समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 20 मार्च 2023

कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावर चंद गहलोत ने रतलाम में निजी चिकित्सालय का शुभारंभ किया
रतलाम 18 मार्च 2023/ रतलाम भ्रमण पर आए कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत ने रतलाम में एक निजी चिकित्सालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रतलाम विधायक श्री चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के चेयरमैन श्री भरत बैरागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पाटीदार, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेंद्र पाटीदार, श्री शांतिलाल पाटीदार तथा पाटीदार समाज के बड़ी संख्या में गणमान्यजन आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत ने चिकित्सालय संचालन कर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए सदैव मानवता की सेवा में कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय मानव सेवा का बेहतरीन उदाहरण होते हैं जहां से बीमार व्यक्ति स्वस्थ होकर खुशी लेकर लौटता है।
विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि रतलाम शहर सकारात्मक रूप से बदल रहा है। शिक्षा, चिकित्सा तथा अन्य सेवाओं की उपलब्धता में रतलाम अब अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर रहा है। शहर में बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध है। विभिन्न क्षेत्रों में समग्र विकास और विकसित रतलाम की निश्चित रूप से पूरे देश में अपनी एक विशेष पहचान स्थापित होगी।
विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने भी अपने उद्बोधन में शुभकामनाएं देते हुए मानवता की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने की बात कही। विधायक श्री दिलीप मकवाना, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, पूर्व विधायक श्री जितेन्द्र गहलोत ने भी अपने उद्बोधन में शुभकामनाएं दी।
==========================
पशु चारा, घास-भूसा, कडबी का जिले से बाहर निर्यात प्रतिबंधित
रतलाम 18 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है जिसके अनुसार किसी भी व्यक्ति, संस्थान द्वारा पशु चारा, घांस-भूसा, कडबी इत्यादि रतलाम जिले के बाहर बगैर अनुमति निर्यात करना प्रतिबंधित रहेगा।
उद्योगों, फैक्ट्री बायलरों, ईंट भट्टों आदि में पशु चारा, भूसा ईंधन के रुप में उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। भूसे, चारे का युक्तिसंगत मूल्य से अधिक राशि पर किसी व्यक्ति द्वारा क्रय-विकय करना, चारे, भूसे का कृत्रिम अभाव उत्पन्न करने के लिए अनावश्यक रुप से संग्रहण प्रतिबंधित रहेगा। ईंधन उपयोगी भूसे का स्टाक के लिए लायसेंसधारी उद्योग ही स्टाक कर सकेगा। उसकी सुरक्षा की समस्त जवाबदारी संबंधित लायसेंसधारी की होगी। प्रतिबंधित अवधि में जिले के बाहर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। विशेष परिस्थिति में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उपरोक्त आदेश आगामी दो माह तक प्रभावशील रहेगा। आदेश उल्लंघन पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आएगा।
==========================
कन्या शिक्षा परिसर एवं सीएम राइज विद्यालय में पदस्थापना के लिए
नवनियुक्त शिक्षक 20 मार्च तक आवेदन करें
रतलाम 18 मार्च 2023/ जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत रतलाम जिले में संचालित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर एवं सीएम राइस विद्यालयों में रिक्त पदों पर नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों की पदस्थापना की जाना है। जनजाति कार्य विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत विद्यालयों में नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक संकुल प्राचार्य के माध्यम से अपने आवेदन 20 मार्च तक प्रस्तुत कर सकते हैं। ।
जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती पारुल जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रिक्त पदों पर पदस्थापना के इच्छुक जिले में जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक संकुल प्राचार्य के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन वचन पत्र के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि रतलाम जिले में विभाग के अंतर्गत शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में 9 उमाशि एवं 3 माशि के रिक्त पदों, कन्या शिक्षा परिसर सैलाना में 9 उमाशि एवं 2 माशि के रिक्त पदों, सीएम राइस स्कूल रावटी में 13 उमाशि एवं 01 माशि के रिक्त पदों एवं सीएम राइज स्कूल सैलाना में 6 उमाशि एवं 3 माशि के रिक्त पदों पर विषय अनुसार पदस्थापना की जाना है। रिक्त पदों की विषयवार जानकारी संकुल केंद्रों पर उपलब्ध है । इच्छुक शिक्षक अपनी पात्रता अनुसार संकुल प्राचार्य को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कन्या शिक्षा परिसर एवं सीएम राइज विद्यालय मध्यप्रदेश शासन के महत्वपूर्ण शिक्षा परिसर योजना में शामिल हैं।इन संस्थाओं में आगामी 1 अप्रैल से नवीन सत्र पूरी क्षमता के साथ प्रारंभ होना है।
