बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से अफीम फसल को भारी नुकसान

===================
नगरी।राजकुमार जैन
बे मौसम से बारिश और ओलावृष्टि से अफीम फसलों में भारी नुकसान हुआ है।
अतः नारकोटिक्स उपायुक्त नीमच से मांग करते हैं कि विगत 6 7 मार्च को और 17_18 मार्च बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से अफीम फसल धुल जाने व खेत में नमी होने से अफीम उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ने से औसत पूरी करने में किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
नगरी अफीम मुखिया राम गोपाल धाकड़ ने केंद्रीय नारकोटिक्स को अवगत कराकर वित्त मंत्री भारत सरकार से उसमें छूट प्रदान करने की मांग की है ।मुख्यमंत्री से मध्य प्रदेश के समस्त अफिम काश्तकारों ने मांग करते हुए कहा कि बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों का बीमा सर्वे तत्काल कर मुआवजा व बीमा राशि देने की कृपा करें।
किसानों ने मांग की है कि अफीम का मूल्य ₹20000 प्रति किलो के हिसाब से दिया जावे।