महिलाओं ने परंपरा अनुसार सुख समृद्धि के लिए व्रत रखकर दशा माता का पूजा पाठ किया

***********************
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महिलाओं ने होली के 10 दिन के बाद आने वाली दशमी को यहां परंपरा अनुसार परिवार की सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखा दशा माता की पूजा पीपल के वृक्ष की परिक्रमा लगाकर की मान्यता अनुसार ग्रह दशा सुधारने और सुख समृद्धि की कामना के लिए महिलाएं दशा माता का पूजन करती हैं इस दिन महिलाओं ने कच्चा सूत पेड़ पर लपेटकर सुख सौभाग्य की कामना की गई अपने जीवन की दशा और दिशा को सुधारने के लिए जीवन में धन-धान्य और सुख समृद्धि प्राप्ति के लिए महिलाएं दशा माता पूजन करते हैं कुकड़ेश्वर नगर में नगर की महिलाओं द्वारा विधि विधान से पीपल की पूजा अर्चना की एवं आशीर्वाद लिया।