गांव बोरखेड़ी चारण नई आबादी में सीसी रोड नहीं बनने से रहवासी हो रहे परेशान

*******************************************
मल्हारगढ़ -तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत हाथी बोलियां के गांव बोरखेड़ी चारण की नई आबादी वार्ड नंबर 11 में सीसी सड़क आधी अधूरी बनाकर बीच में ही अधूरे कार्यों को छोड़ने पर स्थानीय रहवासियों तथा आने जाने वाले ग्रामीणों को हो रही परेशानी इसके साथ ही ग्रामीणों ने लगाया पंचायत के ऊपर लापरवाही का आरोप ग्रामीण पन्नालाल मालवीय, भरत मालवीय, राजू मालवीय, राकेश मालवीय, रामचंद्र मालवीय, वर्दीचंद मालवीय, बालूराम मालवीय, विष्णु मालवीय, देवीलाल मालवीय एवं लालीबाई मालवीय, सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा बोरखेड़ी नई आबादी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से बालूराम मालवीय के मकान तक सीसी सड़क बनाना थी परंतु आधा अधूरा काम बीच में ही छोड़ने पर अधूरे पड़े कार्य को पूरा नहीं करने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं 5 लाख का स्टेटमेंट बनाया था परंतु अधूरा बीच में काम छोड़ दिया एवं ठेकेदार से काम बंद करवा कर कहां कि अब नहीं करेंगे काम जिसके कारण हमें आने जाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और हमारी कोई भी सुनने को तैयार नहीं है, मामले कि उक्त जानकारी दशरथ डांगी उपाध्यक्ष बूढ़ा मंडल किसान मोर्चा द्वारा दी गई।
मामले में ग्राम पंचायत सचिव निर्मल योगी का कहना कि जितनी राशि आई थी उतना काम करवा दिया है लगभग 2 लाख से ऊपर का काम हो चुका है बाकी का अधूरा पड़ा कार्य राशि आने पर किया जाएगा।