मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 20 मार्च 2023

रस्सा खींच प्रतियोगिता हुई, सिसोदिया आर्मी ट्रेनिंग एकेडमी रही विजेता
सीतामऊ। महिला दिवस के उपलक्ष्य में खेल युवा कल्याण विभाग मंदसौर के द्वारा सीतामऊ में रस्सा खींचने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हमारे देश के इस पारम्परिक खेल में शामिल सभी टीमों को हराकर सिसोदिया आर्मी ट्रेनिंग एकेडमी सीतामऊ की ट्रेनिंग गर्ल्स ने विजेता एवं उपविजेता दोनो ही ट्रॉफी अपने नाम की।
==========================
म.प्र. मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अजय सोनी कॉलोनाईजर पुनः जिलाध्यक्ष नियुक्त

मन्दसौर। मध्यप्रदेश मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री मांगीलाल पचोर ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कारूलाल सोनी एवम जिले के वरिष्ठ समाजजनों की सहमति से श्री अजय सोनी कॉलोनाइजर को पुन तीन साल के लिए मंदसौर मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्री अजय सोनी कॉलोनाइजर की जिला अध्यक्ष पद पर पुन नियुक्ति होने पर समाज में हर्ष  की लहर है।
श्री सोनी के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर मंदसौर स्वर्णकार समाज शहर पंचायत के वरिष्ठजन ,पदाधिकारी अध्यक्ष श्री अर्जुन डाबर, नागेश्वर सोनी नीलम मसाला, गोपाल सोनी धुंधडका वाला, पृथ्वीराज सोनी, प्रो.राधेश्याम सोनी, भूपेंद्र सोनी, जयप्रकाश सोनी, राजेश सोनी एरावाला, विनोद सोनी एसएसएन, विमल सोनी, राजा सोनी, जनकूपुरा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मोहनलाल सोनी, अजय रूनवाल, हेमंत सोनी, जनकूपुरा पंचायत के वरिष्ठ एवं अध्यक्ष पदाधिकारी, विजय सोनी मेलखेड़ा वाला, मनोहरलाल सोनी रतलाम ज्वेलर्स, ओमप्रकाश सोनी, घनश्याम सोनी, जगदीश सोनी अठाना वाला, महिला मंडल की जिला अध्यक्षा श्रीमती मधु सोनी, बबिता सोनी, गायत्री सोनी, जनकुपुरा महिला मंडल की अध्यक्षा हंसा सोनी, रेखा सोनी, अनिता सोनी, सीतामऊ के अध्यक्ष श्री अरूण सोनी सरकार, दिनेश सोनी, महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती राधा सोनी, सुवासरा समाज के अध्यक्ष कमल सोनी, उमेश सोनी एवम उनके साथियों शामगढ़ के अधक्ष गोपाल सोनी, दिनेश सोनी, महेश सोनी, गरोठ के अध्यक्ष श्री दिनेश सोनी, भानपुरा के जगदीश सोनी, पिपलिया के अध्यक्ष मनोहर सोनी, मल्हारगढ़ के अरविंद सोनी, सहित सैकड़ों समाजजनों ने श्री अजय सोनी कॉलोनाइजर को बधाई दी एवम वरिष्ठ जनों का आभार माना।
अजय सोनी

==========================
लायंस क्लब मंदसौर को सत्र का तीसरा नेत्रदान प्राप्त हुआ
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर की प्रेरणा से श्री पवन कुमार लसोड़ा की मृत्यु उपरांत उनके परिवार द्वारा नेत्रदान किए गए। उपस्थित क्लब के सदस्यों ने सत्र का यह तीसरा नेत्रदान प्राप्त किया तथा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। नेत्रदान उत्सर्जन डॉ. किशोर शर्मा द्वारा किया गया। नेत्रदान में डॉ प्रकाश जैन नारायणगढ़ वालों का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय, सचिव नेमकुमार गांधी, नेत्रदान प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास भंडारी, सुनील बाफना, आशीष मंडलोई, पंकज पोरवाल उपस्थित थे।
विकास भण्डारी

