राजस्थानभीलवाड़ा

भ्रष्टाचार में लिप्त रहते ऐसे व्यक्तियों को सरकारी सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं-एडिशनल एसपी श्री सांदू

*******************

निंबाहेडा। नगर में उपखंड कार्यालय परिसर के मैदान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के चित्तौड़गढ़ जिले के एडिशनल एसपी कैलाश सिंह सांदू की विशेष उपस्थिति में जन जाग्रति सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अपील करते हुए बताया गया कि राजस्थान सरकार की भ्रष्टाचार के बारे में शून्य शहनशीलता की नीती है। भ्रष्टाचार रूपी दानव हमारे समाज को निगलता जा रहा है। जिसमें समाज में न केवल असमानता पनपती है वरन व्यक्ति का उचित हिस्सा उसे मिल नहीं पाता है और गुड गवर्नेन्स का सपना भी अधुरा रह जाता है और कुछ सरकारी कर्मचारी/अधिकारी लोकसेवक रात दिन भ्रष्टाचार में लिप्त रहते है ऐसे व्यक्तियों को सरकारी सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है। एक जागरूक नागरीक के तौर पर विभाग ने निवेदन किया है कि कोई लोक सेवक ( जो सरकारी खजाने से वेतन लेता है) यदि रिश्वत मांग कर आपके वाजिब कार्य को अटकाता है ऐसे लोक सेवक को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो पकड़वायें। यदि किसी लोक सेवक ने रिश्वत से बहुत अधिक सम्पति (घर/ बगला, गाड़ी, फार्म हाउस, दूकान, सोने चांदी, विलासीतापूर्ण जीवन, बच्चों की महंगी शादियां / शिक्षा ) बनाली हो तो इसकी पूरी सूचना देवे।

 

ब्यूरो न केवल ऐसे लोगो को गिरफ्तार करेगा वरन ऐसे लोगो को नौकरी से बाहर निकाले जाकर जेल की हवा खायेगे। और सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा और जो वाजिव काम जिनके लिये आप ब्यूरो को सूचना दे रहे को भी करवाने की जिम्मेदारी ब्यूरों की रहेगी।

भ्रष्टाचार मुक्त समाज हम सब का अधिकार है, भ्रष्टाचार को समाप्त करने में एक कदम अवश्य उठाये।

इस अवसर पर विभाग के सीआई दयाल सिंह चौहान,सहित एसीबी का स्टाफ कैंप में मौजूद था।

 

कैलाश सिंह सांदू,एडिशनल एसपी

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो,चितौड़गढ़

मोबाइल नंबर

9928005800

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}