मंदसौरमध्यप्रदेश
नकली गोल्ड फ्लेक सिगरेट बेचते दो होल सेल व्यापारी को पकड़ा

==================
मंदसौर शहर कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर नकली गोल्ड फ्लेक सिगरेट को असली बताकर बेचने वाले शहर के दो बड़े होलसेल व्यपारियो के यहा छापा मार कार्यवाही करते हुए लाखो का नकली माल जप्त किया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार न्यु रॉयल सुपारी स्टोर दयामंदिर रोड व भगवान सुपारी सेंटर कालिदास मार्ग पर छापामार कार्यवाही करते हुए नकली गोल्ड फ्लेक सिगरेट आई . टी . सी . कंपनी की कुल 2456 पैकेट जिसकी कीमत लगभग 2 लाख से भी अधिक की है माल जप्त कर दोनो व्यपारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।