==========================
सकल ब्राह्मण महिला मंडल का होली मिलन
रंग और गुलाल से स्नेह का आदान-प्रदान ही फाग उत्सव है- बिन्दु चन्द्रे
मंदसौर ।  भिन्न-भिन्न रंग और गुलाल जिस प्रकार होली में एकाकार हो जाते हैं उसी तरह भारतीय समाज होली के त्यौहार पर अंतर्मन की सारी कटुता मिटाकर अपने भिन्न-भिन्न विचारों को इस दिन एकरूपता प्रदान कर देते हैं
उक्त विचार सकल ब्राह्मण महिला मंडल के द्वारा आयोजित परशुराम वाटिका मंदसौर में अध्यक्ष श्रीमती बिन्दु चन्द्रे ने व्यक्त करते हुए कहा कि रंग और गुलाल के माध्यम से इस तरह का आदान प्रदान करना ही फाग महोत्सव होता है!
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सीमा शर्मा, सुधा शुक्ला, सचिव नीता चौबे, एवं संगीता नागर, अंजना शर्मा ,मंजू शर्मा, किरण गौड पल्लवी नागदा, संगीता चनसौरिया, शकुंतला नागर चंद्रकला शर्मा, कौशल्या शर्मा, मिताली जोशी, कल्पना शर्मा, अनीता व्यास, पूजा शुक्ला, निशा सारस्वत; संगीता जोशी, सीमा पाठक,  प्रमिला शर्मा, एवं सीमा तिवारी इत्यादि महिलाओं ने भागीदारी की
==========================

माटी कला कार्य करने वालों के लिये लाइसेंस प्रक्रिया हेतु पंजीयन शुरू
अ.भा. प्रजापति कुंभकार महासंघ ने आवेदन करने की अपील की

मंदसौर । अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ मंदसौर के जिला अध्यक्ष
श्री बाबूलाल प्रजापत ने प्रेस नोट मे बताया कि मंदसौर जिले में मिट्टी के बर्तन, मूर्तियां , खिलौने बनाने का कार्य करने वाले कुम्हार भाईयो के लिए माटी कला बोर्ड भोपाल द्वारा पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है ।
बाबूलाल प्रजापत ने कहा है कि मंदसौर जिले के उन सभी कुम्हार भाईयो को पंजीयन करवाना चाहिए जिनका नाम माटी कला बोर्ड की सर्वे सूची में पूर्व में दर्ज किया गया है।
पंजीयन के लिए दिए गए निर्धारित फार्म में आवेदन भर कर जिला हथकरघा कार्यालय मंदसौर में जमा करवाए। पंजीयन उपरांत माटी कला का कार्य करने का प्रमाण पत्र (लाइसेंस) जारी होगा। माटी कला का कार्य करने वालों के लिए यह लाइसेंस बहुत उपयोगी होगा। आगामी दिनों में केंद्र सरकार की कुम्हार सशक्तिकरण योजना, माटी कला बोर्ड की कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के अलावा अन्य माटी कला योजना में उपरोक्त पंजीयन प्रमाण पत्र (लाइसेंस) अनिवार्य होगा। अतः मंदसौर जिले के सभी कुम्हार भाईयो से निवेदन है कि शीघ्र ही पंजीयन के लिए आवेदन कर पंजीयन करवाए।
बाबूलाल प्रजापत
==========================
प्रांतपाल श्री तोषनीवाल की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न
लायंस स्टॉर ने आयोजित किये सेवा प्रकल्प


मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर स्टार में क्लब प्रांतपाल दिलीप तोषनीवाल, रीजन चेयरपर्सन लोकेंद्र धाकड़ व ज़ोन चेयरपर्सन विजय पलोड की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न हुई।
प्रांतपाल ने सर्वप्रथम दशपुर नगरी के पावन धरा पर श्री पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किये। तत्पश्चात् गवर्नमेंट हॉस्पिटल में कुपोषित बच्चों के वार्ड में चद्दर वितरित किये।
होटल सिद्धि विनायक में अधिकारिक यात्रा आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम सर मेल्विन जोंस के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। अतिथि प्रांतपाल दिलीप तोषनिवाल, श्रीमती मधु तोषनीवाल, रीजन चेयरपर्सन लोकेंद्र धाकड़ व ज़ोन चेयरपर्सन विजय पलोड का स्वागत किया गया।
अधिकारिक यात्रा के प्रारंभ में अध्यक्ष कुसुम पोरवाल द्वारा पिछले 9 माह में किए गए सेवा कार्यों का ब्योरा दिया गया। प्रांतपाल द्वारा क्लब में किए गए सेवा कार्यों की सराहना की गई व साथ ही इस वर्ष के अंतिम 3 माह में किए जाने वाले कार्यों के लिए योजना क्रियान्वित की गई।
कार्यक्रम के अंत में प्रांतपाल द्वारा क्लब अध्यक्ष कुसुम पोरवल और कविता मिंडा को डिस्ट्रीक गर्वनर एप्रसिऐशन सर्टीफिकेट प्रदान किए व अन्य सदस्यों को पिन देकर सम्मानित किया गया।
अधिकारिक यात्रा में लायंस क्लब मंदसौर स्टार की अध्यक्ष कुसुम पोरवाल, कविता मिंडा, निशा कुमावत, शिल्पा जैन, शशि झलोया, प्रमिला सिंह देवड़ा, मालती भाटी, रुचि कालरा, भावना बसेर, प्रमिला कुमावत, सोनिया नाहर व प्रीति छाबड़ा उपास्थित थी। अंत में संस्थापक अध्यक्ष कविता मिंडा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
==========================
संजीत मे पत्रकारो का जिला स्तरीय होली मिलन समारोह हुआ आयोजित
जिला पुलिस कप्तान सहीत वरिष्ठ पत्रकारों ने की शिरकत
संजीत: शनिवार को जिले के संजीत मे प्रेस क्लब परिवार द्वारा जिलास्तरीय पत्रकार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । आयोजन क्षेत्र के प्रसिद्ध फोसरी माता मंदिर परिसर में आयोजित हुआ । पत्रकार होली मिलन समारोह के इस आयोजन में जिलेभर से पत्रकारगण संजीत पहुंचे । आयोजन में जिला पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया सहित वरिष्ठ पत्रकारों ने शिरकत की । कार्यक्रम की शुरुआत माता फोसरी की पूजन अर्चन के साथ हुई, आयोजन में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रितीपाल सिंह राणा, दैनिक मंदसौर प्रभात के प्रधान संपादक कोमल सिंह तोमर, वरिष्ठ पत्रकार व लेखक प्रदीप शर्मा, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौर, यंग मिडीया प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष प्रकाश बंसल, संपादक संघ अध्यक्ष हरीश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार लोकेश मकवाना (राजस्थान), पंछी बचाओ अभियान टीम के प्रमुख राकेश भाटी, नेशनल मीडिया फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष नीलेश शुक्ला, सहित स्थानीय भाजपा नेता शरद जैन, संजीत सरपंच जुल्फिकार मेव, फोसरी सरपंच प्रतिनिधि राजेश बागड़ी  उपस्थित हुऐ । मंचासीन अतिथी वरिष्ठ पत्रकारों का स्वागत प्रेस क्लब संजीत के सईद मेंव, सईम पठान, देवेंद्र मौर्य, मंगलेश सूर्यवंशी और राकेश चौहान ने किया । उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारगणों ने कार्यक्रम को संबोधित किया तो वहीं युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन भी दिया । आयोजन में पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया का उपस्थित पत्रकारगणों ने स्वागत किया । एसपी सुजानिया ने सभी पत्रकारों को रंगोत्सव की बधाई शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर पत्रकार आलोक शर्मा,  आशुतोष नवाल, जगदीश पंडित, नरेन्द्र धनोतिया, दिपक शर्मा, सुरेश भाटी, उमेश नेक्श, राजपाल सिंह परिहार, अनिल जोशी, चरण राज्यपाल, प्रीत शर्मा, जगदीश वसुनिया, प्रदीप कारपेंटर, शैलेन्द्र सिंह राठोर, अशोक परमार, विवेक शर्मा, अभिषेक अरोरा, योगेश पोरवाल, राजु भाई सोनी, मनीष शर्मा, गोपाल मालेचा, संदीप विजयवर्गीय, कमलेश मोदी, घनश्याम पाटीदार, शंभू मेंक, रवि पोरवाल, सतीश दरिंश, रवि सोनी, घनश्याम रावत, बंशीदास बैरागी, कमलेश शर्मा, सूरज धनगर, अर्जुन मेघवाल, रवि सूर्यवंशी, हरीश सांखला, ललित शंकर धाकड़, राजेश सोनी, जाहिद खान, मानसिंह डांगी, दिलराज शर्मा, शीतल पंडित, शुभम चौहान, पारस राठौर, गोपाल मावार, राजकुमार धनगर, कमलेश पाटीदार, शाकिर हुसैन, विश्वास दुबे, रजनीश जैन, युवराज मंडलोई, रितिक माली, लखन सेन, परमेश्वर सोलंकी, बाबुलाल डांगी, धर्मेन्द्र मालवीय, जशवंत राठोर, संजय राठोर, रमेश माली, अरबाज खान आदी उपस्थित हुऐ । कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन ने किया व आभार सईद मेव ने व्यक्त किया ।

