मंदसौरमध्यप्रदेश

जांगड़ा पोरवाल समाज के गौरव सेठ श्री रामलाल जी की जन्म जयंती मनाई जाएगी

******************************************

शामगढ़ -धलपट रामद्वारा के संस्थापक पोरवाल समाज के गौरव सेवाभावी राम कृष्ण भक्त सेठ श्री रामलाल जी की जन्म जयंती मनाने का निर्णय जांगड़ा पोरवाल महासभा शामगढ़ द्वारा लिया गया जिसमें सेठ श्री रामलाल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज एवं क्षेत्र की जनता के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया गया सेठ राम लाल जी द्वारा जनकल्याण के लिए अनेकों कार्य किए गए ऐसे महापुरुष जिनके जीवन से समाज को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है रामस्नेही सेठ रामलाल जी की जन्म जयंती धलपट राम द्वारा में धूमधाम से मनाने का निर्णय किया गया जहां पर शाहपुरा के श्रीनिवास धाम के भंडारी परम पूज्य श्री शंभू राम जी महाराज आशीर्वचन होंगे एवं दीप प्रज्वलित कर महा आरती पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन भी रखा गया है

बैठक में जांगड़ा पोरवाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश रत्नावत सचिव बलराम दानगढ़ कोषाध्यक्ष श्री राम निवासी रतनावत प्रवक्ता अरविंद पोरवाल उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम मंडवारिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूरा लाल सेठिया नागदा आयोजन समिति के प्रमुख गिरजा शंकर दानगढ़ एवं पोरवाल समाज सुवासरा के अध्यक्ष एवं जांगड़ा पोरवाल महासभा के प्रमुख सलाहकार पीरूलाल डपकरा एवं कार्यकारिणी के सदस्य ओमप्रकाश मुजाव दिया उपस्थित थे सभी ने अपने अपने विचार एवं सुझाव रखें उसके बाद निर्णय हुआ कि श्री रामलाल जी की जन्म जयंती धूमधाम से मनाई जाए बैठक के बाद जांगड़ा पोरवाल महासभा की पूरी टीम दलपतराम द्वारा पहुंचकर संत श्री शंभू राम जी महाराज को जन्म जयंती मनाने के निर्णय से अवगत कराते हुए कार्यक्रम आयोजन हेतु आशीर्वाद मांगा जिस पर महाराज श्री ने इसे एक अच्छे कार्य बताते हुए शुभाशीष प्रदान किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}