==========================
युवाओं के जीवन में नई ऊंचाइयों से बनती हैं विकास की संकल्पना : विधायक चेतन्य काश्यप
शास. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला आयोजित
रतलाम 18 मार्च 2023/ विकास की अवधारणा मात्र सड़क, भवन और बगीचे बनाने से ही नहीं अपितु युवाओं के जीवन में नई ऊंचाइयों से बनती हैं। युवाओं के लिए नए अवसर आ रहे हैं, इन्हें पहचाने तथा उपयोग करें। ताकि भविष्य में रतलाम के युवा शहर छोड़कर नहीं जाएं तथा खुशहाल जीवन जिएं।
यह बात मुख्य अतिथि विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला में युवाओं को संबोधित करते हुए कही। श्री काश्यप ने कहा कि आप अपनी चुनौतियों को खुशहाल जीवन के रूप में बदले। रतलाम में गोल्ड काम्प्लेक्स बन रहा है, जिसमें लगभग 400 दुकानें और शोरूम रहेंगे। प्रत्येक में तीन से चार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके माध्यम से लगभग चार हजार लोग रोजगार से जुडे़ंगे। स्वर्ण व्यवसाय का मुद्दा नहीं है, वह आपके लिए रोजगार लाने का मुद्दा है। 8 लेन के पास निवेश क्षेत्र बनने के बाद रतलाम का युवा अपना घर छोड़कर नहीं जाएगा। उसे यहीं रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। आप उन भाग्यशाली बच्चों में से है, जिन्हे उनके माता-पिता ने विपरीत परिस्थितियों में भेजा है।
महाविद्यालय में आयोजित मेले में विद्यार्थियों को रोजगार का अवसर देने के लिए 17 कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रेरक व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि प्रेरक वक्ता के रूप में मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक तथा युवा उद्यमी श्री वरुण पोरवाल, विशेष अतिथि जन भागीदारी अध्यक्ष श्री विनोद करमचंदानी तथा भाजपा जिला महामंत्री श्री प्रदीप उपाध्याय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय.के. मिश्र, प्रो. दिनेश बौरासी, डॉ. मानिक डांगे, प्रो. अमरीश हांडा, प्रो. वीरेंद्र सोलंकी तथा कंपनियों के प्रतिनिधि के रुप में श्री संदीप राठौर ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. वाय.के. मिश्र ने स्वागत भाषण में कहा कि मध्यप्रदेश शासन की मंशा है कि यहां के युवा स्वावलंबी बने। आप इस अवसर का जरूर लाभ लें। कदम दर कदम बढ़ते रहें, मंजिल जरूर मिलेगी। मेले के प्रभारी प्रो. दिनेश बौरासी ने मेले की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि शासन की महती योजना है। इसके अंतर्गत वर्षभर विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण तथा वर्ष के अंत में कॅरियर अवसर मेले द्वारा सीधे रोजगार प्रदाताओं से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं।
भाजपा जिला महामंत्री श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन रतलाम जिले के विद्यार्थियों के भविष्य के लिए उत्तम प्रयास है। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री विनोद करमचंदानी ने बताया कि यह मेला नए अवसरों को निर्मित करता है। युवा उद्यमी श्री वरुण पोरवाल ने कहा कि जीवन में जो करना है, उसे तय कर ले। हर चीज का एक समय होता है। समय निकलने पर मुश्किल होती है। इसलिए सही समय अभी है। जीवन में सीरियस नहीं, बल्कि सिंसियर होना जरूरी है। उन्होंने नवीन रोजगार के अवसरों का लाभ लेने के लिए इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट पार्टनरशिप योजना की भी बात की।
कार्यक्रम में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के अतिरिक्त कन्या महाविद्यालय, वाणिज्य महाविद्यालय, सैलाना, रावटी, बाजना, कालूखेड़ा, जावरा, ताल तथा आलोट महाविद्यालय के विद्यार्थी तथा प्राध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्वाति पाठक ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. भारती लुणावत ने किया। इस अवसर पर कॉलेज नियर डॉट कॉम, टाइम्सप्रो,वेलसन फर्टिलाइजर्स गुजरात, पटेल मोटर्स, जस्ट डायल, जी आर इंडस्ट्रीज, पटेल वाइन एंड फ्रूट इंडस्ट्रीज, स्टार हेल्थ, एचडीएफसीलाइफ इंश्युरेंस, गणेश फुटवियर, डीपी वायर्स, इप्का लेबोरेटरी, प्रथम ट्रेनिंग एंड कंसलटिंग सर्विसेज, गौर इंडस्ट्रियल सर्विसेस, गुजरात आदि कंपनियों में विद्यार्थियों ने साक्षात्कार दिया। मेले में 403 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ एवं 75 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में प्रारंभिक स्तर पर चयन हुआ।