==========================
देव डूंगरी माताजी मंदिर परिसर मे 22 मार्च से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

पं.श्री कृष्णवल्लभ शास्त्री मालवास्वामी के पोस्टर का विमोचन व स्थल निरीक्षण किया गया
मंदसौर। देव डूंगरी माताजी मंदिर ट्रस्ट एवं कथा आयोजन समिति की बैठक रविवार 19 मार्च को सम्पन्न हुई। बैठक मे सर्व सहमति से निर्णय लेते हुए आगामी 22 मार्च से 29 मार्च 2023 तक प्रसिद्ध भागवत भुषणाचार्य पंण्डित श्री कृष्णवलभ शास्त्री मालवा स्वामी पशुपतिनाथ वाले के मुखारविंद श्रीमद भगवत कथा आयोजन का प्रस्ताव पारित हुआ। कथा आयोजन मे सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधीया, समाजसेवी धर्मप्रेमीयों, मीडिया बंधुओ को प्रतिदिन विशेषरूप से कथा पाण्डाल मे आमंत्रीत किया जाएगा। 22 मार्च को पोथी यात्रा से कथा का शुभारंभ होगा जो नियमित दोपहर 12.30 से 4.30 तक संगीतमय कथा का आयोजन होगा। बुगलिया, गुजरदा, घटवदा, कोचवी, नोगांवा, रिदवन, पित्याखेड़ी, रलायता, दाउदखेड़ी, हेदरवास, रेवासदेवड़ा, दिलावरा, भरड़ावद, जमालपुरा, धारियाखेड़ी, गल्याखेड़ी, गुडभेली, गुराड़ियादेदा आदी गांव के धर्मप्रेमी माताजी के के भक्तगण संगीतमय कथा आयोजन मे शामिल रहेगें। सरपंच दिनेश जाट, महेश राठौर,  बंशी राठौर, राधेश्याम मारू, संजय राठौर, बंसतीलाल भाटी, रामेश्वर राठौर, जगदीश बैरागी, रामजी मिस्त्री, अर्जुन धनगर उस्ताद, भेरूलाल, मोहनलाल, कारूलाल मीणा आदी ने कथा आयोजन समिति के लिए सहयोग देने हेतु समिति बैठक मे उपस्थित होकर कथावाचक पंण्डित श्री कृष्णवलभ शास्त्री मालवा स्वामी को भगवा दुपट्टा पहनाकर उनका सम्मन किया गया। आयोजन समिति की और से समस्त धर्मप्रेमी गण्मान्य नागरीको से आहवान किया गया की अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर इस पुनित कार्य किा आयोजन मे सहयोग कर परमार्थ जीवन को धन्य बनावे।
==========================
श्री केशव सत्संग भवन में मनाया जायेगा नवदिवसीय श्री रामनवमी महोत्सव
पूज्य संत स्वामी अनन्तदेवजी वृन्दावन के हांेगे दिव्य प्रवचन
मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा ट्रस्ट अध्यक्ष श्री जगदीशचन्द्र सेठिया ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में 22 मार्च, बुधवार से नवदिवसीय रामनवमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया  जावेगा। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः ठीक 8.30 बजे से 9.30 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय श्री वामदेव आध्यात्मिक संस्थान वृन्दावन के परम पूज्य अनन्त विभूषित संत स्वामी श्री अनन्तदेवजी महाराज के दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन होंगे।
श्री केशव सत्संग मण्डल ट्रस्ट अध्यक्ष श्री जगदीशचन्द्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, उपाध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, कोषाध्यक्ष मदनलाल गेहलोद, ट्रस्टीगण विनोद गर्ग, प्रवीण देवड़ा, बंशीलाल टांक, जगदीश गर्ग, संतोश जोशी, सत्यनारायण सोमानी, अजय मित्तल, शिवनारायण शर्मा ने सभी धर्मालुजनों से लाभ लेने की अपील की।
बंशीलाल टांक
==========================

