
****””””””””””””””******
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट खरतरगच्छ शताब्दी महोत्सव पूरे देश में आचार्य श्री जिन पियूष सागरसुरी जी की निश्रा में मनाया जा रहा है , 25 से 27 दिसंबर तक गुजरात स्थित पालीताना जैन तीर्थ में एक विशाल आयोजन होने जा रहा है , देश के कई नगरों में स्थानीय नगर इकाइयों द्वारा जिनेश्वर सुरी मार्ग घोषित किए हैं , इस संबंध में आलोट नगर के एक वार्ड में जिनेश्वरसूरी मार्ग घोषित करने के लिए मालवा श्री जैन श्वेतांबर संघ अध्यक्ष बसंत सिंह श्रीमाल , आलोट खरतर संघ अध्यक्ष सुरेश बाठिया सचिव डॉ सुनील चोपड़ा ने नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक जैन पत्र दिया है , आलोट खरतरगच्छ संघ ने तपागच्छ संघ अध्यक्ष शैलेश आंचलिया स्थानक अध्यक्ष राजेंद्र पामेचा के हस्ताक्षर युक्त पत्र दिया है इस दौरान पार्षद अशोक खींची पार्षद प्रतिनिधि फिरोज खान भी उपस्थित थे l