विद्युत वितरण कंपनी के बोलिया वितरण केंद्र के गांवों में वसुली अभियान चला

=================
बोलिया। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गरोठ संभाग के कार्यपालन यंत्री रविकांत रंजन के निर्देशानुसार विद्युत बिलों के बकायेदार उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली के लिए जब्ती कुर्की का अभियान चलाया गया. जिसमें कनिष्ठ यंत्री बोलिया रविंद्र डाहाटे, कनिष्ठ यंत्री संजीव चौरसिया, परीक्षण सहायक गौतम चौहान, ईश्वर सिंह चौहान, सहायक लाइनमेंन श्यामानुज वर्मा, निसार मोहम्मद, लाइन परिचारक कमलेश बैरागी, जितेंद्र रावत एवं अन्य विभागीय कर्मचारी एवं पुलिस की मौजूदगी में बोलिया वितरण केंद्र के विभिन्न ग्रामों में जब्ती कुर्की का अभियान चलाया गया. ग्राम फरनियाखेड़ी में भंवरीबाई सरदारसिंह की आटा चक्की जब्त की गई एवं जवानसिंह चंदरसिंह की मोटरसाइकिल जप्त की गई, ग्राम कोटड़ाखुर्द में श्यामसिंह पिता बालूसिंह की मोटरसाइकिल जब्त की गई. ग्राम कालाखेड़ा में रामगोपाल पिता नंदराम की मोटरसाइकिल जब्त की गई. मौके पर बकाया राशि जमा करने पर ग्राम कोटड़ाखुर्द के कालूसिंह पिता हरिसिंह, ग्राम पिपलिया घाटा के रामलाल कारुलाल एवं गोविंद अंदरसिंह , ग्राम चांदखेड़ीखुर्द के गौतम गंगाराम को जब्त की गई मोटरसाइकिल मौके पर ही वापस की गई. विद्युत के बकाया बिलों की वसूली के लिए अन्य ग्रामों में भी जब्ती कुर्की का अभियान चलाया जाएगा. विद्युत वितरण कंपनी ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओ से अपील की कि वे अपने बकाया विद्युत बिलो का शीघ्र भुगतान करें एवं जब्ती कुर्की की अप्रिय कार्यवाही से बचे।