सबसे बड़े सेवा संगठन लायंस इंटरनेशनल की सेवाएं पूरे विश्व में मानवता के कल्याण के लिए जानी जाती है – प्रांतपाल दिलीप तोषनीवाल

लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड की आधिकारिक यात्रा पर प्रांतपाल

मंदसौर ।  लायंस क्लब इंटरनेशनल  3233ई2 के प्रांतपाल एम जे एफ दिलीप तोषनीवाल अपनी आधिकारिक यात्रा पर लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड द्वारा आयोजित विभिन्न सेवा प्रकल्पों मैं विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे, सर्वप्रथम लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा श्री गोपाल कृष्ण गौशाला में गोवंश को आहार करवाया गया एवं श्री लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय में आयोजित नेत्र शिविर का उद्घाटन प्रांत पाल द्वारा किया गया । जरूरतमंद को सिलाई मशीन भेंट की गई एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय भोजनशाला पर लॉयन्स गोल्ड द्वारा की जा रही निशुल्क भोजन सेवा का अवलोकन किया। प्रांतपाल के सम्मान में आयोजित सद्भावना सभा के दौरान लॉयन्स के संस्थापक सर् मेल्विन जोंस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया।ध्वज वंदना सुमित्रा पलोड़ ने प्रस्तुत की। नवीन सदस्यों को पिन लगाकर प्रांतपाल ने अभिनंदन किया ,लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के प्रथम मेल्विन जोंस फैलोशिप अध्यक्ष दिनेश बाबानी को प्रदान की गई कार्यक्रम को संभागीय अध्यक्ष लोकेंद्र धाकड़, क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय पलोड़ ने संबोधित किया। प्रान्त की प्रथम महिला मधु तोषनीवाल का इस अवसर पर स्वागत किया गया। क्लब द्वारा की जा रही सेवा गतिविधियो की जानकारी सचिव संजय पारिख ने प्रस्तुत की एवं स्वागत भाषण लायंस गोल्ड अध्यक्ष दिनेश बाबानी दिया  । प्रांतपाल दिलीप तोषनीवाल ने लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के रितेश गर्ग,मनोज मित्तल ,दीपेश पारीख, रितेश पारीख, संदीप जैन,मनोज सेवानी, चंचल आचार्य, मनोज विनायका ,संजय पारिख, वीरेंद्र सिंह चौहान, राजकुमार नागर,मिलिंद जिल्हेवार ,नरेश पाटनी,हेमा बाबानी, सुमित्रा पलोड़,नीता पारिख,साक्षी जैन,मीना पाटनी,श्रीमती विनायका,विनीताआचार्य, का ऐप्रिसियेशन पिन लगाकर सम्मानित किया ,कार्यक्रम का संचालन साक्षी जैन ने किया आभार संजय पारिख ने माना।

==========================
नरेन्द्र ब्रिजवानी जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये
मन्दसौर। जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन की बैठक 19 मार्च, रविवार को खिडकी माताजी मंदिर पर रखीं गई।
जिसमे फोटोग्राफर के हित में कई विषय पर चर्चा की गई। तथा निर्णय लिया कि प्रतिवर्ष
होली मिलन समारोह व दिपावली मिलन का कार्यक्रम रखा जाये।
बैठक में एसोसिऐशन के अध्यक्ष पद के लिए सर्वानुमति से नरेन्द्र  ब्रिजवानी को चुना गया। साथ ही सचिव गजेंद्र जायसवाल  कोषाध्यक्ष लखन बाडोलिया, उपाध्यक्ष अनिल सुराह,  सह सचिव सिद्धार्थ सैनी एवं महामंत्री अमित परमार को बनाया गया। उपस्थित सदस्यों ने नवनिर्वाचन पदाधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी।
नरेन्द्र ब्रिजवानी
==========================

सभी अधिकारी व कर्मचारी 24 मार्च तक जिले में ई केवाईसी कार्य पूर्ण करें : कलेक्टर श्री यादव

