राधा कृष्ण का स्वांग रचकर महिलाओं ने फूल और गुलाल की खेली होली

**************************************
पोरवाल महिला मंडल शामगढ द्वारा फाग महोत्सव मनाया गया
शामगढ़- पोरवाल महिला मंडल शामगढ़ द्वारा स्थानीय पोरवाल मांगलिक भवन में फाग महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया जिसमें समाज की 300 से अधिक महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
पोरवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती राधा दानगढ़ एवं सचिव श्रीमती राधा मेहता ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम राधा कृष्ण के चित्र पर पोरवाल महिला मंडल की वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया उसके पश्चात महिला मंडल की सदस्यों ने राधा कृष्ण का सुंदर रूप धरकर विभिन्न प्रकार के भजनों एवं धार्मिक गीत एवं राष्ट्रभक्ति के गीत के माध्यम से फाग उत्सव मनाया और उपस्थित सभी महिलाओं को गुलाल लगाकर फुल वर्षा कर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की
फाग महोत्सव में राधा कृष्ण बनी लगभग सभी 80 से अधिक महिलाओं को महिला मंडल की ओर से एक- एक पूजा का आसन गिफ्ट दिया गया कार्यक्रम का बहुत ही सुंदर संचालन श्रीमती स्नेहा पोरवाल (बरखेड़ा वाला) द्वारा किया गया एवं आभार महिला मंडल की वरिष्ठ दीदी श्रीमती संतोष धनोतिया द्वारा माना गया फाग महोत्सव में महिला मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम के अंत में सभी मातृशक्ति का स्वल्पाहार कार्यक्रम मांगलिक भवन में संपन्न हुआ