समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 20 मार्च 2023

श्री सोनी के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर मंदसौर स्वर्णकार समाज शहर पंचायत के वरिष्ठजन ,पदाधिकारी अध्यक्ष श्री अर्जुन डाबर, नागेश्वर सोनी नीलम मसाला, गोपाल सोनी धुंधडका वाला, पृथ्वीराज सोनी, प्रो.राधेश्याम सोनी, भूपेंद्र सोनी, जयप्रकाश सोनी, राजेश सोनी एरावाला, विनोद सोनी एसएसएन, विमल सोनी, राजा सोनी, जनकूपुरा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मोहनलाल सोनी, अजय रूनवाल, हेमंत सोनी, जनकूपुरा पंचायत के वरिष्ठ एवं अध्यक्ष पदाधिकारी, विजय सोनी मेलखेड़ा वाला, मनोहरलाल सोनी रतलाम ज्वेलर्स, ओमप्रकाश सोनी, घनश्याम सोनी, जगदीश सोनी अठाना वाला, महिला मंडल की जिला अध्यक्षा श्रीमती मधु सोनी, बबिता सोनी, गायत्री सोनी, जनकुपुरा महिला मंडल की अध्यक्षा हंसा सोनी, रेखा सोनी, अनिता सोनी, सीतामऊ के अध्यक्ष श्री अरूण सोनी सरकार, दिनेश सोनी, महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती राधा सोनी, सुवासरा समाज के अध्यक्ष कमल सोनी, उमेश सोनी एवम उनके साथियों शामगढ़ के अधक्ष गोपाल सोनी, दिनेश सोनी, महेश सोनी, गरोठ के अध्यक्ष श्री दिनेश सोनी, भानपुरा के जगदीश सोनी, पिपलिया के अध्यक्ष मनोहर सोनी, मल्हारगढ़ के अरविंद सोनी, सहित सैकड़ों समाजजनों ने श्री अजय सोनी कॉलोनाइजर को बधाई दी एवम वरिष्ठ जनों का आभार माना।
अजय सोनी
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय, सचिव नेमकुमार गांधी, नेत्रदान प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास भंडारी, सुनील बाफना, आशीष मंडलोई, पंकज पोरवाल उपस्थित थे।
विकास भण्डारी
माटी कला कार्य करने वालों के लिये लाइसेंस प्रक्रिया हेतु पंजीयन शुरू
अ.भा. प्रजापति कुंभकार महासंघ ने आवेदन करने की अपील की
श्री बाबूलाल प्रजापत ने प्रेस नोट मे बताया कि मंदसौर जिले में मिट्टी के बर्तन, मूर्तियां , खिलौने बनाने का कार्य करने वाले कुम्हार भाईयो के लिए माटी कला बोर्ड भोपाल द्वारा पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है ।
बाबूलाल प्रजापत ने कहा है कि मंदसौर जिले के उन सभी कुम्हार भाईयो को पंजीयन करवाना चाहिए जिनका नाम माटी कला बोर्ड की सर्वे सूची में पूर्व में दर्ज किया गया है।
पंजीयन के लिए दिए गए निर्धारित फार्म में आवेदन भर कर जिला हथकरघा कार्यालय मंदसौर में जमा करवाए। पंजीयन उपरांत माटी कला का कार्य करने का प्रमाण पत्र (लाइसेंस) जारी होगा। माटी कला का कार्य करने वालों के लिए यह लाइसेंस बहुत उपयोगी होगा। आगामी दिनों में केंद्र सरकार की कुम्हार सशक्तिकरण योजना, माटी कला बोर्ड की कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के अलावा अन्य माटी कला योजना में उपरोक्त पंजीयन प्रमाण पत्र (लाइसेंस) अनिवार्य होगा। अतः मंदसौर जिले के सभी कुम्हार भाईयो से निवेदन है कि शीघ्र ही पंजीयन के लिए आवेदन कर पंजीयन करवाए।
बाबूलाल प्रजापत
लायंस स्टॉर ने आयोजित किये सेवा प्रकल्प
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर स्टार में क्लब प्रांतपाल दिलीप तोषनीवाल, रीजन चेयरपर्सन लोकेंद्र धाकड़ व ज़ोन चेयरपर्सन विजय पलोड की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न हुई।
प्रांतपाल ने सर्वप्रथम दशपुर नगरी के पावन धरा पर श्री पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किये। तत्पश्चात् गवर्नमेंट हॉस्पिटल में कुपोषित बच्चों के वार्ड में चद्दर वितरित किये।
होटल सिद्धि विनायक में अधिकारिक यात्रा आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम सर मेल्विन जोंस के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। अतिथि प्रांतपाल दिलीप तोषनिवाल, श्रीमती मधु तोषनीवाल, रीजन चेयरपर्सन लोकेंद्र धाकड़ व ज़ोन चेयरपर्सन विजय पलोड का स्वागत किया गया।
अधिकारिक यात्रा के प्रारंभ में अध्यक्ष कुसुम पोरवाल द्वारा पिछले 9 माह में किए गए सेवा कार्यों का ब्योरा दिया गया। प्रांतपाल द्वारा क्लब में किए गए सेवा कार्यों की सराहना की गई व साथ ही इस वर्ष के अंतिम 3 माह में किए जाने वाले कार्यों के लिए योजना क्रियान्वित की गई।
