विदेश यात्रा वापसी पर पंच प्यारे समूह ने किया पारस जैन का अभिनंदन
=========================
इतिहास के पन्नों से; वियतनाम के नागरिक हल्दीघाटी की मिट्टी को ले जाकर वहां की मिट्टी मे मिलाते हैं
मल्हारगढ़ । वियतनाम जैसा छोटा देश अमेरिका जैसे शक्तिशाली राष्ट्र के सामने वर्षों तक इसलिए खड़ा रहा कि वहां के नागरिक व फौज महाराणा प्रताप को छापामारी युद्ध में अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते है ,वहां के प्रधानमंत्री व अन्य राष्ट्राध्यक्ष जब भी भारत में आते हैं तो हल्दीघाटी के मैदान में जाकर नमन करते हैं और हल्दीघाटी की मिट्टी को अपने देश ले जाकर वहां की मिट्टी में इसलिए मिलाते हैं कि वहां भी महाराणा प्रताप जैसा कोई महान योद्धा पैदा हो ।
उक्त बात श्री लक्ष्मी सीमेंट के व्यावसायिक साझेदार समाजसेवी श्री पारस जैन ने ने पंच प्यारे समूह द्वारा श्री जैन के वियतनाम दुबई, अबू धाबी कुवैत व अन्य खाड़ी के देशों की यात्रा से लौटने पर उनके अभिनंदन समारोह में अपने अनुभव सुनाते हुए व्यक्त किए ,खाड़ी के देशों की चर्चा करते हुए आपने बताया कि वहां विशाल भवन वह भव्य उद्यान है सारे भवन एक ही लाइन में हैं ।वहां अतिक्रमण नाम की कोई चीज ही नहीं, वहां कोई भी व्यक्ति अपने आप को श्रेष्ठ मानता नहीं ,वहां के नागरिकों में दूर दृष्टि है उन्हें मालूम है कि तेल के कुएं बहुत जल्दी समाप्त हो जाएंगे इसलिए वे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दे रहे हैं ,पर्यटकों के लिए हर प्रकार की सुविधा जुटा रहे हैं ,वहां अब बाहर से आकर कोई भी जमीन लीज पर ले सकता है ,व्यवसाय कर सकता है किंतु वहां की नागरिकता नहीं मिलेगी और ना उन्हें वोट देने का अधिकार मिलेगा ।वहां अपराध ना के बराबर होते हैं वहां पुलिस के पास कोई जाता ही नहीं निचले स्तर पर कोई भ्रष्टाचार नहीं सर्वोच्च स्तर पर शायद हो सकता है ,वहां नल का पानी शुद्ध होता है जहां सड़क समाप्त होती है वहां से हरियाली शुरू हो जाती है कहीं कोई धूल नजर नहीं आती कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी ओम प्रकाश बटवाल ने करते हुए कहा कि अपने व्यापार व्यवसाय को इमानदारी प्रमाणिकता से करते हुए तथा समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए बहुआयामी विकास किया जा सकता है ।श्री पारस जी जैन इसके जीते जागते उदाहरण है पंच प्यारे समूह के श्री मांगीलाल भाना ने कहा कि जैन से जुड़ना अर्थात इंसानियत से जुड़ना एवं मानवता से जुड़ना समाज के लिए कुछ कर कुछ करने की प्रेरणा हम सभी को जैन साहब से प्राप्त हुई ,विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गीय ,नाथू लाल साहू ,वर्धमान जैन, दिनेश प्रजापति ,रामेश्वर गौरी ,प्रकाश माली ,सत्येंद्र पाटीदार ,व हजारीलाल सोनावत ने श्री पारस जी जैन का शाल श्रीफल वह प्रतीक चिन्ह देकर पुष्पा हारो से स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र गहलोत में तथा आभार वरिष्ठ अभिभाषक चांदमल राठौर ने माना ।