========================
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
रतलाम जिले के 300 यात्री रामेश्वरम तीर्थ यात्रा का लाभ प्राप्त करेंगे
यात्रा 25 मार्च से, इच्छुक व्यक्ति आवेदन करें
रतलाम 19 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रतलाम जिले के 300 यात्रियों को रामेश्वरम तीर्थ यात्रा का लाभ आगामी दिनों प्राप्त होगा। जिले से 25 मार्च को यात्रा प्रारंभ होगी, यात्रा 30 मार्च तक रहेगी। यात्रा में सम्मिलित होने के इच्छुक व्यक्ति अपनी संबंधित स्थानीय निकाय, जनपद पंचायत कार्यालय, नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम में आवेदन कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि तीर्थ दर्शन यात्रा संबंध में संबंधित नगरीय तथा जनपद निकायों को अपने क्षेत्र के यात्रियों की आवेदन प्राप्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यात्रियों का चयन लॉटरी सिस्टम से होगा। योजना में वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं, महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट है। जो आयकरदाता नहीं है उनको नि:शुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि मौसम के अनुरूप वस्त्र, ऊनी वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री जैसे कंबल, चादर, तोलिया, साबुन, कंघा, दवाइयां, दाढ़ी बनाने का सामान साथ में रखें। यात्री अपने साथ ओरिजिनल आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं पूर्ण कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छाया प्रति अनिवार्य रूप से रखेंगे।
आवेदक एक या एक से अधिक स्थान की यात्रा हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं परंतु वह केवल एक ही स्थान की यात्रा कर सकेगा। अगर लॉटरी में एक से अधिक स्थानों की यात्रा हेतु आवेदक का चयन होता है तब जिस स्थान की यात्रा में उसका नाम चयन सूची में ऊपर है, उसी स्थान के लिए उसे चयनित समझा जाएगा। यदि किसी व्यक्ति का चयन किसी यात्रा के लिए हो जाता है और यदि उसके पश्चात आयोजित होने वाली यात्रा की चयन सूची में भी उसका नाम है तब बाद वाली चयन सूची से उसका नाम हटा दिया जाएगा। आवेदन अपने निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय में जमा की जा सकेंगे।
==========================
तेज बारिश व आंधी से प्रभावित किसानों का सर्वे कराया जाकर
क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए : विधायक डा. पाण्डेय
रतलाम 18 मार्च 2023/ विगत दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश व आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। ऐसे विकट समय मे किसानों के कठिनाई दूर करने के हरसंभव प्रयास हेतु सर्वे कराया जाकर क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए।
उक्त आशय की मांग विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल से की है। डॉ. पांडेय ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री श्री चौहान व कृषि मंत्री श्री पटेल से चर्चा कर तेज वर्षा से हो रही कठिनाई की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में क्षेत्र में अतिवृष्टि, ओले गिरने, आंधी आदि प्राकृतिक आपदा से फसलों के नष्ट होने पर विधायक डॉ पांडेय ने मुख्यमंत्री श्री चौहान व कृषि मंत्री श्री पटेल को अवगत कराया था, जिस पर जिला प्रशासन ने सर्वेक्षण कराया था।
वर्तमान में भी बेमौसम हो रही बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है,जिस पर विधायक डॉ. पांडेय ने त्वरित रूप से किसानों की कठिनाई को मुख्यमंत्री को बताया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान व कृषि मंत्री श्री पटेल ने विधायक डॉ पाण्डेय को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है।प्राकृतिक आपदा से क्षति का सर्वे कराया जाएगा। विधायक डॉ. पांडेय ने जिलाधीश श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से भी त्वरित सर्वेक्षण कराकर क्षतिपूर्ति की कार्यवाही के लिए कहा।
डॉ. पांडेय ने कहा है कि सोमवार को भोपाल में स्वयं मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से भेंट कर जावरा विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि ,तेज आंधी व ओले गिरने से खेतो में खड़ी फसलों के नुकसान की स्थिति से अवगत करायेगे।आपने कहा कि क्षतिपूर्ति के हरसंभव प्रयास किये जायेगे।
==========================