कार्यक्रम के अंत में प्रांतपाल द्वारा क्लब अध्यक्ष कुसुम पोरवल और कविता मिंडा को डिस्ट्रीक गर्वनर एप्रसिऐशन सर्टीफिकेट प्रदान किए व अन्य सदस्यों को पिन देकर सम्मानित किया गया।
अधिकारिक यात्रा में लायंस क्लब मंदसौर स्टार की अध्यक्ष कुसुम पोरवाल, कविता मिंडा, निशा कुमावत, शिल्पा जैन, शशि झलोया, प्रमिला सिंह देवड़ा, मालती भाटी, रुचि कालरा, भावना बसेर, प्रमिला कुमावत, सोनिया नाहर व प्रीति छाबड़ा उपास्थित थी। अंत में संस्थापक अध्यक्ष कविता मिंडा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
पूज्य संत स्वामी अनन्तदेवजी वृन्दावन के हांेगे दिव्य प्रवचन
श्री केशव सत्संग मण्डल ट्रस्ट अध्यक्ष श्री जगदीशचन्द्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, उपाध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, कोषाध्यक्ष मदनलाल गेहलोद, ट्रस्टीगण विनोद गर्ग, प्रवीण देवड़ा, बंशीलाल टांक, जगदीश गर्ग, संतोश जोशी, सत्यनारायण सोमानी, अजय मित्तल, शिवनारायण शर्मा ने सभी धर्मालुजनों से लाभ लेने की अपील की।
बंशीलाल टांक
सबसे बड़े सेवा संगठन लायंस इंटरनेशनल की सेवाएं पूरे विश्व में मानवता के कल्याण के लिए जानी जाती है – प्रांतपाल दिलीप तोषनीवाल
लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड की आधिकारिक यात्रा पर प्रांतपाल
मंदसौर । लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233ई2 के प्रांतपाल एम जे एफ दिलीप तोषनीवाल अपनी आधिकारिक यात्रा पर लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड द्वारा आयोजित विभिन्न सेवा प्रकल्पों मैं विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे, सर्वप्रथम लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा श्री गोपाल कृष्ण गौशाला में गोवंश को आहार करवाया गया एवं श्री लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय में आयोजित नेत्र शिविर का उद्घाटन प्रांत पाल द्वारा किया गया । जरूरतमंद को सिलाई मशीन भेंट की गई एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय भोजनशाला पर लॉयन्स गोल्ड द्वारा की जा रही निशुल्क भोजन सेवा का अवलोकन किया। प्रांतपाल के सम्मान में आयोजित सद्भावना सभा के दौरान लॉयन्स के संस्थापक सर् मेल्विन जोंस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया।ध्वज वंदना सुमित्रा पलोड़ ने प्रस्तुत की। नवीन सदस्यों को पिन लगाकर प्रांतपाल ने अभिनंदन किया ,लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के प्रथम मेल्विन जोंस फैलोशिप अध्यक्ष दिनेश बाबानी को प्रदान की गई कार्यक्रम को संभागीय अध्यक्ष लोकेंद्र धाकड़, क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय पलोड़ ने संबोधित किया। प्रान्त की प्रथम महिला मधु तोषनीवाल का इस अवसर पर स्वागत किया गया। क्लब द्वारा की जा रही सेवा गतिविधियो की जानकारी सचिव संजय पारिख ने प्रस्तुत की एवं स्वागत भाषण लायंस गोल्ड अध्यक्ष दिनेश बाबानी दिया । प्रांतपाल दिलीप तोषनीवाल ने लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के रितेश गर्ग,मनोज मित्तल ,दीपेश पारीख, रितेश पारीख, संदीप जैन,मनोज सेवानी, चंचल आचार्य, मनोज विनायका ,संजय पारिख, वीरेंद्र सिंह चौहान, राजकुमार नागर,मिलिंद जिल्हेवार ,नरेश पाटनी,हेमा बाबानी, सुमित्रा पलोड़,नीता पारिख,साक्षी जैन,मीना पाटनी,श्रीमती विनायका,विनीताआचार्य, का ऐप्रिसियेशन पिन लगाकर सम्मानित किया ,कार्यक्रम का संचालन साक्षी जैन ने किया आभार संजय पारिख ने माना।
बैठक में एसोसिऐशन के अध्यक्ष पद के लिए सर्वानुमति से नरेन्द्र ब्रिजवानी को चुना गया। साथ ही सचिव गजेंद्र जायसवाल कोषाध्यक्ष लखन बाडोलिया, उपाध्यक्ष अनिल सुराह, सह सचिव सिद्धार्थ सैनी एवं महामंत्री अमित परमार को बनाया गया। उपस्थित सदस्यों ने नवनिर्वाचन पदाधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी।
नरेन्द्र ब्रिजवानी
सभी अधिकारी व कर्मचारी 24 मार्च तक जिले में ई केवाईसी कार्य पूर्ण करें : कलेक्टर श्री यादव
मंदसौर शहर में ईकेवाईसी कार्य के लिए 40 नोडल अधिकारी नियुक्त
ईकेवाईसी के संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक संपन्न
