गैर तरीके से आयातित चायना लहसुन पर रोक लगाने जिपं अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार ने केंद्रीय मंत्री श्री चौहान को लिखा पत्र

गैर तरीके से आयातित चायना लहसुन पर रोक लगाने जिपं अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार ने केंद्रीय मंत्री श्री चौहान को लिखा पत्र
सुवासर।जिला पंचायत अध्यक्ष मंदसौर श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने गैर कानूनी तरीके से आयत की जा रही है चायना लहसुन पर रोक लगाने एवं भारतीय लहसुन किसानों के समर्थन में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा।
पत्र में कहा कि प्रतिबंध के बावजूद भी भारत में चाइना लहसुन का आयात किया जा रहा है, साथ ही विश्व के कई देशों एवं विशेषज्ञों ने चीन की लहसुन के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव के बारे में अपनी चिंता जाहिर की है। महोदय अवैधानिक तरीके से हो रही लहसुन आयात के कारण विगत कुछ ही दिनों में भारत में उत्पादित देसी लहसुन के भाव में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली है । इस वर्ष किसान भाइयों ने ऊटी लहसुन का महंगा बीज खरीद कर लगाया है, साथ ही मंदसौर जिले में लहसुन के रकबे में भी इस रबी की सीजन में तेजी से वृद्धि हुई है, अगर इसी प्रकार चाइना लहसुन का अवैधानिक आयात होता रहेगा, तो भविष्य में लहसुन के भाव में और अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है एवं किसान भाइयों को आर्थिक हानि पहुंचने की पूरी-पूरी संभावना है।
अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि किसान भाइयों के हित को देखते हुए तुरंत चाइना लहसुन के अवैधानिक आयात पर कड़ा प्रतिबंध लगाया जाए एवं जो भी व्यापारी इस प्रकार का कार्य कर रहे हैं उनके विरुद्ध ठोस कानूनी कार्रवाई की जाए, जिससे किसान भाइयों को न्याय मिल सके एवं देश की जनता को चाइना लहसुन के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव से भी बचाया जा सके ।