राजनीतिक भागीदारी के लिए रौनियार वैश्य समाज ने कसी कमर, अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की उठी मांग ।
अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा कोचस का लगातार चौथी बार सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष बने सुनील साह
कोचस (रोहतास):– बिहार
बिहार से संवाददाता धर्मेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
शुक्रवार को संध्या 7 बजे से कोचस के वृंदावन वाटिका में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा कोचस प्रखंड कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह रोहतास जिला अध्यक्ष रामा शंकर गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मंच संचालन सच्चितागांधी ने किया। शपथ ग्रहण समारोह का उद्घाटन समाज के राष्ट्रीय संयोजक राजू गुप्ता , झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्रवण गुप्ता , हाजीपुर के कृष्ण कुमार आजाद , दिनारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रोफेसर सरोज गुप्ता , करगहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता , दिनारा के पूर्व प्रत्याशी प्रोफेसर अशोक कुमार गुप्ता , जिला पार्षद राजू प्रधान , अनंत गुप्ता , आरा के संतन गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के भभुआ सरकारी स्कूल के शिक्षक कवि राजेश कैमुरी के नाम से विख्यात राजेश गुप्ता के सुंदर गायन से हुआ।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने रौनियार समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करने का आह्वान किया। अपने समाज के साथ-साथ संयुक्त रूप से वैश्य समाज को भी मजबूत करने का आह्वान किया गया। समाज को जागरूक कर अपने आबादी के हिस्से के अनुसार सत्ता में भागीदारी की मांग की गई ।
और अन्य वक्ताओं ने कहा कि रौनियार समाज में आई जागरूकता उसके बेहतर भविष्य का संकेत है। संगठन का कारवां जितनी मजबूती से आगे बढ़ेगा, समाज के लिए उतना ही अच्छा होगा। शहर से गांवों तक रौनियार समाज को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी होगी। संगठन के जरिए ही रौनियार समाज अपने हक-अधिकार की लड़ाई लड़ सकता है। समाज को संगठित करने के लिए शहर से गांवों तक चलाए जा रहे अभियान को पूरी मजबूती से आगे बढ़ाया जाए।
आने वाले समय में रौनियार समाज अपनी एकजुटता की ताकत से अपना हक हासिल करेगा।
अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कमेटी के चुनाव 16 अप्रैल 2023 को जो पटना में आयोजित है उसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर एक अच्छे अनुभवी, समाजसेवी, सभी के सुख दुख में भाग लेने वाले, देश के कोने कोने में जाकर समाज के शोषित पीड़ित वंचित को न्याय दिलाने वाले, समाज का विकास कराने वाले, सत्ता में उचित भागीदारी दिलाने वाले को सोच समझकर चयन करने की अपील की गई ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पटना से राकेश कुमार, शशिकांत गुप्ता, दिनेश अकेला दिलदारनगर, रोहतास जिला के महासचिव संजय रौनियार, उपाध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता, कैमूर जिला अध्यक्ष राजदेव गुप्ता ,दिनेश गुप्ता भभुआ ,कपिल देव गुप्ता, मोहनिया प्रखंड अध्यक्ष रामाशंकर गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता साधु जी, कुदरा प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ,महासचिव उमाशंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता ,परसथुआ अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता बम, करगहर प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत गुप्ता ,जग नारायण गुप्ता ,मथुरा साह, सुनील गुप्ता ,पिंटू गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, सासाराम नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, रामनाथ गुप्ता, गुड्डू गुप्ता ,गणेश गुप्ता ,बिक्रमगंज प्रखंड अध्यक्ष अनिल गुप्ता, दिनारा प्रखंड अध्यक्ष उमा गुप्ता मुखिया जी, नासरीगंज प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, राजपुर प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, नोखा अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, बद्री गुप्ता, कोचस से चुनाव प्रभारी डॉ तपेश्वर गुप्ता, विद्या गांधी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार ,महामंत्री गुड्डू गुप्ता ,सचिव राकेश कुमार गुप्ता ,कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता ,व्यवस्थापक शिव शंकर गुप्ता सिपाही जी, चिरंजीवी साह, टुनटुन साह, चुनमुन साह, महेंद्र साह, तेजू साह, जितेंद्र गुप्ता, जोखन साह, सुदर्शन गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता ,पप्पू गुप्ता इत्यादि मुख्य रूप से भाग लिए।
सभी आगत अतिथियों को पुष्प हार एवं अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया गया। मधुर जलपान एवं स्वादिष्ट भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।