मंदसौर 19 मार्च 23/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत ईकेवाईसी कार्य को पूर्ण करने के लिए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सुशासन भवन स्थित सभागृह में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने मंदसौर शहर में ईकेवाईसी कार्य पूर्ण करने के लिए 40 नोडल अधिकारी नियुक्त किए। यह सभी अधिकारी अपने अपने वार्ड में प्रभारी के रूप में रहेंगे तथा ई केवाईसी कार्य पूर्ण करवाएंगे। बैठक के दौरान सभी जिलाधिकारी, कर्मचारी, वार्ड प्रभारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आगामी 24 मार्च तक संपूर्ण जिले में ईकेवाईसी कार्य पूर्ण करेंगे। 25 मार्च से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत फार्म भरने का काम शुरू होगा। इसके लिए सभी पात्र हितग्राहियों का समग्र आईडी आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरूरी है। ईकेवाईसी कार्य के लिए सभी ग्रामों तथा सभी वार्डों में सतत कैंप चल रहे हैं। कैंप के पश्चात घर-घर जाकर ईकेवाईसी कार्य भी कर रहे हैं।
समग्र आईडी की ईकेवासी नि:शुल्क करवाएं
मंदसौर 19 मार्च 23/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए समग्र ईकेवासी कराने के लिए राशन दुकान, एमपी ऑनलाईन, सीएससी कियोस्क एवं स्वयं के द्वारा समग्र पोर्टल samagra.gov.in पर ईकेवासी कर सकते है। ईकेवासी के लिए निम्म दस्तावेज समग्र नंबर, आधार कार्ड एवं समग्र से लिंक मोबाइल नंबर साथ ले जावे। किसी प्रकार की सहायता के लिए 0755-2700800 पर कॉल करें। समग्र ईकेवासी पूर्णत: नि:शुल्क है।
उचित मूल्य दुकाने खोलने हेतु आनलाईन आवेदन 30 मार्च तक करें
मंदसौर 19 मार्च 23/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) उपखंड गरोठ द्वारा बताया गया कि शासन के आदेशानुसार मंदसौर जिले में जनपद पंचायत गरोठ में कुल 2 ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकाने खोली जाना है। जिसके अंतर्गत ग्राम बरखेड़ीमिठ्ठु एवं सेमलीरूपा पंचायतो मे नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोली जाना है। उचित मूल्य दुकानो के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 30 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरोठ से प्राप्त की जा सकती है।
मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अंतर्गत 24 मार्च तक करें आवेदन
मंदसौर 19 मार्च 23/ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया कि मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदाय केंद्रो से उचित मूल्य दुकान तक राशन सामग्री के परिवहन हेतु बेरोजगार युवकों को मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना के अंतर्गत पात्र युवाओं को वाहन के लिए ऋण उपलब्ध कराकर प्रदाय केंद्रों से उचित मूल्य दुकानों तक राशन सामग्री का परिवहन करने के लिये। योजना के संबंध में जानकारी विभाग के पोर्टल https://samast.mponline.gov.in पर देख सकते हैं। योजना के संबंध में जानकारी कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा पर प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अंतर्गत आवेदन 24 मार्च 2023 तो कर सकते हैं।
आवेदन करते समय मूल दस्तावेज
आवेदक संबंधित सेक्टर की जनपद पंचायत का मूल निवासी, न्यूनतम आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता आठवीं कक्षा उत्तीर्ण, परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 12 लाख रूपये, हेवी मोटर व्हीकल संचालन हेतु स्थाई वैध लाइसेंस धारक, बैंक से ऋण प्राप्त करने की पात्रता ( डिफाल्टर न हो), शासकीय सेवक और पेंशनर न हो ( सेवानिवृत्त सैनिक को पात्रता), आवेदक अन्य स्वरोजगार योजना में लाभान्वित न हो एवं अपराधिक प्रवृत्ति एवं पृष्ठभूमि का न हो।
विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 19 मार्च 23/ विद्युत करण्ट से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्व पुस्तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी कॉंटिया तहसील सुवासरा के अमरसिंह की फसल सिंचाई के दौरान विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।