मंदसौर शहर में ईकेवाईसी कार्य के लिए 40 नोडल अधिकारी नियुक्त

ईकेवाईसी के संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक संपन्न

मंदसौर 19 मार्च 23/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत ईकेवाईसी कार्य को पूर्ण करने के लिए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सुशासन भवन स्थित सभागृह में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने मंदसौर शहर में ईकेवाईसी कार्य पूर्ण करने के लिए 40 नोडल अधिकारी नियुक्त किए। यह सभी अधिकारी अपने अपने वार्ड में प्रभारी के रूप में रहेंगे तथा ई केवाईसी कार्य पूर्ण करवाएंगे। बैठक के दौरान सभी जिलाधिकारी, कर्मचारी, वार्ड प्रभारी मौजूद थे। 

कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आगामी 24 मार्च तक संपूर्ण जिले में ईकेवाईसी कार्य पूर्ण करेंगे। 25 मार्च से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत फार्म भरने का काम शुरू होगा। इसके लिए सभी पात्र हितग्राहियों का समग्र आईडी आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरूरी है। ईकेवाईसी कार्य के लिए सभी ग्रामों तथा सभी वार्डों में सतत कैंप चल रहे हैं। कैंप के पश्चात घर-घर जाकर ईकेवाईसी कार्य भी कर रहे हैं। 

==========================

समग्र आईडी की ईकेवासी नि:शुल्‍क करवाएं

मंदसौर 19 मार्च 23/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए समग्र ईकेवासी कराने के लिए राशन दुकान, एमपी ऑनलाईन, सीएससी कियोस्‍क एवं स्‍वयं के द्वारा समग्र पोर्टल samagra.gov.in पर ईकेवासी कर सकते है। ईकेवासी के लिए निम्‍म दस्‍तावेज समग्र नंबर, आधार कार्ड एवं समग्र से लिंक मोबाइल नंबर साथ ले जावे। किसी प्रकार की सहायता के लिए 0755-2700800 पर कॉल करें। समग्र ईकेवासी पूर्णत: नि:शुल्‍क है। 

==========================

उचित मूल्‍य दुकाने खोलने हेतु आनलाईन आवेदन 30 मार्च तक करें 

मंदसौर 19 मार्च 23/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्‍व) उपखंड गरोठ द्वारा बताया गया कि शासन के आदेशानुसार मंदसौर जिले में जनपद पंचायत गरोठ में कुल 2 ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकाने खोली जाना है। जिसके अंतर्गत ग्राम बरखेड़ीमिठ्ठु एवं सेमलीरूपा पंचायतो मे नवीन शासकीय उचित मूल्‍य की दुकान खोली जाना है। उचित मूल्‍य दुकानो के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 30 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्‍टर कार्यालय खाद्य शाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गरोठ से प्राप्‍त की जा सकती है। 

==========================

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अंतर्गत 24 मार्च तक करें आवेदन

मंदसौर 19 मार्च 23/ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया कि मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदाय केंद्रो से उचित मूल्‍य दुकान तक राशन सामग्री के परिवहन हेतु बेरोजगार युवकों को मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना के अंतर्गत पात्र युवाओं को वाहन के लिए ऋण उपलब्ध कराकर प्रदाय केंद्रों से उचित मूल्य दुकानों तक राशन सामग्री का परिवहन करने के लिये। योजना के संबंध में जानकारी विभाग के पोर्टल https://samast.mponline.gov.in पर देख सकते हैं। योजना के संबंध में जानकारी कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा पर प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अंतर्गत आवेदन 24 मार्च 2023 तो कर सकते हैं। 

आवेदन करते समय मूल दस्तावेज

आवेदक संबंधित सेक्टर की जनपद पंचायत का मूल निवासी, न्‍यूनतम आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता आठवीं कक्षा उत्तीर्ण, परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 12 लाख रूपये, हेवी मोटर व्हीकल संचालन हेतु स्थाई वैध लाइसेंस धारक, बैंक से ऋण प्राप्त करने की पात्रता ( डिफाल्टर न हो), शासकीय सेवक और पेंशनर न हो ( सेवानिवृत्त सैनिक को पात्रता), आवेदक अन्य स्वरोजगार योजना में लाभान्वित न हो एवं अपराधिक प्रवृत्ति एवं पृष्ठभूमि का न हो। 

==========================

विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 19 मार्च 23/ विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी कॉंटिया तहसील सुवासरा के अमरसिंह की फसल सिंचाई के दौरान विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है। 

==========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}