मंदसौरमध्यप्रदेश
जनसुनवाई : बसंतीलाल कुमावत खजूरी चन्द्रावत को जिला कलेक्टर गर्ग ने दवाई उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

जनसुनवाई : बसंतीलाल कुमावत खजूरी चन्द्रावत को जिला कलेक्टर गर्ग ने दवाई उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
मंदसौर- जनसुनवाई के दौरान बसंतीलाल पिता वरदा कुमावत निवासी खजूरी चन्द्रावत तहसील सीतामऊ द्वारा आवेदन दिया कि, मेरा लगभग डेढ वर्ष पूर्व हृदय का ऑपरेशन हुआ है ।
ऑपरेशन उपरान्त 1600 रूपये मासिक की दवाई नियमित लेना आवश्यक है ऑपरेशन तो शासकीय खर्च से इन्दौर स्थित विजय नगर के भण्डारी हॉस्पीटल में हो गया।
किन्तु अब दवाई खर्च की व्यवस्था न होने के कारण मुझे नियमित दवाई नहीं मिल पा रही है
जिस पर जिला कलेक्टर अदिति गर्ग ने संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा जनसुनवाई के दौरान ही आवेदक को दवाई उपलब्ध करवाई गई।