा सिंधी कल्चर को प्रोत्साहित करने के लिए वरदान सिंधी पिक्चर दो शो में निःशुल्क (पासधारी) दिखाई जावेगी। साथ ही भव्य आतिशबाजी का आयोजन भी किया जायेगा।
पूज्य सिंधी भाई बंध पंचायतके आशीर्वाददातागण श्री दृष्टानन्द नैनवानी, श्री नरेश कुमार भावनानी, संयोजकगण श्री पुरूषोत्तम शिवानी, श्री वासुदेव खेमानी, परामर्शदातागण श्री पी.आर. ज्ञानी, श्री बृजलाल नैनवानी, अध्यक्ष श्री वासुदेव सेवानी, संरक्षकगण श्री पुरूषोत्तम आडवानी (नन्दू भाई), श्री मोहनलाल रामचन्दानी, श्री राम कोटवानी, श्री जयकुमार सेवानी, श्री गिरधारीलाल जजवानी (काउसेठ), श्री रूपचन्द होतवानी (पिपलिया), श्री मोहनलाल मेघनानी, श्री ठाकुरदास खेराजानी, श्री दयाराम लवाणी, श्री वासुदेव होतवानी, श्री मनोहर नैनवानी, महासचिव श्री प्रितम खेमानी, कोषाध्यक्ष श्री दयाराम जैसवानी, उपाध्यक्षगण श्री नरेश जजवानी (पिपलिया), श्री ताराचंद जैसवानी, श्री गिरीश भगतानी, श्री प्रमोद ककनानी, श्री रमेश लवाणी, श्री रमेश सतीदासानी, श्री शंकरलाल हरजानी (पिपलिया), श्री सुरेश बाबानी सचिवद्वय श्री राजेश चाहुजा, श्री लक्ष्मण मेघनानी, सहसचिवगण श्री गिरधारीलाल पुर्सवानी, श्री पुरूषोत्तम कल्याणी, श्री मुकेश होतवानी, श्री कमलेश ज्ञानी (पप्पन), श्री गिरधारी पुरस्वानी, संगठन मंत्रीद्वय श्री राजेश ज्ञानानी, श्री शंकर ककनानी (शौंकी), प्रवक्ता श्री त्रिलोक रूपलानी, मीडिया प्रभारी द्वय श्री ईश्वर रामचन्दानी, श्री भगवानदास ज्ञानानी (बिन्नी भाई), कार्यकारिणी सदस्य श्री करण जैसवानी, श्री करण जैसवानी, श्री प्रेम सतीदासानी, श्री होतचन्द हरजानी (पिपलिया), श्री सुरेश कुमार हरजानी (पिपलिया), श्री हरिश कल्याणी, श्री मनोज खेराजानी, श्री हरिश मलकानी, श्री नितिन देवानी, श्री राजू खेमानी, श्री अनिल पमनानी, श्री नरेश फतनानी, श्री देवीदास प्रधनानी, श्री राजकुमार बाबानी, श्री जगदीश पारवानी, श्री भगवानदास वासवानी, श्री सुनील बाबानी, श्री दिपक लिमानी, श्री सतीश सेवलदासानी, श्री बादशाह बालवानी, श्री सतीश बुधवानी, श्री दिनेश चन्दानी, श्री मनोहर मूलचंदानी, श्री कालू पमनानी, श्री भगवान सेवानी, श्री राजकुमार हरजानी (पिपलिया), श्री गोपाल पारवानी ने सिन्धी समाज एवं सनातन धर्मियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सभी कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर सिन्धियत की ज्योत जलावे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}