घाटे की शराब दुकानों पर ठेकेदार नही ले रहे रुचि,7 समूहों मे आया 1 टेंडर फार्म

**********************************
रीवा। वर्ष 2023 -24 के शराब दुकान निष्पादन का तीसरा चरण समाप्त हुआ रिन्युअल लॉटरी के बाद टेंडर प्रक्रिया का दौर शुरू हो गया। अबकारी अधिकारियों का दबाव माने या फिर मुनाफे का सौदा जिले की 27 शराब दुकान समूहों मे से 20 शराब दुकान समूह ठेकेदारों के पाले में चले गए। शेष 7 शराब दुकान समूहों पर टेंडर डालने की बात दूर ठेकेदार उन समूहों के नाम भी नही ले रहे है। शाशन द्वारा 14 मार्च से 18 मार्च तक शेष 7 शराब दुकान समूहों पर आनलाइन फर्म डाले जाने का समय निर्धारित किया गया था। 18 मार्च को जब पोर्टल खुला तो आबकारी अधिकारियों के चेहरे लटक गए। देखा तो 7 मे से केवल रायपुर कर्चुलियान समूह मे एक टेंडर फार्म डाला गया था। जो स्थानीय निवासी शराब कारोबारी सलीम खान ने अपने भाई अब्दुल सलीम के नाम पर डाला था। वह भी शाशन के निर्धारित राशि 89222224 के इतर लगभग दो करोड़ रुपये कम पर 65500001 रुपये रायपुर कर्चुलियान शराब दुकान की कीमत लगाई। जिससे यह तय होता है की अब्दुल सलीम को दुकान तो नही मिलेगी लेकिन अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर शराब दुकान की कीमत का आकलन